Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 70th Exam: Opinion of coaching operators taken Khan Sir and Guru Rehman were also present

BPSC 70th Exam : बीपीएससी 70वीं को लेकर कोचिंग संचालकों की ली राय, खान सर और गुरु रहमान भी रहे मौजूद

  • बीपीएससी ने 70वीं सीसीई परीक्षा को लेकर कोचिंग संचालकों से राय ली। आयोग ने कोचिंग संचालकों से अपील की है परीक्षा से संबंधित कोई भी गलत जानकारी को फैलने से रोके। यह शिक्षकों की जिम्मेवारी है। खासकर नॉर्मलाइलेशन को लेकर कई प्रश्न पूछे गए थे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाThu, 31 Oct 2024 03:22 AM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग ने पहली बार बुधवार को पटना के कोचिंग संचालकों को आमंत्रित किया। कोचिंग संचालकों से बीपीएससी 70वीं की परीक्षा के बारे में फीडबैक लिया गया। इस दौरान पूछा गया कि आयोग की परीक्षा को लेकर आपकी क्या राय है। इसमें भाग लेने आए शिक्षकों ने अपनी बात रखी और सुक्षाव भी दिये। आयोग ने कोचिंग संचालकों से अपील की है परीक्षा से संबंधित कोई भी गलत जानकारी को फैलने से रोके। यह शिक्षकों की जिम्मेवारी है। खासकर नॉर्मलाइलेशन को लेकर कई प्रश्न पूछे गए थे। आयोग ने बताया कि इसबार बदले हुए स्वरूप में परीक्षा होगी। प्रत्येक जिलों के प्रश्न-पत्रों का रंग अलग होगा।

आयोग ने बताया कि कई शिक्षकों से प्रश्न प्रश्नों का सेट लिया जाता है। किसका प्रश्न छप रहा है, इसकी जानकारी किसी को नहीं होती है। यह सील बंद होता है। कोचिंग संचालकों को आयोग की प्रश्न-पत्रों की सेटिंग के बाबत प्रतिक्रिया जानने के लिए बुलाया था। आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि 11 से 15 नवम्बर के बीच छात्रों के साथ संवाद किया जाएगा। यह संवाद बापू सभागार में होगा। इसबार 2031 पदों के लिए चार लाख छात्रों ने अबतक आवेदन किया है।

आवेदन की अंतिम तिथि चार नवम्बर है। वहीं परीक्षा 13 दिसंबर को होनी है। बैठक में बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कराने वाले गुरु रहमान, खान सर, एसएस उपाध्याय, डॉ वीसी झा सहित तमाम बड़े कोचिंग संस्थानों के शिक्षक और निदेशक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें