Hindi Newsकरियर न्यूज़BTSC Vacancy: bihar After BPSC and BSSC BTSC recruitment je work inspector hostel manager notification out dates
BTSC Vacancy : बिहार में BSSC के बाद बीटीएससी ने निकालीं 4654 पदों पर चार बंपर भर्तियां,  जानें योग्यता व तिथियां

BTSC Vacancy : बिहार में BSSC के बाद बीटीएससी ने निकालीं 4654 पदों पर चार बंपर भर्तियां, जानें योग्यता व तिथियां

संक्षेप: BTSC Vacancy 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने वर्क इंस्पेक्टरप, होस्टल मैनेजर, डेंटल हाईजिनिस्ट और जूनियर इंजीनियर के 4654 पदों पर भर्तियां निकली हैं। 10 अक्तूबर से आवेदन कर सकेंगे।

Wed, 8 Oct 2025 06:16 AMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

BTSC Vacancy 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने वर्क इंस्पेक्टरप, होस्टल मैनेजर, डेंटल हाईजिनिस्ट और जूनियर इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इन चारों भर्तियों के तहत कुल 4654 वैकेंसी भरी जाएंगी। रिक्तियों में जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल) के 2747 पदों पर भर्ती होगी। वहीं वर्क इंस्पेक्टर के 1114, हॉस्टल मैनेजर के 91 और डेंटल हाईजिनिस्ट के 702 पदों पर भर्ती होगी। इन चारों तरह की भर्तियों के लिए आवेदन 10 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की तिथियां, अवधि, योग्यता का ब्योरा पदानुसार नीचे दिया गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

हॉस्टल मैनेजर (जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास)- 91 पद

शैक्षणिक योग्यता:- बी. एस. सी. (आतिथ्य एवं होटल प्रशासन) में उत्तीर्णता। या स्नातक तथा होटल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा में उत्तीर्णता।

आयु सीमा - 21 वर्ष से 37 वर्ष।

- आवेदन 10 अक्टूबर से शुरू होंगे।

- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2025 है।

- फीस भुगतान की अंतिम तिथि 10 नवंबर है।

वेतनमान - सातवें पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन स्तर-4 (अराजपत्रित)

वर्क इंस्पेक्टर भर्ती - 1114 पद

शैक्षणिक योग्यता:- (i) मान्यता प्राप्त बोर्ड/समकक्ष संस्थान से मैट्रिक (दसवीं) में उत्तीर्णता। (ii)साथ ही किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से ड्राफ्ट्समैन सिविल/ सर्वेयर/प्लम्बर ट्रेड की परीक्षा में उत्तीर्णता।

आयु सीमा- 18 से 37 वर्ष।

- आवेदन 10 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे।

- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 10 नवंबर 2025 ।

- फीस भुगतान की अंतिम तिथि - 10 नवंबर 2025।

डेंटल हाईजिनिस्ट - 702

योग्यता - (i) शैक्षणिक अर्हता:- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से 10+2 (जीव विज्ञान एक विषय के रूप में रहा हो) में उत्तीर्णता। (ii) इसके अतिरिक्त संघ अथवा बिहार अथवा अन्य राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से दन्त स्वास्थ्य विज्ञानी (डेंटल हाइजिनिस्ट) में 02 वर्षीय डिप्लोमा। (iii) बिहार राज्य दंत परिषद से निबंधित डेंटल हाइजिनिस्ट।

आयु सीमा- 18 से 37 वर्ष।

- आवेदन 10 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे।

- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 10 नवंबर 2025 ।

- फीस भुगतान की अंतिम तिथि - 10 नवंबर 2025।

वेतनमान- 5200-20200 एवं ग्रेड पे-2400 तथा सातवें पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन स्तर-4

जूनियर इंजीनियर के 2747 पदों पर भर्ती

इनमें सिविल इंजीनियरिंग के 2591 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 86 पद और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 70 पद शामिल हैं।

- आवेदन 10 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे।

- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 10 नवंबर 2025 ।

- फीस भुगतान की अंतिम तिथि - 10 नवंबर 2025।

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।