CUET UG Dress code male female : nta cuet exam tomorrow Guidelines timing time rules instructions CUET UG : सीयूईटी यूजी परीक्षा आज से, जानें ड्रेस कोड, एंट्री टाइम, क्या ले जाना अनिवार्य, पढ़ें 5 नियम, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET UG Dress code male female : nta cuet exam tomorrow Guidelines timing time rules instructions

CUET UG : सीयूईटी यूजी परीक्षा आज से, जानें ड्रेस कोड, एंट्री टाइम, क्या ले जाना अनिवार्य, पढ़ें 5 नियम

CUET UG 2025 Dress Code :लड़के आधी बाजू की शर्ट या फिर टीशर्ट पहनकर आएं। पैंट सिंपल पहनकर आएं। पैंट में जेब हो सकती है। कई चेनों वाले और बड़े बड़े बटनों वाले कपड़े न पहनें।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 07:33 AM
share Share
Follow Us on
CUET UG : सीयूईटी यूजी परीक्षा आज से, जानें ड्रेस कोड, एंट्री टाइम, क्या ले जाना अनिवार्य, पढ़ें 5 नियम

CUET UG 2025 Dress code, Guidelines 2025 : देश की 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला दिलाने वाली परीक्षा सीयूईटी यूजी आज 13 मई से शुरू होगी। संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी इस बार पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। इस बार सीयूईटी यूजी 2025 में वैकल्पिक प्रश्नों का सिस्टम खत्म कर दिया गया है। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। पिछले वर्ष सभी परीक्षा पत्रों के लिए 50 में से 40 प्रश्न पूछे गए थे तथा जनरल टेस्ट के लिए 60 में से 50 प्रश्न (10 प्रश्नों की चॉइस) प्रश्न पत्र में थे। यानी अब सब प्रश्न कंपलसरी होंगे।सीयूईटी यूजी 2025 में परीक्षाओं के लिए 60 मिनट की समान अवधि होगी। पहले सीयूईटी पेपरों की अवधि 45 मिनट और 60 मिनट होती थी। हर टेस्ट पेपर में 50 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक और गलत के लिए 1 अंक कटेगा। इस बार सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा से डीयू, जेएनयू, बीएचयू, जामिया, एएमयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत देश की विभिन्न 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला मिलेगा।

यहां जानें एग्जाम की गाइडलाइंस

1. सीयूईटी ड्रेस कोड ( CUET Dress Code )

- लड़के आधी बाजू की शर्ट या फिर टीशर्ट पहनकर आएं। पैंट सिंपल पहनकर आएं। पैंट में जेब हो सकती है। कई चेनों वाले और बड़े बड़े बटनों वाले कपड़े न पहनें। जींस पहनने से बचें क्योंकि उसमें मैटेलिक बटन होते हैं। कपड़े हल्के कलर वाले हों।

- स्टूडेंट्स को जूते पहनने की अनुमति नहीं है। उन्हें चप्पल या सैंडल पहनने की ही अनुमति है। महिलाएं कम हील वाली सैंडल पहनकर आ सकती हैं।

- जूलरी पहनकर आना भी मना है। सन ग्लासेस, घड़ी, टोपी पहनकर एग्जाम देने की अनुमति नहीं है।

- हेयर बैंड, ताबीज, बेल्ट, स्कार्फ, अंगूठी, कड़ा, कान के बूंदे, नाक की लौंग, गले का हार, बिल्ला, कलाई घड़ी, ब्रेसलेट, कमैरी, मेटेलिक आइटम अपने साथ न लाएं।

- अगर उम्मीदवार सांस्कृतिक, पारंपरिक ड्रेस, आस्था या धर्म से जुड़ी चीजें पहन रहे हैं, तो उन्हें रिपोर्टिंग समय से कम से कम 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर तलाशी के लिए रिपोर्ट करना होगा।

2- एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र केंद्र पर लेकर जाएं साथ

जो भी उम्मीदवार सीयूईटी यूजी एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो एवं एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस में से एक) अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। जिन अभ्यर्थियों के एक ही दिन में दो विषयों के पेपर हैं, उन्हें दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना होगा।

3. दो घंटा पहले आने की सलाह दी गई है। एंट्री आधा घंटा पहले तक ही दी जाएगी।

4. इन चीजों को ले जाने की अनुमति

- उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड के अलावा ऑरिजनल आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या अन्य कोई फोटो आईडी प्रूफ भी लाएं। एडमिट कार्ड पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर आएं।

- अटेडेंस शीट पर चिपकाने के लिए एक पासपोर्ट साइज का फोटो जरूर लाएं।

- उम्मीदवार अपनी एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल ले जा सकते हैं।

- हैंड सैनिटाइज़र की 50 एमएल की बोतल।

5. इन चीजों की है सख्त मनाही

- किसी भी तरह की इलेक्ट्रानिक डिवाइस को लाने की अनुमति नहीं होगी। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स, घड़ी लाने की अनुमति नहीं है।

- कोई खाने की चीज भी परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है।

- एग्जाम हॉल में जूलरी पहनकर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

लेटेस्ट JAC 12th science, एजुकेशन न्यूज़ , JAC 12th commerce, अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|लेटेस्ट Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।