ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर रिजल्ट्सCBSE 12th Result 2017 : मॉडरेशन नीति के साथ कल आएगा रिजल्ट

CBSE 12th Result 2017 : मॉडरेशन नीति के साथ कल आएगा रिजल्ट

केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं एवं 12वीं के नतीजे समय पर घोषित होंगे। हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार,...

CBSE 12th Result 2017 : मॉडरेशन नीति के साथ कल आएगा रिजल्ट
Alakha.singhएजेंसी,नई दिल्लीFri, 26 May 2017 09:29 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं एवं 12वीं के नतीजे समय पर घोषित होंगे।

हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार, सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट कल यानी 27 मई को आ कसते हैं। शनिवार को देर शाम तक बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है।

जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, 'सीबीएसई के नतीजे समय पर घोषित होंगे। सीबीएसई जल्द ही तारीखों का ऐलान कर देगी। अदालत के आदेश को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है, सभी के साथ न्याय होगा।'

जावड़ेकर का बयान दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा सीबीएसई को यह निदेर्श दिए जाने के बाद आया है कि वह इस साल अपनी मॉडरेशन पॉलिसी (कठिन प्रश्नों के बदले 15 फीसदी अतिरिक्त अंक देने की नीति) को खत्म न करे।

न्यायालय के अनुसार, सीबीएसई ने इस नीति को खत्म करने का फैसला परीक्षाएं हो जाने के बाद लिया। इसी आधार पर न्यायालय ने बोर्ड को यह निदेर्श दिया है।

न्यायालय का यह निदेर्श एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई के बाद आया, जिसमें कहा गया है कि इस नीति को इस साल खत्म नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे 12वीं के छात्रों के परीक्षा परिणाम प्रभावित होंगे, जिन्होंने विदेशों में दाखिले के लिए आवेदन दिया है।

यह याचिका एक अभिभावक और एक वकील की ओर से दायर की गई, जिसमें कहा गया है कि नीति को बदलने का निर्णय एक अधिसूचना जारी कर किया गया। अधिसूचना परीक्षा समाप्त होने के बाद जारी की गई और इसलिए इससे छात्रों पर गहरा असर पड़ेगा।

किसी भी बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े