CISF constable tradesman bharti recruitment government jobs sarkari naukri सीआईएसएफ में कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CISF constable tradesman bharti recruitment government jobs sarkari naukri

सीआईएसएफ में कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां रसोइया, मोची, दर्जी, नाई, धोबी, पेंटर, बढ़ई, इलेक्ट्रिशियन, माली, वेल्डर, चार्ज मेकेनिक, एमपी अटेंडेंट ट्रेड में की जाएंगी।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 March 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
सीआईएसएफ में कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां रसोइया, मोची, दर्जी, नाई, धोबी, पेंटर, बढ़ई, इलेक्ट्रिशियन, माली, वेल्डर, चार्ज मेकेनिक, एमपी अटेंडेंट ट्रेड में की जाएंगी। रसोइया ट्रेड में सबसे अधिक 493 पद भरे जाएंगे। इच्छुक पुरुष एवं महिला उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क- 100 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और भूतपूर्व सैनिकों लिए कोई शुल्क देय नहीं है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या भारतीय स्टेट बैंक में बैंक चालान के माध्यम से करना होगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा- पुरुषों को छह मिनट 30 सेकेंड में1.6 किलोमीटर और महिलाओं को चार मिनट में 800 मीटर दौड़ना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण से गुजरना होगा।

आयु सीमा- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग, भूतपूर्व सैनिकों को तीन वर्ष और एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया- शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

कांस्टेबल ट्रेड्समैन, कुल पद 1005

(ट्रेड के अनुसार रिक्तियों का ब्योरा)

रसोइया, पद 493

(लिंग/ वर्ग के अनुसार रिक्तियां)

- पुरुष पद 400

- महिला पद 44

- भूतपूर्व सैनिक पद 49

मोची, पद 09

(लिंग/ वर्ग के अनुसार रिक्तियां)

- पुरुष पद 07

- महिला पद 01

- भूतपूर्व सैनिक पद 01

दर्जी, पद 23

(लिंग/ वर्ग के अनुसार रिक्तियां)

- पुरुष पद 19

- महिला पद 02

- भूतपूर्व सैनिक पद 02

सफाईवाला, पद 152

(लिंग/ वर्ग के अनुसार रिक्तियां)

- पुरुष पद 123

- महिला पद 14

- भूतपूर्व सैनिक पद 15

नाई, पद 199

(लिंग/ वर्ग के अनुसार रिक्तियां)

- पुरुष पद 163

- महिला पद 17

- भूतपूर्व सैनिक पद 19

धोबी, पद 262

(लिंग/ वर्ग के अनुसार रिक्तियां)

- पुरुष पद 212

- महिला पद 24

- भूतपूर्व सैनिक पद 26

पेंटर, पद 02

(लिंग के अनुसार रिक्तियां)

- पुरुष पद 02

बढ़ई, पद 09

(लिंग/ वर्ग के अनुसार रिक्तियां)

- पुरुष पद 07

- महिला पद 01

- भूतपूर्व सैनिक पद 01

इलेक्ट्रिशियन, पद 04

(लिंग के अनुसार रिक्तियां)

- पुरुष पद 04

माली, पद 04

(लिंग के अनुसार रिक्तियां)

- पुरुष पद 04

वेल्डर, पद 01

(लिंग के अनुसार रिक्ति)

- पुरुष पद 01

चार्ज मेकेनिक, पद 01

(लिंग के अनुसार रिक्ति)

- पुरुष पद 01

एमपी अटेंडेंट, पद 02

(लिंग के अनुसार रिक्तियां)

- पुरुष पद 02

योग्यता- मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं पास हो।

वेतनमान- 21,700 से 69,100 रुपये।

शारीरिक मानक परीक्षण

- लंबाई (पुरुष) 170 सेंटीमीटर (गढ़वाल, कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश, गोरखा, डोगरा, मराठा, सिक्किम, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर की कश्मीर घाटी और उत्तर पूर्वी राज्य के उम्मीदवारों के लिए 165 सेंटीमीटर)

- लंबाई (महिला) 157 सेंटीमीटर (गढ़वाल, कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश, गोरखा, डोगरा, मराठा, सिक्किम, लद्दाख, कश्मीर घाटी और उत्तर पूर्वी राज्य के उम्मीदवारों के लिए 155 सेंटीमीटर)

- सीना (पुरुष) 80 सेंटीमीटर। (गढ़वाल, कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश, गोरखा, डोगरा, मराठा, सिक्किम, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर की कश्मीर घाटी और उत्तर पूर्वी राज्य के उम्मीदवारों के लिए 78 सेमी) पांच सेमी का फुलाव हो।

- वजन लंबाई और आयु के अनुपात में हो।

दस्तावेज सत्यापन

- शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

ट्रेड टेस्ट

- ट्रेड टेस्ट क्वालिफाइंग होगा। ट्रेड टेस्ट के नंबर मेरिट सूची में नहीं जोड़े जाएंगे।

परीक्षा का प्रारूप

- लिखित परीक्षा ओएमआर या कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर होगी। परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।

आवेदन प्रक्रिया

- आधिकारिक वेबसाइट (cisfrectt.cisf.gov.in) पर जाएं। यहां नोटिस बोर्ड के तहत फ्लैश हो रहे लिंक Notification for recruitment of Constable/ Tradesman in CISF - 2024 (English) पर क्लिक करें।

- आवेदन के लिए वेबसाइट के होमपेज पर दाईं ओर दिए लॉगइन लिंक पर क्लिक करें।

- सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए न्यू रजिस्ट्रेशन सेक्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें। जानकारियां भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।