FT MiM Rankings 2024: ये हैं दुनिया के टॉप 10 बिजनेस स्कूल, जानें लिस्ट
- World Top 10 B-School 2024: फाइनेंसियल टाइम्स के अनुसार विश्व के टॉप 10 बिजनेस स्कूल की लिस्ट यह है। भारत के 14 इंस्टीट्यूट इस बार रैंकिंग 2024 में टॉप 100 लिस्ट में शामिल हैं।
FT Masters in Management Rankings 2024: फाइनेंसियल टाइम्स ने बिजनेस स्कूल रैंकिंग 2024 को जारी कर दिया है। इस रैंकिंग के अनुसार बहुत सारे स्टूडेंट्स जो बिजनेस की पढ़ाई करना चाहते हैं वे अपने लिए बेस्ट बिजनेस और मैनेजमेंट कॉलेज या इंस्टीट्यूट को चुनते हैं। 2024 रैंकिंग के लिए फाइनेंसियल टाइम्स ने पूरे विश्व से 141 मास्टर्स इन मैनेजमेंट प्रोग्रामों को ईवैल्यूएट किया है और एक लिस्ट को जारी किया है
फाइनेंशियल टाइम्स ने लिस्ट बनाने के लिए इन पैरामीटर को शामिल किया गया है- वेतनमान अमेरिकी डॉलर (16%), वेतन वृद्धि (10%), मनी रैंक के लिए मूल्य (6%), कैरियर प्रगति रैंक (6%), प्राप्त लक्ष्य (5%), करियर सर्विस रैंक (5%), पूर्व छात्र नेटवर्क रैंक (4%), तीन महीने में रोजगार (3%), महिला फैकल्टी (5%), महिला छात्र (5%), सलाहकार समिति में महिलाएं (1%), अंतर्राष्ट्रीय संकाय (5%), विदेशी छात्र (5%), अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड (1%), अंतर्राष्ट्रीय कार्य गतिशीलता (6%), अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम अनुभव (6%), डॉक्टरेट के साथ संकाय (4%), ईएसजी और शुद्ध शून्य शिक्षण रैंक (3%), कार्बन फुटप्रिंट (4%)।
FT 2024 रैंकिंग के अनुसार विश्व के टॉप 10 बिजनेस स्कूल और उनकी रैंकिंग लिस्ट यह है-
1. सेंट गैलेन विश्वविद्यालय, स्विट्जरलैंड – 1 रैंक
2. एचईसी पेरिस, फ्रांस- 2 रैंक
3. इंसीड, फ्रांस- 3 रैंक
4. एडेक बिजनेस स्कूल, फ्रांस- 4 रैंक
5. शंघाई जियाओ टोंग विश्वविद्यालयः एंटाई, चीन- 5 रैंक
6. ई. एस. सी. पी. बिजनेस स्कूल, फ्रांस- 6 रैंक
7. लंदन बिजनेस स्कूल, ब्रिटेन- 6 रैंक
8. EMLyon बिजनेस स्कूल, फ्रांस- 8 रैंक
9. नोवा स्कूल ऑफ बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स, पुर्तगाल- 8 रैंक
10. एस्सेक बिजनेस स्कूल, फ्रांस – 10 रैंक
आपको बता दें कि फाइनेंसियल टाइम् मास्टर्स इन मैनेजमेंट (FT MiM) ग्लोबल रैंकिंग 2024 में टॉप 100 इंस्टीट्यूट में भारत के 14 इंस्टीट्यूट को जगह मिली है।
भारत के 14 इंस्टीट्यूट के नाम और उनकी FT MIM रैंक लिस्ट है-
1. एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SPJIMR)- 35
2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद- 39
3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलुरू- 41
4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ- 55
5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता- 56
6. जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट- 65
7. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोझिकोड- 68
8. सिमबोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसोर्स डेवेलपमेंट (SCMHRD) – 76
9. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर- 81
10. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर- 83
11. मैनेजमेंट डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम – 85
12. इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली- 86
13. NMIMS मुंबई, स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट- 94
14. इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद- 97
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।