BPSC 70th CCE re exam admit card on december 27 for Patna exam centre check notice here BPSC Re-Exam Admit Card: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स पुनर्परिक्षा के एडमिट कार्ड की तारीख की घोषित, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 70th CCE re exam admit card on december 27 for Patna exam centre check notice here

BPSC Re-Exam Admit Card: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स पुनर्परिक्षा के एडमिट कार्ड की तारीख की घोषित

  • BPSC 70th CCE re-exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पटना परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी 70वीं पुनर्परिक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि घोषित कर दी है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on
BPSC Re-Exam Admit Card: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स पुनर्परिक्षा के एडमिट कार्ड की तारीख की घोषित

BPSC 70th CCE Re-Exam Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पटना परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी 70वीं पुनर्परिक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि घोषित कर दी है। 4 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली 27 दिसंबर 2024 को बीपीएससी 70वीं पुनर्परिक्षा के लिए एडमिट कार्ड को 27 दिसंबर 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या फिर onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

बीपीएससी 70वीं पुनर्परिक्षा 2024 का आयोजन 4 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा।

BPSC Re-exam Admit Card 2024: बीपीएससी 70वीं पुनर्परिक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद अभ्यर्थियों को डैशबोर्ड पर उपलब्ध ‘Download Admit Card’ बटन पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद अभ्यर्थियों को अपना यूजरनेम और पासवर्ड से Login करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।

5. अब आप एडमिट कार्ड पर लिखी सभी जानकारी को ध्यान से चेक करें।

6. अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।

7. बीपीएससी 70वीं पुनर्परिक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

बीपीएससी 70वीं पुनर्परिक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों को आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें सेंटर कोड एवं जिला का नाम लिखा होगा।

ये भी पढ़ें:बीपीएससी ने बापू परिसर केंद्र पर पुनर्परिक्षा की तारीख की जारी, चेक करें नोटिस

अभ्यर्थियों को 11 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसलिए सभी अभ्यर्थी सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाक (पोस्ट) द्वारा नहीं भेजा जाएगा।

ऑफिशियल नोटिस

बापू परीक्षा परिसर,पटना के कई परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया था कि उन्हें प्रश्नपत्र नहीं मिलें। उनका आरोप था कि जब उन्हें प्रश्नपत्र नहीं मिला तो वे परीक्षा छोड़ कर बाहर निकल आए। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया था कि बापू परीक्षा परिसर,पटना में चारों तरफ अव्यवस्था थी। परिसर के प्रथम तल पर 10-10 के समूह में छात्र एक साथ बैठकर प्रश्नपत्र हल कर रहे थे। दोबारा से परीक्षा आयोजित कराने को लेकर परीक्षा केंद्र पर छात्रों का आक्रोश देखने को मिला था। इसके बाद परीक्षा केंद्र पर बहुत हंगामा भी हुआ। इसके बाद आयोग ने बापू परीक्षा परिसर,पटना पर आयोजित बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को रद्द कर दिया था। इसके बाद आयोग ने परीक्षा को दोबारा कराने का निर्णय लिया है।