Gaokao Exam: चीन कराता है दुनिया का सबसे कठिन एग्जाम, यूपीएससी से भी ज्यादा है मुश्किल
- Toughest Exams in the World: क्या आप दुनिया की सबसे कठिन और मुश्किल परीक्षा के बारे में जानते हैं, जिसका आयोजन हमारा ही पड़ोसी देश चीन कराता है। इस परीक्षा की निगरानी ड्रोन से होती है। हम बात कर रहे हैं गाओकाओ (Gaokao Exam) एग्जाम के बारे में।
World Toughest Exam: अगर कोई आप से पूछे की हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा कौन-सी है? तो ज्यादातर लोगों का जवाब यूपीएससी होगा। यूपीएससी परीक्षा को भारत की और दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे कठिन और मुश्किल परीक्षा के बारे में जानते हैं, जिसका आयोजन हमारा ही पड़ोसी देश चीन कराता है। इस परीक्षा की निगरानी ड्रोन से होती है। यह परीक्षा तीन दिनों तक चलती है। हम बात कर रहे हैं गाओकाओ (Gaokao Exam) एग्जाम के बारे में, जिसे चाइनीज यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के नाम से भी जाना जाता है।
द वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन-
इस परीक्षा को द वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर एक स्थान प्राप्त है। गाओकाओ का अर्थ होता है सबसे हाई एग्जाम। गाओकाओ एग्जाम चीन में यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन देने के लिए आयोजित किया जाता है। चीन में कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए, यह एकमात्र एग्जाम है। गाओकाओ एग्जाम का आयोजन चीन में प्रत्येक वर्ष जून महीने में किया जाता है।
गाओकाओ एग्जाम में रोज 10 घंटे का पेपर-
गाओकाओ एग्जाम का कुल अंक 750 होता है। इस एग्जाम की कटऑफ 600 तक चली जाती है। यह परीक्षा 2 से 3 दिनों तक चलती है, जिसमें छात्रों को रोज 10 घंटे का पेपर देना होता है। गाओकाओ एग्जाम में छात्रों से चाइनीज भाषा, मैथ्स, फॉरेन भाषा और एक ऑप्शनल सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं।
ड्रोन से परीक्षा सेंटर्स की निगरानी-
गाओकाओ एग्जाम की प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी की जाती है। परीक्षा सेंटर्स की निगरानी ड्रोन से की जाती है। प्रश्नपत्रों को परीक्षा सेंटर्स पर पहुंचाने के लिए जीपीएस ट्रेकिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है।
पासिंग पर्सेंटेज है बहुत कम-
गाओकाओ एग्जाम में टॉप स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों को ही यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है। इसलिए छात्र इस एग्जाम की तैयारी महीनों नहीं ब्लकि सालों लगकर कड़ी मेहनत करते हैं। इस परीक्षा का पासिंग पर्सेंटेज बहुत कम है। जिससे गाओकाओ एग्जाम सबसे टफ एग्जाम बन जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।