GBSHSE Goa board 12th result 2025 OUT at gbshse.in here direct download link GBSHSE Goa board 12th result 2025: गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 gbshse.in पर जारी, Direct Link, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़GBSHSE Goa board 12th result 2025 OUT at gbshse.in here direct download link

GBSHSE Goa board 12th result 2025: गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 gbshse.in पर जारी, Direct Link

  • Goa board 12th result 2025: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in व results.gbshsegoa.net पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
GBSHSE Goa board 12th result 2025: गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 gbshse.in पर जारी, Direct Link

Goa Board 12th Result 2025 : गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने आज 27 मार्च 2025 को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in व results.gbshsegoa.net पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 की जांच के लिए स्टूडेंट को सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स और रजिस्टर्ड आईडी डालकर लॉग इन करना होगा।

इस वर्ष स्टूडेंट्स का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 90.64 प्रतिशत रहा है। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 में प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 94.42 प्रतिशत रहा है, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 88.69 प्रतिशत रहा है।

GBSHSE Goa board 12th result 2025 Direct Link

Goa HSSC 12th Result 2025 : गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें-

1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in व results.gbshsegoa.net पर जाएं।

2. इसके होम पेज पर आपको 12वीं/HSSC एग्जाम रिजल्ट 2025 का लिंक दिखेगा।

3. इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।

4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

5. रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 में निम्नलिखित जानकारियों को जरूर चेक करें-

1. छात्र का नाम

2. छात्र की जन्मतिथि

3. माता-पिता का नाम

4. परीक्षा का नाम एवं बोर्ड

5. प्राप्त अंक

6. कुल अंक

7. पासिंग स्टेटस

8. स्कूल का नाम

9. छात्र का रोल नंबर

10. पासिंग डिविजन

गोवा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 10 फरवरी से 1 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थीं। इस साल 12वीं की परीक्षा में 17686 रेगुलर स्टूडेंट उपस्थित हुए थे। इसमें आर्ट्स के 4068, कॉमर्स के 5085, साइंस के 6086 और वोकेशन कोर्स के 2447 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।