CBSE CTET December 2024 : सीटीईटी दिसंबर 2024 एग्जाम कल, पढ़ें रिपोर्टिंग टाइम, एग्जाम पैटर्न समेत अन्य जानकारियां
- CBSE CTET December 2024 Exam : सीबीएसई कल 14 दिसंबर 2024 को सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है। सीटीईटी की परीक्षा दो पाली में संपन्न होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

CBSE CTET December 2024 Exam : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कल 14 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को सीटीईटी परीक्षा का आयोजन कराएगा। सीटीईटी दिसंबर 2024 की परीक्षाएं 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को होनी है। परीक्षा में दो पेपर होते हैं और दो पाली में परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। पहले शिफ्ट की टाइमिंग सुबह 9:30 एएम से दोपहर 12:00 पीएम तक है। इसके बाद दूसरे एग्जाम शिफ्ट की टाइमिंग दोपहर 2:30 पीएम से शाम 05:00 पीएम तक है। पेपर-2 पहले शिफ्ट में होगा और पेपर-1 शाम की शिफ्ट में कराया जाएगा। सीटीईटी के पेपर-1 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 1 से लेकर 5 तक के स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। वहीं, पेपर -2 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार कक्षा 6 से आठवीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती में पात्र माने जाएंगे। प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में उपलब्ध होंगे। बता दें कि सीबीएसई हर साल जुलाई और दिसंबर महीने में दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित कराता है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
रिपोर्टिंग टाइम : कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने से लगभग 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की सलाह दी जाती है। पेपर-2 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 07:30 ए एम तक एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। वहीं, पेपर-1 के लिए दोपहर 12:30 पर रिपोर्टिंग टाइम है। परीक्षा शुरू होने के बाद अभ्यार्थियों को एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
एग्जाम पैटर्न:
ऑफिशियल इन्फॉर्मेंशन बुलेटिन के अनुसार, प्रत्येक प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन(एमसीक्यू) टाइप के होंगे। सभी प्रश्न 1 अंक के होंगे और इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। प्रश्न पत्र में 150 अंको के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
एडमिट कार्ड: सीबीएसई ने सीटीईटी एग्जाम दिसंबर 2024 का एडमिट कार्ड 12 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in से कुछ आसान स्टेप्स में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 : ऐसे डाउनलोड करें
सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
CTET Admit Card 2024 की लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन क्रेडेंशियल डालकर सबमिट करें। अब स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
एग्जाम सेंटर पर ले जाने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें और इसे भविष्य की जरुरतों के लिए भी संभालकर रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।