Hindi Newsकरियर न्यूज़CV writing Tips to make your CV effective and attractive

CV writing Tips: पहली बार में मिल जाएगी जॉब, अगर ऐसे बनाएंगे अपना सीवी

  • how to make effective cv: अगर आप को नौकरी नहीं मिल रही है तो आप इस तरह से अपनी सीवी बनाए। पहली ही जॉब में हो जाएंगे शॉर्टलिस्ट। आइए आपको बताते हैं कि सीवी बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कौन-सी टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 04:58 PM
share Share

CV, Resume Writing Tips And Tricks: आज के समय में हर कोई नौकरी की तलाश कर रहा है और जो चीज़ नौकरी पाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, वह है सीवी। ऐसा माना जाता है कि किसी कंपनी का एचआर आपकी सीवी को देखने के लिए सिर्फ 7 सेकेंड का समय देते हैं। ऐसे में फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन बहुत महत्वपूर्ण है। आप अपना सीवी ऐसे बनाए, जो बेस्ट हो और एचआर पर अच्छा इंप्रेशन जमा सके। सीवी का क्रिएटिव और अट्रैक्टिव होना बहुत जरूरी है। सीवी को कभी भी कॉपी-पेस्ट मत कीजिए, ऐसा करना प्रोफेशनली गलत है, बल्कि आप अपनी पहचान खो देंगे क्योंकि हर एक व्यक्ति की जिंदगी, अनुभव और स्किल अलग-अगल होती हैं और इन सभी चीजों को सीवी में सही तरीके से लिखना बहुत जरूरी है।

आइए आपको बताते हैं कि सीवी बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कौन-सी टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

1. व्यक्तिगत जानकारी- सीवी में सबसे पहले अपनी व्यक्तिगत जानकारी लिखें। जैसे-नाम, पता, फोन नंबर और ईमेल आईडी आदि।

2. स्किल्स और आपकी खास बातें- अपनी स्किल और खास बातों के सारांश को सीवी के शुरुआत में लिखें। यह आपकी सीवी को अट्रैक्टिव बनाएगी। इससे एचआर को पता चलेगा कि आप कौन हैं और पिछली कंपनी में आपके काम का कितना अच्छा इंप्रेशन रहा है।

3. एजुकेशन डिटेल्स- अपनी सीवी में आप अपनी एजुकेशन को एक उपलब्धि की तरह पेश करें। अगर आप ने ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के अलावा कोई कोर्स या रिसर्च किया है तो उसके बारे में जरूर बताएं।

4. वर्क एक्सपीरियंस (अनुभव)- अपने वर्क एक्सपीरियंस को जिम्मेदारियों की तरह पेश करने की जगह, उन्हें अपनी उपलब्धियों की तरह दिखाने का प्रयास करें। इसके लिए आप डाटा और रिकॉर्ड का उपयोग करें। इससे आपकी सीवी अलग दिखेगी।

5. कंपनी में आप कैसे योगदान देंगे- सीवी में आपको अपना ऑब्जेक्टिव जरूर लिखना चाहिए। आप उन्हें बताए कि आप किस तरह कंपनी के लिए फायदेमंद साबित होंगे और कंपनी कैसे ग्रोथ करेगी।

6. सीवी में बदलाव करें- हर एक कंपनी की डिमांड अलग-अगल होती है इसलिए आप हर जगह एक ही सीवी न भेजें। जॉब रोल के अनुसार सीवी में बदलाव करें और नियोक्ता को बताएं कि आप ही जॉब रोल के लिए सही उम्मीदवार हैं।

7. इंडस्ट्री से संबंधित जानकारी लिखें- आप जिस भी इंडस्ट्री के लिए आवेदन कर रहे हैं उसके बारे में सीवी में बताएं कि आपको उस फील्ड की अच्छी नॉलेज है। जिससे एचआर का ध्यान आपकी सीवी की ओर आकर्षित होगा।

8. अच्छे शब्दों का प्रयोग करें- अपनी उपलब्धियों और पर्सनैलिटी को सही रूप से समझाने के लिए सही और प्रभावी शब्दों का प्रयोग करें, जिसमें विशेषण शब्दों को शामिल करें। जो आपके व्यक्तित्व को निखारें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें