इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंकपत्र पर दर्ज होगी छात्र की हर उपलब्धि
- इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के स्नातक (यूजी) का अंकपत्र अब बदले प्रारूप में मिलेगा। इसमें छात्र-छात्राओं की हर एक उपलब्धि दर्ज रहेगी। मार्कशीट में अब पेपर नंबर की जगह प्रश्नपत्र का विवरण रहेगा।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के स्नातक (यूजी) का अंकपत्र अब बदले प्रारूप में मिलेगा। इसमें छात्र-छात्राओं की हर एक उपलब्धि दर्ज रहेगी। यह बदलाव विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभदायक होगा, क्योंकि इससे उन्हें अपनी उपलब्धियों को आसानी से ट्रैक करने और अपने कॅरियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। अंकपत्र में क्यूआर कोड होगा। जिससे छात्र की प्रामाणिकता को आसानी से सत्यापित किया जा सकेगा। इसके अलावा मार्कशीट में अब पेपर नंबर की जगह प्रश्नपत्र का विवरण रहेगा।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंकपत्र के प्रारूप में बदलाव के चलते अभी तक शैक्षिक सत्र 2024-25 के स्नातक के कई पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को मार्कशीट नहीं मिली है।
नए प्रारूप में मार्कशीट में सात प्रकार की विशेषताएं होंगी, जो विद्यार्थी की जानकारी को विस्तार से प्रस्तुत करेंगी। इस बदलाव से इविवि कैंपस समेत कॉलेजों के स्नातक (तीनों साल) के तकरीबन 40 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
संख्या की जगह पेपर का होगा विवरण
पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि मार्कशीट में क्यूआर कोड होगा, जिससे छात्र की जानकारी को आसानी से सत्यापित किया जा सकेगा। मार्कशीट में पेपर संख्या की जगह पेपर विवरण, जिससे छात्र को अपने पेपर की जानकारी मिल सकेगी। मार्कशीट में भारत सरकार की ओर से जारी किए गए एबीसी और अपार विशिष्ट आईडी का विवरण भी रहेगा।
वर्टिकल डिजाइन होगी
प्रो. कपूर ने बताया कि सभी मार्कशीट समर्थ पोर्टल पर भी उपलब्ध रहेगी। स्कैमर्स को नियंत्रित करने में मदद करेंगी। वर्टिकल डिजाइन में अंकपत्र रहेगा।
स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं दो पालियों में 18 मार्च से होंगी
इविवि में वार्षिक परीक्षा का आगाज 18 मार्च से होगा। परीक्षा 21 मई तक चलेगी। इस बार दो माह वार्षिक परीक्षा चलेगी। 40 हजार से अधिक विद्यार्थी दो पालियों में सुबह सात से 10 और दोपहर 230 से 530 की पाली में परीक्षा देंगे।
परीक्षाओं का प्रारंभ बीकॉम अंतिम वर्ष और बीएससी फैमिली एंड कम्युनिटी साइंस (पूर्व में होम साइंस) द्वितीय वर्ष की परीक्षा के साथ होगा। यह दोनों परीक्षा 29 मार्च तक दोपहर ढाई से साढ़े पांच बजे की पाली में होगी। बीए द्वितीय वर्ष और बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो अप्रैल से शुरू होकर 17 मई तक चलेगी। बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा तीन अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 अप्रैल तक होगी। बीकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगी। वहीं बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा दो अप्रैल से प्रारंभ होकर 20 मई तक तथा बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा चार अप्रैल से प्रारंभ होकर 20 मई तक होगी। वहीं, बीएससी फैमिली एंड कम्युनिटी साइंस तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 19 से 20 मार्च तक होंगी।