बिहार बोर्ड मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन 21 तक, बिहार बोर्ड के सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स
BSEB bihar board matric registration till 21 August
साल 2026 की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा देने वाले और नौवीं कक्षा में पढ़ रहें छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 21 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2026 (सत्र 2025-26) में शामिल होने के लिए कक्षा नौ में नियमित कोटे के स्टूडेंट्स लेट फीस के के साथ 21 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 अगस्त थी। परीक्षा समिति ने कहा है कि वेबसाइट http://secondray.biharboardonline.com पर 21 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसके बाद सभी स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन के बाद उनके स्कूल के मौजूदा डेटा से उनका मिलान किया जाएगा। बोर्ड ने यह भी कहा है कि सभी स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख से पहले सभी स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन करा दें।
संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक अपने यहां पढ़ाई कर रहे नौवीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन वेबसाइट के माध्यम से 21 अगस्त तक कर सकेंगे। इसके लिए शुल्क का भुगतान 18 अगस्त तक ही किया जा सकेगा। इसको लेकर बीएसईबी ने सूचना जारी की है। इन स्टूडेंट्स को कुल 450 रुपए और स्वतंत्र कोटे के विद्यार्थियों को कुल 580 रुपए फीस जमा करनी होगी।। परीक्षा समिति ने कहा कि कुछ विद्यालय द्वारा जितने परीक्षार्थियों का शुल्क जमा किया जा रहा है, उतने परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन आवेदन ऑनलाइन नहीं भरे जा रहे हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि निर्धारित अवधि तक यदि शुल्क जमा किए जाने के उपरांत किसी छात्र-छात्रा का पंजीयन आवेदन नहीं भरा जाता है, तो आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बिहार बोर्ड का सोशल मीडिया पर दूसरे सरकारी वेबसाइटों से सबसे अधिक फॉलोवर्स हैं। मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड के कुल 14 लाख 49 हजार फॉलोवर्स और सब्स्क्राइबर हैं। इसकी तुलना में आईपीआरडी का 12,23000 फॉलोवर्स हैं। बिहार पुलिस बोर्ड का 13 लाख 60 हजार फॉलोवर्स हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।