Delhi School Admissions 2025: First draw of lots for EWS, DG category today check Delhi School Admissions 2025: ईडब्लूएस और डीजी कैटेगरी के लिए आज जारी होगा पहला ड्रा, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi School Admissions 2025: First draw of lots for EWS, DG category today check

Delhi School Admissions 2025: ईडब्लूएस और डीजी कैटेगरी के लिए आज जारी होगा पहला ड्रा

  • दिल्ली डॉयरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन (DoE) 2025-26 सेशन में एडमिशन के लिए इक्नॉमिकली वीकर सेक्शन(EWS) डिसएडवांटेज ग्रुप के लिए आज 5 मार्च को पहला ड्रा जारी करेगा।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
Delhi School Admissions 2025: ईडब्लूएस और डीजी कैटेगरी के लिए आज जारी होगा पहला ड्रा

दिल्ली डॉयरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन (DoE) 2025-26 सेशन में एडमिशन के लिए इक्नॉमिकली वीकर सेक्शन(EWS) डिसएडवांटेज ग्रुप के लिए आज 5 मार्च को पहला ड्रा जारी करेगा। पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार यह कंप्यूटराइज्ड ड्रा आज दोपहर 2.30 पर निकाला जाएगा। इसके लिए डॉयरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन ओल्ड सेक्रेटेरिएट दिल्ली 54 की जगह को चुना गया है। आपको बता दें कि दिल्ली डॉयरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन की तरह से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

एक बार ड्रा निकल जाएगा तो पैरेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर इसे चेक कर सकेंगे। एडमिशन रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाना होगा। यहां आसानी से आप रजिस्ट्रेषन नंबर डालकर नतीजे चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि इसकी पारद्शिता को लेकर शिक्षा मंत्री आशीष सूद पहले आश्वासन दे चुके हैं। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को बताया था कि प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी और माता-पिता और मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, सूद के अनुसार, कार्यक्रम में भाग लेने वाले माता-पिता के लिए इसे देखने के लिए कई टेलीविजन स्क्रीन लगाई जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत प्रवेश के लिए आय पात्रता सीमा बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी गई है।

यहां यह उल्लेख किया जा सकता है कि ईडब्ल्यूएस छात्रों को पहले प्रवेश पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। सूद ने कहा, इस प्रकार, चयनित छात्रों को अब दस्तावेज़ सत्यापन के बाद एक पर्ची मिलेगी, और किसी भी स्कूल को इनकार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ड्रा समाप्त होने के बाद, यह आवश्यक है कि चयनित छात्र दिए गए समय सीमा के भीतर आवश्यक प्रवेश औपचारिकताएं पूरी करें। अधिक संबंधित जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को DoE दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।