Hindi Newsकरियर न्यूज़ECL Apprentice Recruitment 2025 for 1123 posts ends today apply now at easterncoal.nic.in Naukri

ECL Apprentice Recruitment 2025: ईसीएल में अप्रेंटिस के 1123 पदों पर आवेदन का आखिरी मौका आज, तुरंत करें अप्लाई

ECL Apprentice Vacancy 2025: ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ECL) की ओर से आज 11 सितंबर 2025 को 1123 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए easterncoal.nic.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 Sep 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on
ECL Apprentice Recruitment 2025: ईसीएल में अप्रेंटिस के 1123 पदों पर आवेदन का आखिरी मौका आज, तुरंत करें अप्लाई

ECL Apprentice Recruitment 2025 Apply Online: ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ECL) की ओर से आज 11 सितंबर 2025 को पीजीपीटी/पीडीजीटी अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया बंद कर दी जाएगी। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो नौकरी पाने का आप के पास गोल्डन चांस है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1123 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें पीजीपीटी के लिए कुल 280 पद और पीडीजीटी के लिए कुल 843 पद शामिल हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए www.easterncoal.nic.in पर जाना होगा।

वैकेंसी डिटेल्स-

पीजीपीटी

माइनिंग इंजीनियरिंग-180 पद

सिविल इंजीनियरिंग- 25 पद

मैकेनिकल इंजीनियर- 25 पद

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग- 25 पद

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 25 पद

पीडीपीटी

माइनिंग इंजीनियरिंग- 643 पद

सिविल इंजीनियरिंग- 50 पद

मैकेनिकल इंजीनियर- 50 पद

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग- 50 पद

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 50 पद

योग्यता-

आवेदक के पास पीजीपीटी या पीडीपीटी के लिए आवेदन के विषय में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। उसने क्वालिफाइंग परीक्षा यानी डिग्री या डिप्लोमा, जैसा भी हो, में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों। आवेदक ने आवेदन के विषय में पीजीपीटी या पीडीपीटी के लिए एनएटीएस पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत किया हो।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

ये भी पढ़ें:प्राइमरी टीचर के 1180 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 17 सितंबर से भरें आवेदन फॉर्म
ये भी पढ़ें:2418 अप्रेंटिस पदों पर 10वीं पास फौरन कर लें अप्लाई, लास्ट डेट आज

स्टाईपेंड-

पीजीपीटी के लिए - ईसीएल द्वारा 4500 रुपये प्रति माह तथा भारत सरकार द्वारा बीओपीटी के माध्यम से डीबीटी के रूप में 4,500 रुपये प्रति माह।

पीडीपीटी के लिए - ईसीएल द्वारा 4000 रुपये प्रति माह तथा भारत सरकार द्वारा बीओपीटी के माध्यम से डीबीटी के रूप में 4,000 रुपये प्रति माह।

भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट easterncoal.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए।

6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।