Hindi Newsकरियर न्यूज़EIL Associate Engineer Recruitment 2025: Apply Online for 48 Posts Salary up to 96000
EIL Recruitment 2025: इंजीनियरों के लिए मौका, बिना लिखित परीक्षा हो रही है भर्ती; आवेदन की आखिरी तारीख करीब

EIL Recruitment 2025: इंजीनियरों के लिए मौका, बिना लिखित परीक्षा हो रही है भर्ती; आवेदन की आखिरी तारीख करीब

संक्षेप: EIL Associate Engineer भर्ती 2025 में बिना लिखित परीक्षा 48 पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती में सैलरी 72,000 से 96,000 रुपये तक है। आवेदन की आखिरी तारीख 24 सितंबर तय की गई है।

Fri, 19 Sep 2025 08:59 AMHimanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

EIL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए शानदार मौका है। इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) ने एसोसिएट इंजीनियर भर्ती 2025 निकाली है। खास बात यह है कि इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। कुल 48 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है और 24 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। यदि आप भी इंजीनियर हैं और इस भर्ती में शामिल होना चाह रहे हैं तो आवेदन की आखिरी तारीख का ध्यान रखें।

EIL Recruitment 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

  • नोटिफिकेशन जारी: 9 सितंबर 2025
  • आवेदन शुरू: 10 सितंबर 2025
  • आवेदन की आखिरी तारीख: 24 सितंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
  • इंटरव्यू डेट: 8, 9, 29 और 30 अक्टूबर 2025

EIL Recruitment 2025 के लिए कितनी हो सकती है सैलरी

इस भर्ती में सैलरी पैकेज भी आकर्षक है। ग्रेड-II पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 72,000 रुपये से 80,000 रुपये तक वेतन मिलेगा, वहीं ग्रेड-III पदों पर यह वेतन 86,400 रुपये से 96,000 रुपये तक होगा। शहर की श्रेणी (X, Y, Z कैटेगरी) के हिसाब से वेतनमान तय किया जाएगा।

EIL Recruitment 2025 के लिए क्या है पात्रता

पात्रता की बात करें तो इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास बीएससी या बीटेक/बीई डिग्री होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 37 से 41 वर्ष तक रखी गई है, और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। कुल 48 पदों में प्रोसेस, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, पाइपिंग, सिविल, एनवायरनमेंट समेत कई विभागों में भर्तियां की जाएंगी।

EIL Recruitment 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.eil.co.in पर जाना होगा। वहां “Associate Engineer Recruitment 2025” सेक्शन खोलकर आवेदन फॉर्म भरना होगा और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सबमिट करना होगा। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखना जरूरी है।

Himanshu Tiwari

लेखक के बारे में

Himanshu Tiwari
हिमांशु तिवारी लाइव हिन्दुस्तान में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत हैं। वे करियर, एजुकेशन और जॉब्स से जुड़ी खबरें बनाते हैं। यूपीएससी, यूपीपीएससी, बीपीएससी, आरपीएससी जैसी सिविल सेवा परीक्षाओं पर इनकी पैनी नजर रहती है। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक, जामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2016 में इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की और लाइव हिन्दुस्तान से पहले न्यूज, इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज जैसे बड़े मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं हैं। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा हिमांशु को राजनीति, देश-विदेश, रिसर्च और मनोरंजन बीट का भी अनुभव है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।