
DDA Vacancy: डीडीए में 1732 भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी, MTS व पटवारी के लिए एक चरण में परीक्षा, जानें योग्यता
संक्षेप: DDA Recruitment 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने एमटीएस, पटवारी समेत 26 तरह के पदों पर 1732 वैकेंसी निकाली है। डीडीए ने इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
DDA Recruitment 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने एमटीएस, पटवारी, माली, जूनियर इंजीनियर और जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट समेत 26 तरह के पदों पर 1732 वैकेंसी निकाली है। डीडीए ने इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। किस पद की क्या योग्यता है, कैसे चयन होगा, फीस क्या है, सभी जानकारियां विस्तृत नोटिफिकेशन में दी गई हैं। डीडीए सीधी भर्ती (विज्ञापन संख्या 09/2025) के तहत ग्रुप ए, बी और सी पदों पर यह बहाली करेगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 अक्टूबर 2025 सुबह 10 बजे से शुरू होंगे और 5 नवंबर 2025 शाम 6 बजे तक चलेंगे। लिखित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच होने की संभावना है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार https://dda.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
- सर्वाधिक एमटीएस के 745 पद हैं। इसके लिए 10वीं पास व 18-27 वर्ष आयु सीमा की योग्यता मांगी गई है। इसके लिए सिंगल स्टेज कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा।
- पटवारी के 79 पद हैं। इसके लिए ग्रेजुएशन व व 21-27 वर्ष आयु सीमा की योग्यता मांगी गई है। इसके लिए सिंगल स्टेज कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा।
- जेएसए यानी जूनियर सेक्रेटरिएट असिस्टेंट के 199 पद हैं । इसके लिए 12वीं पास एवं टाइपिंग और 18-27 वर्ष आयु सीमा की योग्यता मांगी गई है। इसके लिए सिंगल स्टेज कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम और टाइपिंग टेस्ट होगा।
पद का नाम कुल पद
ग्रुप सी के पद
सर्वेयर - 06 वैकेंसी
स्टेनोग्राफर ग्रेड–D - 44
पटवारी - 79
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट - 199
माली -282
मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-मिनिस्टीरियल) - 745
ग्रुप बी के पद
नायब तहसीलदार - 06
असिस्टेंट डायरेक्टर (मिनिस्टीरियल) - 15 -
लीगल असिस्टेंट- 07
प्लानिंग असिस्टेंट -23
आर्किटेक्चरल असिस्टेंट - 09
प्रोग्रामर - 06
जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 104
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) - 67
सेक्शनल ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) - 75
जूनियर ट्रांसलेटर (ऑफिशियल लैंग्वेज) -06
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (नॉन-मिनिस्टीरियल) - 06
ग्रुप ए के पद
डिप्टी डायरेक्टर (आर्किटेक्ट) 04
डिप्टी डायरेक्टर (पब्लिक रिलेशन) 01
डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग) - 04
असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग) - 19
असिस्टेंट डायरेक्टर (आर्किटेक्ट) - 08
असिस्टेंट डायरेक्टर (लैंडस्केप) - 01
असिस्टेंट डायरेक्टर (सिस्टम) - 03
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) - 10
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 03
सभी पदों के लिए पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगा। इसके बाद कुछ पदों के स्किल टेस्ट व कंप्यूटर एवं टाइपिंग टेस्ट रखा गया है तो कुछ के लिए नहीं है। आवेदन डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in के “Recruitment” सेक्शन में जाकर ऑनलाइन किए जाएंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2025 (शाम 6 बजे)
संभावित सीबीटी परीक्षा दिसंबर 2025 – जनवरी 2026
आवेदन फीस
अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस - 2500/- (नॉन रिफंडेबल)
एससी, एसटी, दिव्यांग - 1500 रुपये। (रिफंडेबल) परीक्षा में बैठने वालों को बैंक चार्ज काटकर फीस वापस कर दी जाएगी।





