बिहार बोर्ड 11वीं की वार्षिक परीक्षा आज से शुरू होगी, आज इन विषयों की परीक्षा
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो जाएगी। परीक्षा दो पालियों में 25 मार्च तक चलेगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक होगी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो जाएगी। परीक्षा दो पालियों में 25 मार्च तक चलेगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शाम 5.25 तक होगी।
आज पहली पाली में आईएससी विषय वालों के लिए भौतिकी, आइए विषय वालों के लिए दर्शन शास्त्रत्त्, आईकॉम के लिए उद्यमिता और वोकेशनल वालों के लिए फाउंडेशन कोर्स विषय की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में आइए वालों के लिए राजनीति विज्ञान, आईकॉम वालों के लिए एकाउंटेंसी, आइएससी वालों के लिए रसायन शास्त्रत्त् की परीक्षा होगी।
दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को प्रश्न पढ़ने और समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा समिति ने कहा है कि दृष्टिबाधित और वैसे दिव्यांग विद्यार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। बोर्ड ने दो अप्रैल तक परीक्षा परिणाम तैयार करने का निर्देश दिया है।
बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे मार्च में
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे भी मार्च में जारी किए जा सकते हैं। 12वीं बोर्ड के नतीजे मार्च की किसी भी तारीख में जारी होंगे। कॉपियों का मूल्यांकन अभी चल रहहै। आपको बता दें कि हर साल बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 25 मार्च तक जारी कर देता है।