Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC Vacancy: Bihar Public Service Commission AES Recruitment Application Last Date Today
BPSC Vacancy : बिहार लोक सेवा आयोग की एईएस भर्ती के आवेदन की आज अंतिम तिथि

BPSC Vacancy : बिहार लोक सेवा आयोग की एईएस भर्ती के आवेदन की आज अंतिम तिथि

संक्षेप: बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद में मूल कोटि स्तर के सहायक पर्यावरण वैज्ञानिक के 17 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे फौरन bpsc.bihar.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं।

Fri, 19 Sep 2025 12:11 PMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से निकाली सहायक पर्यावरण वैज्ञानिक भर्ती के लिए आज 19 सितंबर आवेदन की अंतिम तिथि है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद में मूल कोटि स्तर के सहायक पर्यावरण वैज्ञानिक के 17 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे फौरन bpsc.bihar.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, भौतिकी में स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है। चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर होगा।

आयु सीमा - 21 वर्ष से 37 वर्ष। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

पेपर- 1 जनरल स्टडीज 100 मार्क्स, 2 घंटे

पेपर - 2 ऑप्शनल सब्जेक्ट , 100 मार्क्स, 2 घंटे।

अन्य बीपीएससी भर्तियों की डिटेल

-बीपीएससी नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार के अंतर्गत सहायक निवेशक के 35 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।

- बीपीएससी ने राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभिन्न विषयों में विभागाध्यक्ष (एचओडी) के 218 पद और बिहार खेल सेवा संवर्ग के तहत जिला खेल पदाधिकारी/ सहायक निदेशक, खेल/ सहायक निदेशक युवा/ व्याख्याता एसएच एवं शा. शि. कॉलेज के 33 पदों पर भर्ती निकाली है। विभागाध्यक्ष पद के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की गई है जबकि जिला खेल पदाधिकारी/ सहायक निदेशक, खेल/ सहायक निदेशक युवा/ व्याख्याता एसएच पद के लिए 26 सितंबर तय की गई है।

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।