Hindi Newsकरियर न्यूज़Gandhi Jayanti Quotes 2025 : gandhi jayanti 2025 mahatma gandhi top 10 anmol vachan for essay speech debate slogan
Gandhi Jayanti Quotes 2025 : निबंध से लेकर डिबेट तक, गांधी के विचार देंगे जीत का मंत्र
संक्षेप: Gandhi Jayanti Quotes 2025 : गांधी जी का जीवन और उनके विचार सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि एक ऐसी मशाल हैं जो आज भी हर पीढ़ी को सच्चाई, साहस और इंसानियत के रास्ते पर चलना सिखाते हैं।
Thu, 2 Oct 2025 10:22 AMHimanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान

Gandhi Jayanti Quotes 2025 , gandhi ji ke anmol vachan : हर साल 2 अक्टूबर को देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बड़े ही सम्मान और आदर के साथ मनाता है। इस दिन को न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में भी याद किया जाता है। गांधी जी की शिक्षा, विचार और सिद्धांत आज भी लोगों को सही दिशा दिखाते हैं। यही वजह है कि गांधी जयंती के दिन स्कूलों और कॉलेजों में निबंध, वाद विवाद और स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है, जहां छात्र बापू के विचारों से प्रेरणा लेते हैं।
अगर आप भी ऐसे किसी कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले हैं, तो आपके लिए लेकर आए हैं गांधी जी के 10 अनमोल वचन, जिन्हें पढ़कर आप न सिर्फ प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे बल्कि जिंदगी में भी नया नजरिया पा सकते हैं।
Gandhi Jayanti 2025 : गांधी जी के 10 अनमोल विचार
- गौरव लक्ष्य पाने के लिए प्रयास करने में है, न कि सिर्फ लक्ष्य तक पहुंचने में।
- मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है और अहिंसा उसे पाने का साधन।
- प्रसन्नता ही वह इत्र है जिसे आप दूसरों पर छिड़कते हैं तो उसकी खुशबू की बूंदें आप पर भी पड़ती हैं।
- आजादी का कोई मतलब नहीं अगर उसमें गलतियां करने की आज़ादी शामिल न हो।
- उफनते तूफान को मात देनी है तो पूरे साहस और जोखिम के साथ आगे बढ़ना होगा।
- स्वतंत्रता एक जन्म की तरह है। जब तक हम पूरी तरह स्वतंत्र नहीं होते, तब तक परतंत्र ही रहते हैं।
- आंख के बदले आंख का जवाब पूरी दुनिया को अंधा बना देगा।
- अहिंसा ही सच्चा धर्म है और यही जीवन जीने का असली रास्ता है।
- किसी देश की महानता का अंदाजा वहां जानवरों के साथ किए गए व्यवहार से लगाया जा सकता है।
- सही मायनों में आजादी वही है जो इंसान को सोचने, गलती करने और सीखने का हक दे।

लेखक के बारे में
Himanshu Tiwari हिमांशु तिवारी लाइव हिन्दुस्तान में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत हैं। वे करियर, एजुकेशन और जॉब्स से जुड़ी खबरें बनाते हैं। यूपीएससी, यूपीपीएससी, बीपीएससी, आरपीएससी जैसी सिविल सेवा परीक्षाओं पर इनकी पैनी नजर रहती है। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक, जामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2016 में इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की और लाइव हिन्दुस्तान से पहले न्यूज, इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज जैसे बड़े मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं हैं। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा हिमांशु को राजनीति, देश-विदेश, रिसर्च और मनोरंजन बीट का भी अनुभव है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




