LIVE UPDATES
रिफ्रेशBihar STET Result Live : बिहार एसटीईटी रिजल्ट जारी, इस Direct Link से चेक करें परिणाम
Bihar STET Result Live Updates: बिहार एसटीईटी रिजल्ट आज दोपहर 2.30 बजे जारी होगा। परीक्षार्थी बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का रिजल्ट bsebstet.com पर जाकर चेक कर सकेंगे।

Bihar STET Result Live Updates: बिहार बोर्ड ने एसटीईटी रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का रिजल्ट bsebstet.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। कुल 79 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए हैं। नतीजों की घोषणा बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने तय समयानुसार दोपहर ढाई बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। परीक्षा ऑनलाइन मोड में 4 से 18 अक्टूबर तक ली गयी थी। पेपर-एक और पेपर-दो मिलाकर चार लाख 18 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हर दिन दो पाली में परीक्षा आयोजित की गयी। प्रथम पाली में पेपर-एक (नौवीं और दसवीं) और दूसरी पाली में पेपर-दो (11वीं और 12वीं) का आयोजन किया गया था। पहली बार हुआ जब एसटीईटी में एक साथ 46 विषयों की परीक्षा ली गयी। इसमें पेपर-एक में 17 और पेपर-दो में 29 विषय शामिल थे। बिहार बोर्ड द्वारा एसटीईटी परीक्षा का आयोजन प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों की पात्रता तय करने के लिए होता है। प्राथमिक शिक्षक के लिए पेपर-1 और माध्यमिक शिक्षक के लिए पेपर-2 होता है।
Bihar STET Result Live Updates: यहां पढ़ें बिहार बोर्ड एसटीईटी रिजल्ट का लाइव अपडेट
Bihar STET Result: कैसे चेक करें एसटीईटी रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी bsebstet.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि से नतीजे चेक कर सकेंगे। अभ्यर्थियों का एप्लीकेशन आईडी ही उनका यूजर आईडी है और जन्मतिथि ही पासवर्ड है। जन्मतिथि को dd-mm-yyyy फॉर्मेट से डालना होगा।
Bihar STET Result Live : पेपर-2 में विषयवार पास अभ्यर्थियों की संख्या
हिंदी - परीक्षा में बैठने वाले 15252 में से 11936 अभ्यर्थी पास। यानी 78.26 फीसदी पास
इंग्लिश - परीक्षा में बैठने वाले 6788 में से 4894 अभ्यर्थी पास। 72.10 फीसदी पास।
मैथ्स - परीक्षा में बैठने वाले 7772 में से 4448 अभ्यर्थी पास। 57.23 फीसदी पास।
फिजिक्स - परीक्षा में बैठने वाले 5068 में से 3271 अभ्यर्थी पास। 64.54 फीसदी पास।
केमिस्ट्री - परीक्षा में बैठने वाले 4412 में से 2356 अभ्यर्थी पास। 53.40 फीसदी पास।
जूलॉजी - परीक्षा में बैठने वाले 5591 में से 4253 अभ्यर्थी पास। 76.07 फीसदी पास।
हिस्ट्री - 18836 में से 15077 पास। 80.04 फीसदी पास।
पॉलिटिकल साइंस - 9063 में से 8507 पास। 93.87 फीसदी पास।
कंप्यूटर साइंस - 19817 में से 10180 पास। 51.37 फीसदी पास।
सोशोलॉजी - 4520 में से 3742 पास। 82.79 फीसदी पास।
इकोनॉमिक्स - 6408 में से 5794 पास। 90.42 फीसदी पास।
Bihar STET Result Live : पेपर-1 में विषयवार पास अभ्यर्थियों की संख्या
हिंदी - परीक्षा में बैठने वाले 23418 में से 20712 अभ्यर्थी पास। यानी 88.44 फीसदी पास
इंग्लिश - परीक्षा में बैठने वाले 14461 में से 13146 अभ्यर्थी पास। 90.91 फीसदी पास।
मैथ्स - परीक्षा में बैठने वाले 59367 में से 52447 अभ्यर्थी पास। 88.34 फीसदी पास।
साइंस - परीक्षा में बैठने वाले 31871 में से 26764 अभ्यर्थी पास। 83.98 फीसदी पास।
सोशल साइंस - परीक्षा में बैठने वाले 74354 में से 62696 अभ्यर्थी पास। 84.32 फीसदी पास।
Bihar STET Result Live : कैसा रहा बिहार एसटीईटी रिजल्ट
बिहार बोर्ड एसटीईटी में 4 लाख 28 हजार 387 अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें 3 लाख 726 पास हुए हैं। कुल रिजल्ट 79 फीसदी रहा।
Bihar STET Result Live : टॉपरों के नाम नहीं
बिहार एसटीईटी रिजल्ट में मेरिट लिस्ट और टॉपरों की सूची जारी नहीं की गई है। राज्य सरकार के आदेशानुसार ऐसा किया गया है।
Bihar STET Result Live : रिजल्ट में सिर्फ क्वालिफाइड और नॉन क्वालिफाइड
बिहार बोर्ड ने एसटीईटी रिजल्ट में सिर्फ क्वालिफाइड और नॉन क्वालिफाइड लिखा हुआ है।
Bihar STET Result 2023: परीक्षा में 3 लाख 7 हजार अभ्यर्थी हुए सफल
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा में 3 लाख 7 हजार अभ्यर्थी हुए सफल हुए हैं। कुल 79 फीसदी उम्मीदवार पास हुए।
Bihar STET Result 2023: बिहार एसटीईटी रिजल्ट जारी
बिहार बोर्ड ने एसटीईटी रिजल्ट bsebstet.com पर जारी कर दिया। नतीजों की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।
Bihar STET Result 2023: बिहार एसटीईटी रिजल्ट तैयार, घोषित करने की तैयारी, निकाल लो एडमिट कार्ड
बिहार बोर्ड बस कुछ देर में एसटीईटी रिजल्ट bsebstet.com पर जारी करने वाला है। अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर नतीजे चेक कर सकेंगे।
BSEB Bihar STET Result : पूरी होगी शिक्षकों की कमी
बिहार में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें यह देखने को मिल रहा है कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल के कई विषयों के लिए शिक्षक नहीं मिल रहे है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी है जिसे दूर करने के लिए एसटीईटी साल में दो बार कराने का फैसला लिया गया है।
Bihar STET Result 2023: बिहार एसटीईटी उत्तर कुंजी
बीएसईबी ने बिहार एसटीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी 19 सितंबर को जारी की गई थी। जिस पर 20 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों से 50 रुपये प्रति आपत्ति का भुगतान करने के लिए कहा गया था।
Bihar STET Result 2023 : इन विषयों के तहत हुई थी परीक्षा
पेपर-1 के तहत हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला, नृत्य व विशेष विद्यालय अध्यापक और पेपर -2 के तहत हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिकी विज्ञान, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि व संगीत के विषयों के शिक्षकों के लिए परीक्षा हुई।
Bihar STET Result Live : पहली बार हुई 46 विषयों की एक साथ परीक्षा
यह पहली बार था जब बिहार बोर्ड ने एक साथ 46 विषयों की एसटीईटी एक साथ ली। इसमें पेपर-एक में 17 विषय और पेपर-2 में 29 विषय शामिल थे। वर्ष 2020 की बात करें तो एसटीईटी 2020 में दो लाख के लगभग अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 10 विषयों की ली गई थी। इस बार बिहार बोर्ड ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के सभी विषयों को शामिल किया ।
BSEB Bihar STET Result : अब साल में दो बार होगी परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अब साल में दो बार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) का आयोजन करेगी। यह जानकारी अध्यक्ष आनंद किशोर ने बीते दिनों दी। उन्होंने कहा कि कहा कि 13 साल में अब तक सिर्फ 3 बार ही एसटीईटी की परीक्षा आयोजित की गई है। लेकिन अब साल में दो बार यह परीक्षा आयोजित होगी।
Bihar STET Result 2023: 4 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 में करीब 4 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा की आंसर की 19 सितंबर को जारी हुई थी। इसके बाद छात्रों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 20 सितंबर तक का समय दिया गया था।
BSEB Bihar STET Result 2023: न्यूनतम मार्क्स की जरूरत
बिहार बोर्ड दोपहर में 2.30 बजे STET परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 50 फीसदी अंक लाना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 45 फीसदी अंक हासिल करना होगा
BSEB Bihar STET Result : क्यों होता है एसटीईटी का आयोजन
बिहार बोर्ड द्वारा एसटीईटी परीक्षा का आयोजन प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों की पात्रता तय करने के लिए होता है। प्राथमिक शिक्षक के लिए पेपर-1 और माध्यमिक शिक्षक के लिए पेपर-2 होता है।
Bihar STET result 2023 Live: एसटीईटी परिणाम के लिए इन डिटेल्स को रखें तैयार
एसटीईटी परिणाम चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर तैयार रखें। एसटीईटी परिणाम ऑनलाइन जांचने के लिए इन डिटेल्स की आवश्यकता होगी।
Bihar STET Result : क्या है नॉर्मलाइजेशन पद्धति जो एसटीईटी रिजल्ट में हुई इस्तेमाल
नॉर्मलाइजेशन पद्धति लागू करने के बाद स्टूडेंट्स के बीच मुश्किल पेपर/आसान पेपर वाला अंतर खत्म हो जाता है। एसटीईटी परीक्षा में यह संभव है कि कुछ परीक्षार्थियों का पेपर आसान आया हो और कुछ का मुश्किल। किसी भी परीक्षार्थियों को इससे नुकसान या फायदा न हो, इसके लिए बोर्ड रिजल्ट तय करने के लिए मार्क्स नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले को अपनाएगा।
BSEB STET Result 2023: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे बिहार एसटीईटी स्कोरकार्ड
- बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2023 देखने के लिए bsebstet.com पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Result के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद BSEB STET Result से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर समेत अन्य डिटेल्स डालें। सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट व स्कोर कार्ड सामने आ जाएगा।