LIVE UPDATES
रिफ्रेशCBSE 10th Result 2023 Live: जारी हुआ सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक
CBSE Class 10th Result 2023 Live updates : सीबीएसई 10वीं रिजल्ट cbseresults.nic.in , results.cbse.nic.in व cbse.gov.in पर जारी होने वाला है। विद्यार्थी डिजिलॉकर से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

CBSE 10th Result 2023 Live: 12वीं के बाद सीबीएसई 10वीं रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। 10वीं के स्टूडेंट्स अपना परिणाम cbseresults.nic.in , results.cbse.nic.in व cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। दसवीं की परीक्षा में 21,86,940 स्टूडेंट्स और 12वीं की परीक्षा में 16,96,770 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे। सीबीएसई ने 15 फरवरी से 21 मार्च तक कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी। जबकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक हुईं थीं। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स एक छह अंकों के सिक्योरिटी पिन के जरिए डिजिलॉकर ( DigiLocker ) से अपनी मार्कशीट कम सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। यह छह अंकों का सिक्योरिटी पिन उन्हें अपने स्कूल से मिलेगा। इस पिन की मदद से स्टूडेंट्स डिजिलॉकर अकाउंट पर जाकर अपनी डिजिटल मार्कशीट व सर्टिफिकेट समेत विभिन्न एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर पाएंगे।
CBSE Class 10 Result 2023 Direct Link
यहां पढ़ें सीबीएसई 10वीं रिजल्ट का लाइव अपडेट
CBSE RESULT: सप्लीमेंट्री परीक्षा जुलाई में
सीबीएसई जुलाई 2023 में सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 आयोजित करेगा। शेड्यूल जल्द ही सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
CBSE Result 2023 Live: पीएम ने दी बधाई
मैं उन सभी #ExamWarriors को बधाई देता हूं जिन्होंने सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की हैं। मुझे इन युवाओं की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प पर गर्व है। मैं युवाओं की सफलता में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उनके माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई देता हूं।
I congratulate all the #ExamWarriors who have successfully passed the CBSE Class XII examinations. I am proud of these youngsters for their hardwork and determination. I also congratulate their parents and teachers for their monumental role in the success of the youngsters.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2023
CBSE 10th Result 2023: 2016779 परीक्षार्थियों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की
परीक्षा के लिए कुल 2184117 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 2165805 उम्मीदवार इसके लिए उपस्थित हुए हैं। 2016779 परीक्षार्थियों ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है।
CBSE 10th Result 2023: छात्रों और स्कूलों की संख्या
इस साल, भारत और 26 देशों में कुल 28471 स्कूलों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भाग लिया, जबकि सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2023 के लिए पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या 2186485 थी।
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023: पास प्रतिशत में 1.28% की गिरावट
इस साल पास प्रतिशत में 1.28 फीसदी की गिरावट आई है। कुल पास प्रतिशत 93.12 प्रतिशत है। 2022 में पास प्रतिशत 94.40 प्रतिशत था।
CBSE 10th Result : इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर रिजल्ट उपलब्ध है।
CBSE 10th Result 2023 Live: हो गया कंफर्म, आज ही कुछ देर में जारी होगा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट
सीबीएसई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि सीबीएसई 10वीं रिजल्द आज ही जारी कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि नतीजे करीब साढ़े तीन बजे आ सकते हैं।
CBSE 10th Result 2023 Live: कुछ दिनों बाद मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट
रिजल्ट आने के बाद सीबीएसई 10वीं के छात्रों का अपनी मार्कशीट मिलने का इंतजार रहेगा। सीबीएसई रिजल्ट जारी होने के बाद 10-15 दिनों के भीतर ओरिजिनल मार्कशीट उपलब्ध करवा दी जाएगी। छात्र स्कूल से अपनी मार्कशीट कलेक्ट कर सकेंगे। मार्कशीट में सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, परसेंटाइज, डिविजन लिखी होगी।
CBSE 10th Result 2023 Live: पिछले साल से सीबीएसई रिजल्ट जल्दी
पिछले साल सीबीएसई ने सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम और सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम एक ही दिन 22 जुलाई, 2022 को घोषित किए थे। सीबीएसई ने इस बार कई दिन पहले 12 मई को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। अब बताया जा रहा है कि आज ही 10वीं का रिजल्ट भी जारी होने वाला है।
CBSE 10th Results 2023 Live: रोल नंबर निकालकर रखें
सीबीएसई छात्रों को 10वीं के परिणाम को चेक करने के लिए रोल नंबर, जन्मतिथि व स्कूल कोड की आवश्यकता होती है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी जानकारी पहले से तैयार रखें।
CBSE 10th result 2023: मार्कशीट में नहीं होता FAIL शब्द का इस्तेमाल
अब सीबीएसई मार्कशीट में फेल शब्द का उपयोग नही करता है। मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों में फेल शब्द की जगह ‘असेंशियल रिपीट’ (Essential Repeat) शब्द का उपयोग किया जाता है।
CBSE 10th Result 2023 Live: 10वीं रिजल्ट से पहले जानें कैसा रहा सीबीएसई 12वीं रिजल्ट
इस वर्ष 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6 फीसदी बेहतर रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 फीसदी तो लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 फीसदी रहा।
CBSE 10th Result 2023: सीबीएसई रिजल्ट उमंग ऐप पर ऐसे चेक करें
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप स डाउनलोड करें।
2. अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें
3. होम पर दिए सेक्शन 'All Services' पर क्लिक करें
4. इसके बाद आपको 'CBSE' लिंक दिखाई देगा।
5. यहां आप रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
CBSE Result 2022 Live: इन वेबसाइट्स पर चेक करें सीबीएसई परिणाम सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट लिस्ट
cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
results.gov.in
digilocker.gov.in
CBSE 10th Result 2023: क्या है सीबीएसई 10वीं के पासिंग मार्क्स
सीबीएसई छात्रों को ओवरऑल और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। यदि किसी विषय में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों विषय है तो दोनों में ही न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने आवश्यक होंगे।
CBSE Class 10 Result 2023 : यूं चेक कर सकेंगे सीबीएसई 10वीं रिजल्ट
- cbseresults.nic.in पर जाएं।
- अपनी कक्षा के मुताबिक Class 10th result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले लें।
CBSE 10th Result 2023 : सीबीएसई 10वीं रिजल्ट होने वाला है जारी , इन वेबसाइट्स पर करें चेक
cbseresults.nic.in
results.gov.in
digilocker.gov.in
CBSE 10th Result 2023 : वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर और उमंग ऐप से चेक करें रिजल्ट
CBSE 10th Result On Digilocker: जानें कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या प्ले स्टोर में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके ओपन करें।
स्टेप 2: साइन अप लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अपना नाम, जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
स्टेप 4: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें।
स्टेप 5: अकाउंट क्रिएट होने के बाद 'CBSE Class 10 result 2023' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
CBSE 10th Result 2023 Live: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट होने वाला है जारी
CBSE 10th Result 2023 Live: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट भी जारी होने वाला है। सीबीएसई 12वीं की तरह 10वीं में भी टॉपरों की लिस्ट घोषित नहीं करेगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डा.संयम भारद्वाज ने कहा है कि योग्यता सूची जारी नहीं की जाएगी।