आईआईटी से मास्टर्स के लिए जैम और स्क्रिप्ट राइटिंग में करियर
Career opportunities यदि आप देश के कुछ उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थानों से पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको आईआईटी द्वारा आयोजित जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स यानी जैम में बैठना होगा
मैं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी से एमएससी करना चाहती हूं। कृपया उचित सलाह दें।-अनुप्रिया
यदि आप देश के कुछ उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थानों से पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको आईआईटी द्वारा आयोजित एक विशेष प्रवेश जांच परीक्षा में बैठना होगा, जिसे जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स यानी जैम के नाम से जाना जाता है। जैम के माध्यम से आप देश के 22 आईआईटी संस्थानों की लगभग 3000 सीटों और अनेक एनआईटी एवं आईआईएसईआर संस्थानों की लगभग 2000 सीटों पर एमएससी, एमए, एमएससी-एमटेक पाठ्यक्रमों में दाखिला पा सकते हैं। किस संस्थान में किस पाठ्यक्रमों में कितनी सीटें हैं, इसकी जानकारी आपको जैम एडमिशन बुलेटिन से मिल जाएगी, जो वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर उपलब्ध है। ग्रेजुएट हैं या ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष में हैं, तो जैम की तैयारी करें।
मैं फिल्मों और टीवी सीरियल के लिए स्क्रिप्ट लिखना चाहता हूं। कृपया मार्गदर्शन करें। -साकेत आनंद
फिल्मों और टीवी सीरियल के लिए स्क्रिप्ट के क्षेत्र में करियर बनाने में रुचि रखने वाले छात्रों को एक बात ध्यान रखनी चाहिए कि क्रिएटिव राइटिंग में बहुत कुछ आपकी प्रतिभा पर भी दारोमदार होता है, जिसे कोई आपको सिखा नहीं सकता। यदि आपके अंदर स्क्रिप्ट राइटिंग के मूल गुण हैं, तो संस्थान या पाठ्यक्रम की मदद से कुछ हद तक उसे निखारा अवश्य जा सकता है। स्क्रिप्ट राइटिंग की शुरुआत आपको हर उस घटना को लिखने से करनी चाहिए, जो आपके आसपास ही घटती है और जिसे देखने के बाद तत्काल आपको इस बात का आभास होता है कि आप इस
घटना को रोचक तरीके से लिख सकते हैं। अत: इस क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले स्वयं में इन गुणों की जांच कर लें -
●भाषा की शुद्धता और विषय पर गहन रिसर्च करने की क्षमता व धैर्य हो।
●स्क्रिप्ट को रोचक बनाते हुए कम शब्दों में स्क्रिप्ट का सारांश बनाना आता हो।
●अपनी बात को मजबूती से रखने की संवाद कला और जुझारू बने रहने का संकल्प हो।
ये सभी गुण आपमें हैं, तो इस क्षेत्र में आगे बढ़ें। अपनी स्क्रिप्ट तैयार कर फिल्म व टीवी निर्देशकों को भेजते रहें या उनसे संपर्क कर उनको सारांश सुनने के लिए तैयार करें। काम अच्छा हुआ, तो आपका संघर्ष सफलता में बदल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।