GBSHSE Goa Board HSSC Result 2025 : गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज gbshse.in पर होगा जारी
- Goa Board 12th Result 2025 : गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) आज शाम 5 बजे gbshse.in व results.gbshsegoa.net पर कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा।

Goa Board 12th Result 2025 : गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) आज शाम 5 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in व results.gbshsegoa.net पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 10 फरवरी से 1 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थीं। गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 की जांच के लिए स्टूडेंट को सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स और रजिस्टर्ड आईडी का इस्तेमाल करना होगा। इस साल 12वीं की परीक्षा में 17686 रेगुलर स्टूडेंट उपस्थित हुए थे। इसमें आर्ट्स के 4068, कॉमर्स के 5085, साइंस के 6086 और वोकेशन कोर्स के 2447 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
बोर्ड रिजल्ट की प्रेस विज्ञप्ति में जीबीएसएचएसई ने कहा, 'एचएसएससी पब्लिक परीक्षा मार्च 2025 का परिणाम 27 मार्च 2025 को शाम 5.00 बजे गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, पोरवोरिम, गोवा के कॉन्फ्रेंस हॉल, सेकेंड फ्लोर में घोषित किया जाएगा।' बोर्ड ने कहा कि गोवा एचएसएससी 2025 मार्कशीट 29 मार्च, 2025 से आधिकारिक वेबसाइट service1.gbshse.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी।
Goa HSSC Result 2025 : इन वेबसाइटों से चेक करें
gbshse.in
results.gbshsegoa.net
service1.gbshse.in
गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट को प्रत्येक विषय और ओवरऑल 33 प्रतिशत अंक की जरूरत होती है।
गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे करें चेक
- गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं।
- HSSC Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई विंडो खुलेगी। आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
- गोवा बोर्ड एचएसएससी रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा। परिणाम देखें और डाउनलोड करें। प्रिंट भी निकाल लें।