Hindi Newsकरियर न्यूज़BSF Head Constable Recruitment 2025 Registration end soon for 1121 vacancies of RO/RM sarkari naukri
BSF Recruitment 2025: बीएसएफ हेड कांस्टेबल के 1121 पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 23 सितंबर, जल्द कर लें अप्लाई

BSF Recruitment 2025: बीएसएफ हेड कांस्टेबल के 1121 पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 23 सितंबर, जल्द कर लें अप्लाई

संक्षेप: BSF HC RO/RM Recruitment 2025: बीएसएफ की ओर से जल्द ही हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के 1121 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। अभी आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई करें।

Sun, 21 Sep 2025 09:39 AMPrachi लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

BSF Head Constable RO/RM Recruitment 2025: बीएसएफ में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ी जॉब अपडेट है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से जल्द ही हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा।गर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई करें। इस भर्ती प्रकिया के जरिए कुल 1121 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 तय की गई है।

किन पदों पर भर्ती निकली है-

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार 1121 पदों पर हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) की नियुक्ति की जाएगी। 1121 पदों में से 910 पदों पर हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और 211 पदों पर हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) की भर्ती की जाएगी।

उम्मीदवार की आयु सीमा-

आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 23 सितंबर 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता-

रेडियो ऑपरेटर (आरओ)- उम्मीदवारों का फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषयों के साथ कम से कम 60% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

रेडियो मैकेनिक (आरएम)- अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना चाहिए तथा उनके पास संबंधित आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए, जो उन्हें रेडियो और इलेक्ट्रॉनिक रखरखाव में व्यावहारिक कार्य के लिए तैयार करेगा।

BSF HC RO/RM Recruitment 2025 Notification Link

वेतन-

उम्मीदवारों को हर महीने 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये सैलरी के रूप में प्रदान किए जाएंगे।

भर्ती होने की प्रक्रिया-

पीएसटी और पीईटी टेस्ट

लिखित परीक्षा

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

मेडिकल परीक्षा

ये भी पढ़ें:12वीं पास के लिए स्टेनो पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 432 पदों पर होगी भर्ती
ये भी पढ़ें:IBPS क्लर्क और पीओ के 13,294 पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज
ये भी पढ़ें:मैनेजर के 190 पदों पर ग्रैजुएट के लिए निकली बैंक में भर्ती, फौरन करें अप्लाई

बीएसएफ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक अप्लाई BSF Head Constable RO/RM Recruitment 2025 पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉग इन करना होगा।

5. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

6. इसके बाद आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

7. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस भरनी होगी।

8. अब आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।

9. अब आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए।

10. भविष्य के लिए अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

Prachi

लेखक के बारे में

Prachi
प्राची लाइव हिन्दुस्तान में ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। यहां वे करियर से जुड़ी खबरें लिखती हैं। प्राची दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से इंग्लिश जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा किया है। उन्होंने अपना करियर नन्ही खबर से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने सी.वाई. फ्यूचर लिमिटेड और कुटुंब में कंटेंट लेखक के रूप में काम किया। वे 2024 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ी। प्राची को उपन्यास पढ़ना और फिल्में देखना बहुत पसंद है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।