BBA Entrance exams After 12th in India (2023) - 12 वीं के बाद बीबीए प्रवेश परीक्षा

बीबीए प्रवेश परीक्षा

12वीं पास करने के बाद मैनेजमेंट एवं बिजनेस के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए तीन वर्षीय बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) कोर्स अच्छा विकल्प है। देश में ऐसे सैंकड़ों संस्थान हैं जहां बीबीए कोर्स कराया जाता है। एंट्रेंस एग्जाम के जरिए इन कोर्स में दाखिला मिलता है। बीबीए के लिए आईपीएमएटी यानी इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट अच्छा विकल्प है। इसके अलावा एसईटी-सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट, एआईएमए-यूजीएटी-अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट, एनपीएटी-नेशनल टेस्ट ऑफ प्रोग्राम ऑफ्टर 12th, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, सीयूईटी- कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट और बीयूएमएटी यानी भारती विद्यापीठ अंडरग्रेजुएट मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट भी दे सकते हैं।और पढ़ें
  • आईपीएमएटी

    इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट
    परीक्षा की तारीखजून
    रिजल्ट की तारीखजुलाई
    कॉलेज1
    आवेदन की तारीखें: फरवरी
  • एसईटी

    सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट
    परीक्षा की तारीखमई
    रिजल्ट की तारीखजून
    कॉलेज1
    आवेदन की तारीखें: अप्रैल
  • एआईएमए यूजीएटी

    अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट
    परीक्षा की तारीखमई
    रिजल्ट की तारीखमई
    कॉलेज70+
    आवेदन की तारीखें: अप्रैल
  • एनपीएटी

    नेशनल टेस्ट ऑफ प्रोग्राम ऑफ्टर 12th
    परीक्षा की तारीखजून
    रिजल्ट की तारीखजुलाई
    कॉलेज12
    आवेदन की तारीखें: जनवरी
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट

    क्राइस्ट यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
    परीक्षा की तारीखअप्रैल
    रिजल्ट की तारीखमई
    कॉलेज1
    आवेदन की तारीखें: दिसंबर
  • सीयूईटी

    कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
    परीक्षा की तारीखजून
    रिजल्ट की तारीखजून
    कॉलेज215
    आवेदन की तारीखें: अप्रैल
  • बीयूएमएटी

    भारती विद्यापीठ अंडरग्रेजुएट मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट
    परीक्षा की तारीखजून
    रिजल्ट की तारीखजुलाई
    आवेदन की तारीखें: Jan