Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar btech girl got 60 lakhs Rs salary package job offer in google studied in government school jnvst jnv

सरकारी स्कूल से पढ़ी बिहार की बेटी को गूगल ने दिया 60 लाख का पैकेज, पति भी करते हैं सॉफ्टवेयर कंपनी में काम

  • गूगल ने बिहार की बेटी अलंकृता साक्षी को 60 लाख रुपये सालाना के पैकेज की नौकरी दी है। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय कोडरमा से 12वीं पास की और फिर हजारीबाग से बीटेक किया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, नवगछिया (भागलपुर)Thu, 12 Sep 2024 07:52 AM
share Share

बिहार में भागलपुर की रहने वाली अलंकृता मिश्रा ने अपने प्रदर्शन से इतिहास रचा है। दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने नवगछिया की बेटी अलंकृता साक्षी को 60 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर नियुक्त किया है। अलंकृता ने अपनी शानदार उपलब्धि से परिवार और नवगछिया क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अलंकृता सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और नवगछिया के सिमरा की रहने वाली है। गंगा पार दियरा की बेटी अलंकृता ने इससे पहले बेंगलुरु में विप्रो, अर्न्स्ट एंड यंग और सैमसंग हार्मन जैसी कंपनियों में काम किया है। परिजनों के मुताबिक गूगल कंपनी में आने से पहले अलंकृता साक्षी दो साल बेंगलुरु में विप्रो कंपनी में, एक साल अर्न्स्ट एंड यंग कंपनी में और एक साल सैमसंग हार्मन में काम कर चुकी हैं। यहीं से उनका चयन गूगल में हुआ हैं। अलंकृता का पैतृक घर नवगछिया के सिमरा गांव में है। उनका परिवार काफी समय से झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरी तलैया में रह रहा है। उनके पिता कोडरमा में प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां रेखा मिश्रा एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं।

अलंकृता साक्षी के ससुर राजीव नयन चौधरी कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के पोठिया गांव के रहने वाले हैं, जो इन दिनों नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि अलंकृता साक्षी का बचपन झारखंड के कोडरमा में बीता और वहीं से उनकी पढ़ाई लिखाई हुई है। उसने कोडरमा से 10वीं, जवाहर नवोदय विद्यालय कोडरमा से 12वीं और फिर हजारीबाग से बीटेक किया है। अलंकृता की दो बहनें और एक भाई है। राजीव ने बताया कि अलंकृता के पति मनीष कुमार व उनका बेटा भी बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हैं। पिछले साल दिसंबर में ही ही इनकी शादी हुई थी।

 

ये भी पढ़े:टॉप IIT संस्थानों में सबसे कम सैलरी पैकेज कितना रहा, देखें 5 सालों की रिपोर्ट

गूगल में चयनित होने से परिवार में खुशी की लहर:

गूगल में चयन होने के बाद दोनो परिवार के लोग खुश हैं। दोनों परिवारों को इस बात की खुशी है कि गूगल जैसी विश्व प्रसिद्ध कंपनी में 60 लाख रुपये के पैकेज पर चयन हुआ है और वहां काम करने का मौका मिला है। परिजनों का कहना है कि यह अत्यंत गर्व और हर्ष की बात है कि उनके घर की बेटी-बहू गूगल कंपनी में काम कर रही है। अलंकृता उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जो आत्मनिर्भर बनकर परिवार से लेकर देश तक का नाम रोशन करना चाहती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें