राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने कहा है कि उच्च शिक्षा को ऑनलाइन करने की रणनीति बनाई जाए। मिश्र ने वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के 34वें स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से ग्रस्त है।
कोरोना संक्रमण के चलते मानव जीवन में एक ठहराव सा आ गया है। देश और समाज का हर कोना इससे प्रभावित हुआ है। ऐसी स्थिति में वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप उच्च शिक्षा को ऑनलाइन करने की रणनीति बनाई जाए।
उन्होंने कहा कि कौशल विकास मानव जीवन की जननी है। विश्वविद्यालय में बने कौशल विकास केन्द्र से युवा जुड़ेंगे तो उनमें आत्म विश्वास पैदा होगा। अनिश्चतता का भाव भी युवा मन से समाप्त होगा। युवा स्वावलम्बी बन सकेगें। कौशल विकास से राष्ट्र आत्मनिर्भर बनेगा। मिश्र ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था वर्तमान परिदृश्य में बदलाव के दौर से गुजर रही है। एक शिक्षक की भूमिका में आमूलचूल परिवर्तन करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।