CTET 2024:3100 candidates missed CTET exam at this center in Bihar grammer EVS maths question difficult CTET 2024: बिहार के इस केंद्र पर 3100 परीक्षार्थियों की सीटीईटी परीक्षा छूटी, ईवीएस, व्याकरण और गणित के प्रश्न थे कठिन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET 2024:3100 candidates missed CTET exam at this center in Bihar grammer EVS maths question difficult

CTET 2024: बिहार के इस केंद्र पर 3100 परीक्षार्थियों की सीटीईटी परीक्षा छूटी, ईवीएस, व्याकरण और गणित के प्रश्न थे कठिन

एलएस कॉलेज केन्द्र से परीक्षा देकर निकल रही मीरा ने कहा कि ईवीएस, व्याकरण व गणित का प्रश्न कठिन था। कुल 150 सवाल पूछे गए। पेपर 1 में बाल विकास व शिक्षाशास्त्रत्त्, भाषा एक, भाषा दो, गणित व पर्यावरण अध्ययन से सवाल पूछे गए।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता।Sun, 15 Dec 2024 06:16 AM
share Share
Follow Us on
CTET 2024: बिहार के इस केंद्र पर 3100 परीक्षार्थियों की सीटीईटी परीक्षा छूटी, ईवीएस, व्याकरण और गणित के प्रश्न थे कठिन

सीटेट में शनिवार को दो पालियों में लेट से आने व अन्य कारणों से 3100 परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। कई केन्द्रों पर प्रवेश को लेकर न केवल अधिकारियों-कर्मियों से परीक्षार्थी उलझ पड़े, बल्कि कई जगह धक्कामुक्की की स्थिति भी बनी। ऐसे में कई केन्द्रों पर पुलिसकर्मियों को लाठी भी भांजनी पड़ी।

जिले में सीटेट को लेकर 27 केन्द्र बनाये गए थे। इन केन्द्रों पर दो पालियों में 30 हजार परीक्षार्थी आवंटित थे। परीक्षा को लेकर प्रवेश का समय सभी के एडमिट कार्ड पर निर्धारित किया गया था। पहली पाली में सुबह 7.30 बजे से ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा 9.30 से थी। कई केन्द्रों पर 9.35 तक परीक्षार्थी पहुंचते रहे। इन्हें प्रवेश नहीं दिया गया तो ये आक्रोशित हो उठे। पहली पाली में लगभग एक हजार और दूसरी पाली में दो हजार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद विभिन्न चौक चौराहों पर जाम लगा रहा। दूसरी पाली में 12.30 बजे से ही प्रवेश था। ऐसे में कई केन्द्रों पर प्रवेश को लेकर धक्का-मुक्की होती रही।

ईवीएस, व्याकरण और गणित के प्रश्न थे कठिन

एलएस कॉलेज केन्द्र से परीक्षा देकर निकल रही मीरा ने कहा कि ईवीएस, व्याकरण व गणित का प्रश्न कठिन था। कुल 150 सवाल पूछे गए। पेपर 1 में बाल विकास व शिक्षाशास्त्रत्त्, भाषा एक, भाषा दो, गणित व पर्यावरण अध्ययन से सवाल पूछे गए। कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न थे। पेपर 2 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्रत्त् अनुभाग से जो सवाल पूछे गए, वे थोड़े कठिन थे।

चेहरे के मिलान के बाद दिया गया प्रवेश : परीक्षा केन्द्रों पर एडमिट कार्ड पर लगे फोटो के साथ ही फेस रिकॉगनाइजेशन किया गया। इस दौरान कई परीक्षार्थी संदेह के आधार पर रोके गए। बाद में उनकी फोटो सीबीएसई को भेजकर पहचान कराई गई, फिर प्रवेश दिया गया। कुछ परीक्षार्थी जिनके चेहरे के मिलान नहीं हो सका, उनकी सूची अलग से भेजी गई है। सीटेट के सिटी कॉर्डिनेटर रमेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। कई केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया गया है। लगभग 90 फीसदी परीक्षार्थी उपस्थित रहे हैं। सीटेट रविवार को भी है। रविवार को एक ही पाली में परीक्षा है। पहली पाली में यह परीक्षा होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें