Nearly three thousand tribals passed literacy test in Wayanad वायनाड में लगभग तीन हजार आदिवासियों ने साक्षरता परीक्षा पास की, Education Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़एजुकेशनNearly three thousand tribals passed literacy test in Wayanad

वायनाड में लगभग तीन हजार आदिवासियों ने साक्षरता परीक्षा पास की

केरल के वायनाड जिले में आदिवासी बस्तियों में 2,993 लोगों ने राज्य संचालित एक एजेंसी द्वारा आयोजित साक्षरता परीक्षा पास की।  अधिकारियों ने यहां बताया कि केरल राज्य साक्षरता मिशन (केएसएलएम) द्वारा...

Anuradha Pandey एजेंसी, तिरुवनंतपुरमWed, 25 Sep 2019 03:53 PM
share Share
Follow Us on
वायनाड में लगभग तीन हजार आदिवासियों ने साक्षरता परीक्षा पास की

केरल के वायनाड जिले में आदिवासी बस्तियों में 2,993 लोगों ने राज्य संचालित एक एजेंसी द्वारा आयोजित साक्षरता परीक्षा पास की।  अधिकारियों ने यहां बताया कि केरल राज्य साक्षरता मिशन (केएसएलएम) द्वारा जिले में आदिवासी साक्षरता परियोजना के तहत आयोजित दूसरे चरण की परीक्षा पास करने वालों में मनंतावैदी क्षेत्र की पडचिकुन्नू कॉलोनी निवासी 85 वर्षीय केम्बी सर्वाधिक बुजुर्ग हैं।

वहीं, मुप्पायनाडू ग्राम पंचायत की वेल्लारी कॉलोनी के 18 वर्षीय संता परीक्षा पास करने वाले सबसे युवा व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही केएसएलएम द्वारा पहले और दूसरे चरण में चलाई गईं कक्षाओं में शामिल होकर साक्षरता परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों की संख्या 7,302 हो गई है।

दूसरे चरण की परीक्षा में 3,090 लोग शामिल हुए और उत्तीर्ण प्रतिशत 98.9 रहा। परीक्षा पास करने वालों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या अधिक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।