Hindi Newsकरियर न्यूज़chattisgarh SET exam 2024 answer key released on vyapamcgstategovin 11 september last date to raise objection

CG SET 2024 Answer Key: छत्तीसगढ़ SET परीक्षा 2024 की आंसर की जारी, ऑब्जेक्शन विंडों भी ओपन

  • CG SET 2024 Answer Key: छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने छत्तीसगढ़ स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (CG SET) 2024 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की को जारी कर दिया है। ऑब्जेक्शन विंडों 11 सितंबर तक ओपन रहेगी।

CG SET 2024 Answer Key: छत्तीसगढ़ SET परीक्षा 2024 की आंसर की जारी, ऑब्जेक्शन विंडों भी ओपन
Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 04:59 PM
हमें फॉलो करें

CG SET 2024 Answer Key Out: छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CPEB) ने छत्तीसगढ़ स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (CG SET) परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की को जारी कर दिया है। अगर आप ने भी यह परीक्षा दी है तो आपको प्रोविजनल आंसर की चेक करने के लिए व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाना होगा। छत्तीसगढ़ स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (CG SET) परीक्षा 2024 का आयोजन 21 जुलाई, 2024 को किया गया था।

CPEB ने CG SET 2024 के 10 विषयों की प्रोविजनल आंसर की को जारी किया है- मैथमेटिकल साइंस (मैथमेटिक्स), मैथमेटिकल साइंस (स्टेटिक्स), भूगोल, केमिकल साइंस, कॉमर्स, फिजिकल एजुकेशन, संस्कृत, गृह विज्ञान, लॉ और कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन।

आपको बता दें कि उम्मीदवार 11 सितंबर दोपहर 3 बजे तक प्रोविजनल आंसर की पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। अगर उम्मीदवार को लगता है कि आंसर की में किसी प्रश्न का दिया हुआ उत्तर नहीं है तो उन्हें हर एक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 50 रुपये की फीस जमा करनी पड़ेगी। आपत्ति दर्ज करने के लिए कैंडिडेट को पोर्टल पर अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। यदि कोई कैंडिडेट बिना किसी प्रमाण के किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति दर्ज करेगा, तो उसकी आपत्ति को अमान्य किया जाएगा। उम्मीदवार द्वारा दर्ज आपत्ति को विषय एक्सपर्ट द्वारा चेक कराया जाएगा और इसके बाद विषय एक्सपर्ट की राय के अनुसार फाइनल आंसर की को तैयार किया जाएगा। फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट को तैयार किया जाएगा।

ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें