BPSC 70th Admit Card date : जारी हुई बीपीएससी 70वीं PT एडमिट कार्ड की डेट, अहम नियम भी घोषित
- BPSC 70th Prelims Admit Card 2024: बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के एडमिट कार्ड कल 6 दिसंबर को जारी करेगा।
BPSC 70th Prelims Admit Card 2024: बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के एडमिट कार्ड कल 6 दिसंबर को जारी करेगा। अभ्यर्थी bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 13 दिसंबर को सुबह दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी। आयोग ने कहा है कि परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले यानी 11 बजे गेट बंद कर दिए जाएंगे। आयोग ने अभ्यर्थियों से ढाई घंटे पहले यानी 9.30 बजे रिपोर्ट करने के लिए कहा है। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड से एग्जाम सिटी व सेंटर कोड की जानकारी मिल जाएगी। एग्जाम सेंटर कोड की विस्तृत जानकारी 10 दिसंबर को आएगी। आयोग ने यह भी कहा कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
सभी अभ्यर्थियों को अपने ई एडमिट कार्ड की एक एक्स्ट्रा कॉपी अपने साथ परीक्षा केंद्र पर ले जानी होगी। परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड की एक कॉपी वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सौंपना होगा।
बीपीएससी 70वीं की संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 4.83 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बिहार लोक सेवा आयोग के इतिहास में संयुक्त सिविल सेवा में यह सबसे बड़ी वैकेंसी है। आयोग ने मूल नोटिफिकेशन में 1957 पदों पर भर्ती निकाली थी जिसे कई मर्तबा बढ़ाकर 2035 कर दिया गया। बीपीएससी 70वीं सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन पुराने आरक्षण रोस्टर पर ही होगा। नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू होगा।
बीपीएससी 70वीं पीटी की परीक्षा कुछ बदलाव के साथ होगी। परीक्षा में प्रश्नों का चार सेट इस्तेमाल किया जाएगा। सभी सेट अलग-अलग होंगे। इनके रंग भी अलग-अलग होंगे। इसमें जिलावार बदलाव भी संभव है।
बीपीएससी एडमिट कार्ड 70वीं कैसे डाउनलोड कर सकेंगे-
- बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां BPSC 70th Prelims Admit Card 2024 लिखा हो।
लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आपका बीपीएससी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।