CBSE Re-evaluation 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं रिवैल्युएशन के लिए इस दिन से करें आवेदन
CBSE Re-evaluation: अगर आप भी अपने सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो आप cbse.gov.in पर जाकर रिवैल्युएशन, मार्क्स वेरिफिकेशन और आंसर बुक की स्कैन कॉपी प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकेंगे।

CBSE Re-evaluation: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं, 12वीं रिवैल्युएशन, मार्क्स वेरिफिकेशन और आंसर बुक की स्कैन कॉपी से संबंधित नोटिस जारी किया है। अगर आप भी अपने सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो आप cbse.gov.in पर जाकर रिवैल्युएशन, मार्क्स वेरिफिकेशन और आंसर बुक की स्कैन कॉपी प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकेंगे।
कक्षा 12वीं मार्क्स वेरिफिकेशन और रिवैल्युएशन
कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए आंसर बुक की स्कैन कॉपी प्रक्रिया के लिए आवेदन 21 मई से 27 मई 2025 (रात 11:59 बजे) तक किए जा सकेंगे। जिसके लिए छात्रों को प्रत्येक विषय की स्कैन कॉपी के लिए 700 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं मार्क्स वेरिफिकेशन, रिवैल्युएशन और दोनों प्रक्रियाओं के लिए छात्र 3 जून 2025 से 7 जून 2025 (रात 11:59 बजे) तक किए जा सकेंगे। जिसके लिए छात्रों को प्रत्येक विषय के वेरिफिकेशन के लिए 500 रुपये और रिवैल्युएशन के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
कक्षा 10वीं मार्क्स वेरिफिकेशन और रिवैल्युएशन
कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए आंसर बुक की स्कैन कॉपी प्रक्रिया के लिए आवेदन 27 मई से 2 जून 2025 (रात 11:59 बजे) तक किए जा सकेंगे। जिसके लिए छात्रों को प्रत्येक विषय की स्कैन कॉपी के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं मार्क्स वेरिफिकेशन, रिवैल्युएशन और दोनों प्रक्रियाओं के लिए छात्र 28 मई 2025 से 3 जून 2025 (रात 11:59 बजे) तक किए जा सकेंगे। जिसके लिए छात्रों को प्रत्येक विषय के वेरिफिकेशन के लिए 500 रुपये और रिवैल्युएशन के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
CBSE Re-evaluation 2025: सीबीएसई रिवैल्युएशन और मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए कैसे आवेदन करें-
1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा.
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए रिवैल्युएशन और रि-वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा।
5. इससे बाद आपको आवेदन फॉर्म को भरना होगा और एप्लीकेशन फीस को जमा करना होगा।
6. इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा और पेज को डाउनलोड कर लीजिए।
7. भविष्य के लिए इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।