Hindi Newsकरियर न्यूज़divya tanwar upsc success story from village to ias officer journey inspiration

गांव की बेटी ने मां की मेहनत से सीखा जज्बा, UPSC में दो बार गाड़े झंडे; अब हैं IAS

संक्षेप: हरियाणा के महेन्द्रगढ़ की दिव्या तंवर ने कठिन परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारी। पहली कोशिश में IPS बनीं और दूसरी बार में IAS बनकर संघर्ष और अनुशासन की मिसाल पेश की।

Mon, 6 Oct 2025 07:17 PMHimanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
गांव की बेटी ने मां की मेहनत से सीखा जज्बा, UPSC में दो बार गाड़े झंडे; अब हैं IAS

Divya Tanwar UPSC Success Story: UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है। लाखों उम्मीदवार हर साल इस चुनौतीपूर्ण सफर में उतरते हैं, लेकिन केवल कुछ ही अपने पहले प्रयास में सफल हो पाते हैं। इन्हीं चुनिंदा नामों में शामिल हैं दिव्या तंवर, जिनकी कहानी आज लाखों युवाओं को प्रेरित कर रही है।

Divya Tanwar UPSC Success Story: मां की मेहनत से सीखा जज्बा

हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के छोटे से गांव निंबी की रहने वाली दिव्या का बचपन आसान नहीं रहा। साल 2011 में पिता के निधन के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी उनकी मां बबीता तंवर पर आ गई। मां ने खेतों में मजदूरी की और कपड़े सिलकर चार बच्चों की परवरिश की। आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने शिक्षा में कभी समझौता नहीं किया। दिव्या ने अपनी पढ़ाई सरकारी स्कूलों और नवोदय विद्यालय से की। विज्ञान स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बचपन से देखे सपने यानी UPSC पास कर देश सेवा करने की दिशा में कदम बढ़ाया।

Divya Tanwar UPSC Success Story: UPSC की पहली कोशिश में बनीं IPS

कई उम्मीदवार जहां महंगे कोचिंग सेंटरों पर निर्भर रहते हैं, वहीं दिव्या ने ऑनलाइन संसाधनों और मॉक टेस्ट पर भरोसा किया। कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिणाम था कि उन्होंने 2021 में पहली बार UPSC परीक्षा पास कर AIR 438 हासिल किया। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी और वे देश की सबसे कम उम्र की IPS अफसरों में से एक बनीं। पहली कोशिश में उन्होंने लिखित परीक्षा में 751 अंक और पर्सनैलिटी टेस्ट में 179 अंक पाकर कुल 930 अंक हासिल किए।

Divya Tanwar UPSC Success Story: दूसरी बार में पूरा किया IAS बनने का सपना

IPS बनने के बाद भी दिव्या का सपना यहीं खत्म नहीं हुआ। उन्होंने हार न मानते हुए 2022 में दोबारा UPSC परीक्षा दी और इस बार AIR 105 हासिल किया। इस सफलता ने उन्हें IAS ऑफिसर बनने का गौरव दिलाया। दूसरे प्रयास में उनके लिखित परीक्षा के 834 अंक और पर्सनैलिटी टेस्ट के 160 अंक मिले, इस तरह कुल 994 अंक के साथ वे IAS बनीं। रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्या तंवर मणिपुर कैडर में IAS अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।

Himanshu Tiwari

लेखक के बारे में

Himanshu Tiwari
हिमांशु तिवारी लाइव हिन्दुस्तान में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत हैं। वे करियर, एजुकेशन और जॉब्स से जुड़ी खबरें बनाते हैं। यूपीएससी, यूपीपीएससी, बीपीएससी, आरपीएससी जैसी सिविल सेवा परीक्षाओं पर इनकी पैनी नजर रहती है। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक, जामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2016 में इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की और लाइव हिन्दुस्तान से पहले न्यूज, इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज जैसे बड़े मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं हैं। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा हिमांशु को राजनीति, देश-विदेश, रिसर्च और मनोरंजन बीट का भी अनुभव है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।