Hindi Newsकरियर न्यूज़CG Police Constable: List of eligible candidates for Chhattisgarh Constable written exam released cgpolice gov in
CG Police Constable : छत्तीसगढ़ कांस्टेबल लिखित परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की लिस्ट cgpolice.gov.in पर जारी

CG Police Constable : छत्तीसगढ़ कांस्टेबल लिखित परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की लिस्ट cgpolice.gov.in पर जारी

संक्षेप: छत्तीसगढ़ पुलिस ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 की लिखित परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर जारी हुई है।

Sat, 26 July 2025 10:11 AMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

छत्तीसगढ़ पुलिस ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 की लिखित परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर जारी हुई है। फिजिकल टेस्ट में जो सफल हुए, वे अब लिखित परीक्षा देंगे। यह लिस्ट cgpolice.gov.in पर जाकर देखी जा सकती है। लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए चयनित सभी उम्मीदवारों को अब छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। शारीरिक परीक्षा का आयोजन 16 नवम्बर 2024 से 19 जनवरी 2025 तक किया गया था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इन जिलों का रिजल्ट जारी

बिलासपुर, जीपीएम, कोरबा, मुंगेली।

सरगुजा रेंज (सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर, एमसीबी और पीटीएस मैनपाट)

बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद एवं रेल रायपुर, पीटीएस माना, पुलिस अकादमी चंदखुरी, एमटी पूल पीएचक्यू

दुर्ग, बेमेतरा, बालोद

रायपुर

कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर

राजनांदगांव, कबीरधाम, एमएमएसी, केसीजी और पीटीएस राजनांदगांव

-बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर।

आबकारी आरक्षक के रिक्त पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कार्यालय आबकारी आयुक्त, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत आबकारी आरक्षक के रिक्त पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2025 को 11.00 बजे से 1.15 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी लगभग दो घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं फ्रिस्किंग के बाद परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दी जा सके। एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।