Hindi Newsकरियर न्यूज़delhi govt school teachers recruitment drive for 5346 posts by dssb
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 5,300 से अधिक शिक्षकों की होगी भर्ती, कब से आवेदन?

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 5,300 से अधिक शिक्षकों की होगी भर्ती, कब से आवेदन?

संक्षेप: दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों में 5,300 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSB) ने 5,346 शिक्षक पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। 

Wed, 8 Oct 2025 11:00 PMKrishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

दिल्ली सरकार अपने सरकारी स्कूलों में 5,300 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक विशाल भर्ती अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSB) ने 5,346 शिक्षक पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। 5,346 शिक्षक पदों के लिए 9 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

भर्ती विज्ञापन में दी गई शर्तों के मुताबिक, आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। डाक या हाथ से भेजे आवेदनों को अस्वीकार कर दिया जाएगा। कॉन्ट्रैक्चुअल शिक्षकों को भर्ती प्रक्रिया में उनके कार्यकाल के आधार पर एक बार ऊपरी उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी।

कॉन्ट्रैक्चुअल शिक्षकों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट होगी। इसके लिए शर्त होगी कि आवेदक को किसी विशेष साल में कम से कम 120 कार्यदिवस काम किया होना चाहिए। अधिकारियों की मानें तो दिल्ली में शिक्षकों के 18 हजार से ज्यादा पदों में से बड़ी संख्या में खाली पदों को गेस्ट टीचर्स से भरा जा रहा है। ऐसा पहली बार है जब दिल्ली में इतनी बड़ी संख्या में भर्ती हो रही है।

शिक्षकों के पदों पर उक्त भर्ती प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) के लिए हैं। इनमें गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, प्राकृतिक विज्ञान समेत विभिन्न विषयों के शिक्षकों की भर्ती होगी। उम्मीदवारों में पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं। टीजीटी के लिए गणित विषय में पुरुषों के लिए 744 पद जबकि महिलाओं के लिए 376 पद शामिल हैं।

वहीं अंग्रेजी विषय में पुरुष शिक्षकों के लिए 869 और महिला अंग्रेजी शिक्षकों के लिए 104 पद हैं। सामाजिक विज्ञान विषय के लिए पुरुष शिक्षकों के लिए 310 पद और महिला शिक्षकों के लिए 92 पद शामिल हैं। वहीं प्राकृतिक विज्ञान विषय में पुरुष शिक्षकों के लिए 630 पद और महिला शिक्षकों के लिए 502 पद हैं।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।