LIVE UPDATES
रिफ्रेशBihar Board 10th Result 2023 Direct Link - यहां रोल नंबर डालकर चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट, देखें टॉपरों की लिस्ट
Bihar Board 10th Result 2023 Live: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट ( बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट ) री होने वाला है। BSEB 10th Result biharboardonline.bihar.gov.in के साथ लाइव हिंदुस्तान पर भी जारी होगा।

Bihar Board 10th Result 2023, BSEB 10th Result Live Updates : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट ( BSEB 10th Result 2023 ) जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स biharboardonline.bihar.gov.in के साथ-साथ लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में शेखपुरा के एमडी रुम्मान अशरफ ने 500 में से 489 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया। नीचे दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर डालें और चेक करें रिजल्ट।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा। 2022 में 79.88 फीसदी पास हुए थे जबकि इस बार 81.04 फीसदी पास हुए। मैट्रिक की परीक्षा परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक ली गयी थी। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1610657 स्टूडेंट्स ने दी थी। इसमें से 1305203 विद्यार्थी पास हुए। लड़कों की संख्या 661570 और लड़कियां 643633 हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 Direct Link - यहां कर सकेंगे चेक, अभी से करा लें रजिस्ट्रेशन
BSEB Bihar Board 10th Result 2023 Live Updates : यहां पढ़ें बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट लाइव अपडेट
bihar board 10th result 2023 : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट एक नजर में
कुल परीक्षार्थी - 16,10, 657
कुल छात्र - 7,90,920
कुल छात्राएं - 8,19,737
कुल उत्तीर्ण - 13,05,203
कुल उत्तीर्ण छात्र - 6,61,570
कुल उत्तीर्ण छात्राएं - 6,43,633
प्रथम स्थान - 4,74,615
द्वितीय स्थान - 5,11,623
तृतीय स्थान - 2,99,518
पास श्रेणी - 19447
bihar board 10th result 2023 : लगातार दूसरे साल मार्च में रिजल्ट
बिहार बोर्ड के इतिहास में लगातार दूसरी बार ऐसा हुआ है जब मार्च में मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया। इससे पहले 2022 में भी इसी तारीख को रिजल्ट आया था। बिहार बोर्ड ने 31 दिनों में पूरी प्रक्रिया करते हुए रिजल्ट जारी कर दिया।
bihar board 10th result 2023 : टॉप दस में 90 विद्यार्थी शामिल
इस बार टॉप दस में कुल 90 विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें 57 छात्र और 33 छात्राएं हैं। इस बार बिहार बोर्ड ने दो मेधा सूची जारी की है। पहला टॉप-5 की मेधा सूची में 21 विद्यार्थी हैं। इसमें दस छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं। वहीं दूसरी टॉप-6 से टॉप-10 की सूची में 69 विद्यार्थी शामिल किए गए हैं।
bihar board 10th result 2023 : पिछली बार से 1.16 प्रतिशत ज्यादा रहा बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट
मैट्रिक परीक्षा में कुल 81.04 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। यह साल 2022 की तुलना में 1.16 फीसदी ज्यादा है। वर्ष 2022 में 79.88 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे। मेधा सूची में पहले तीन स्थान पर छह विद्यार्थी हैं। इनमें दो छात्र और चार छात्राओं ने कब्जा जमाया है। मालूम हो कि पिछले साल 2022 में मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा औरंगाबाद की रामायणी राय थी। रामायणी को 487 अंक (97.40 फीसदी) प्राप्त हुए थे, जो एक रिकॉर्ड था, वह भी इस बार टूट गया। इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 16,10, 657 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इसमें 13,05, 203 परीक्षार्थी को सफलता मिली है
bihar board 10th result 2023 : दूसरे और तीसरे स्थान कौन कौन रहा
दूसरे स्थान पर भोजपुर के निर्मला शिक्षा भवन की नम्रता कुमारी और औरंगाबाद के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा ज्ञानी अनुपमा रहीं। इन दोनों को 486 अंक (97.2 फीसदी) प्राप्त हुए हैं। तीसरे स्थान पर एक छात्र और दो छात्राएं हैं। इसमें नालंदा के हाई स्कूल दालू दीघा की संजू कुमारी, पश्चिम चंपारण के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दनवार, योगापट्टी की भाव्या कुमारी और लखीसराय के पीबी हाई स्कूल के जयनंदन कुमार पंडित शामिल हैं। इन तीनों को 484 यानी 96.8 फीसदी अंक मिले हैं।
bihar board 10th result 2023 : टॉपरों के बीच अंकों का कड़ा मुकाबला
टॉपरों के बीच अंकों का कड़ा मुकाबला दिखा है। टॉप-पांच में 21 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें प्रथम स्थान पर एक, दूसरे पर दो, तीसरे पर तीन, चौथे पर छह और पांचवें स्थान पर नौ छात्र और छात्राएं शामिल हैं। शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल का छात्र मो. रूम्मान अशरफ ने 97.8 फीसदी यानी 489 अंक लाकर राज्य में टॉप किया है।
bihar board 10th result 2023 : 81.04 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए
बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया। 81.04 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। आठ साल के बाद इस बार मेधा सूची में 90 विद्यार्थी शामिल हैं। रिजल्ट में टॉपरों पर अंकों की बारिश हुई है। बिहार बोर्ड के इतिहास में पहली बार मेधा सूची (टॉप 10) में शामिल 90 विद्यार्थियों को 95.2 फीसदी से 97.8 फीसदी तक अंक आए हैं।
bihar board 10th result 2023 : प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को मिलेंगे 10-10 हजार : शिक्षा मंत्री
बिहार बोर्ड कार्यालय में मैट्रिक रिजल्ट जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि प्रथम श्रेणी ( 60 फीसदी व इससे ऊपर मार्क्स ) से मैट्रिक उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को दस-दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। बिहार बोर्ड द्वारा इंटर के बाद मैट्रिक का रिजल्ट भी देशभर में सबसे पहले जारी किया गया।
Bihar Board 10th Result :गरीब परिवार के बेटे ने टॉप टेन में बनाया स्थान
गोपालगंज के माधव हाई स्कूल के छात्र संदीप कुमार गुप्ता ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 476 अंक लाकर राज्य के टॉप 10 स्टूडेंट्स की लिस्ट में स्थान बनाया है। संदीप ने 95.20 प्रतिशत अंक लाकर 10वां स्थान प्राप्त किया है। उसके पिता दीपक गुप्ता पोलदारी करते हैं। मां मीरा देवी गृहणी है । परिवार किराए के मकान में रहता है। उसकी शानदार सफलता पर परिजनों में खुशी है । शुक्रवार को जब पत्रकारों ने उसके घर जाकर उसके रिजल्ट के बारे में बताया तब उसे टॉप टेन में होने का पता चला । वह दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा है। आगे चलकर वह डॉक्टर बनना चाहता है।
bihar board 10th result : राजमिस्त्री का बेटा लाया छठी रैंक
बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत स्थित बंधुडीह गांव के बमबम यादव के पुत्र भरत कुमार ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में राज्यभर में छठा स्थान लाकर भागलपुर प्रमंडल का नाम रोशन किया है। बिहार बोर्ड में भरत कुमार ने 480 अंक लाया है। भरत कुमार की प्रारंभिक शिक्षा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से शुरू हुई। उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा गांधी नवल उच्च विद्यालय पीपरा भागवतचक से दी। भरत के पिता बमबम यादव राजमिस्त्री का काम करता हैं। माता बेबी देवी कुशल गृहणी हैं।
Bihar Board 10th topper : बिहार के मैट्रिक टॉपर्स पर होगी धन की बरसात
पहले नंबर पर 1 स्टूडेंट रुमान अशरफ हैं। दूसरे नंबर पर दो, तीसरे नंबर पर तीन, चौथे नंबर पर 6 बच्चों ने जगह बनाई। थर्ड टॉपर तक के स्टूडेंट्स को ईनाम दिया जाएगा।
-प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 1 लाख रुपये,मेडल, लैपटॉप, किंडल, सर्टिफिकेट
-सेकेंड टॉपर को 75 हजार रुपये,मेडल, लैपटॉप, किंडल, सर्टिफिकेट
-थर्ड टॉपर को 50 हजार रुपये,मेडल, लैपटॉप, किंडल, सर्टिफिकेट
Bihar Board 10th Result topper : बिहार बोर्ड 10वीं में 10वीं रैंक पाने वाले विद्यार्थी
रैंक 10- 476 नंबर- सभी स्टूडेंट्स के 476 अंक आए।
- नेहा कुमारी, हाई स्कूल नंदनामा, लखीसराय
- निशा भारती, हाई स्कूल नंदनामा, लखीसराय
- अंकिता कुमारी, एस एन एस हाई स्कूल नबीनगर रोड, औरंगाबाद
- आस्था अश्विनी, सिमुलतला आवसिया विद्यालय जमुई
- सुषमा कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
- स्वाति कुमारी, डीआरज़मीर अहसन हाई स्कूल धोरा, जहानाबाद
- आशीष राज, उच्च विद्यालय अमरपुर, लखीसराय
- अपूर्व कुमार, एस जी आर एल हाई स्कूल सिंहवाहिनी, सीतामढ़ी
- सचिन कुमार, आर एस हाई स्कूल जंदाहा, वैशाली
- आयुष कुमार, जिला स्कूल मोतिहारी, पूर्वी चंपारण
- सूरज कुमार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय वासेटा, इमामगंज, गया
- सत्यांश कुमार, एच पी डी जैन हाई स्कूल आरा, भोजपुर
- हरि ओम, जिला स्कूल सहरसा
- राजा बाबू, बी पी हाई स्कूल, बेगूसराय
- अमन कुमार, पटेल हाई स्कूल दाउदनगर, औरंगाबाद
- नीतीश कुमार यादव, हाई स्कूल खुटौना, मधुबनी
- प्रज्वल कुमार, उच्च विद्यालय खुटौना, मधुबनी
- प्रवीण कुमार, इस्लामिया हाई स्कूल, शेखपुरा
- शुभम कुमार, इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा
- शाद नकी, रसेल हाई स्कूल बहादुरगंज, किशनगंज
- रवि कुमार, हाजी एमडी अहसान अली एच/एस जम्हेता गया
- गौतम कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरादेपट्टी
- नीतीश कुमार, हाजी नजीबुल्लाह एच/एस सूरजपुर, सुपौल
- सिब्तैन रजा, आरके हाई स्कूल खुताहिन भटौलिया, मुजफ्फरपुर
- संदीप कुमार गुप्ता, माधव एच/एस मांझागढ़, गोपालगंज
- दिव्या सिंह दिवाकर, संत मैरी हाई स्कूल न्यू मार्केट बक्सर
- राजा पांडे, राज हाई स्कूल डुमरांव बक्सर
- सनी कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगौली मांडा
- विवेक कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोमनाहा
Bihar Board 10th Result topper : बिहार बोर्ड 10वीं में 9वीं रैंक पाने वाले विद्यार्थी
रैंक 9- 477 नंबर आए सभी के।
- निक्की गुप्ता महिला हजारीलाल एच/एस बालीवान सागर, गोपालगंज
- अर्चना कुमारी, केदारनाथ हाई स्कूल तरवां,गया
- रितु रंजन, टी आर हाई स्कूल सहबाजपुर खरसान, सीतामढ़ी
- सुप्रभा भारती, एम एम आर डी हाई स्कूल अमरी, पूर्णिया
- अंकित कुमार झा, आई एस हाई स्कूल बासोपट्टी, मधुबनी
- मोनू कुमार, श्री सागर सार्वजनिकिक एच/एस नरहिया, मधुबनी
- गणेश कुमार सिंह, न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिद्धप परसाही लदानिया, मधुबनी
-नीरज कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय सबनीमा
Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड 10वीं में 8वीं रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स
रैंक 8 पाने वाले इन सभी स्टूडेंट्स ने 500 में से 478 अंक हासिल किए हैं।
स्टूडेंट्स का नाम और स्कूल का नाम पता
रैंक 8- 478 नंबर- अर्पिता कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
रैंक 8- 478 नंबर-- प्रिया जायसवाल, एस एस हाई स्कूल हरनाटांड, पश्चिम चंपारण
रैंक 8- 478 नंबर-- रक्षा कुमारी, एच एस बी एम पी 7, कटिहार
रैंक 8- 478 नंबर-- आकाश कुमार, एस जे एस हाई स्कूल मंगा बीघा, अरवल
रैंक 8- 478 नंबर-- ध्रुवनंदन कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय, पिपरा परसैन
रैंक 8- 478 नंबर-- शिवम पंडित, आर डी पी हाई स्कूल दुबई, भागलपुर
रैंक 8- 478 नंबर-- प्रभात कुमार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
रैंक 8- 478 नंबर-- रोशन कुमार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
रैंक 8- 478 नंबर--रोशन कुमार, उत्क्रमित एम एस हुसैनावद अरारी, शेखपुरा
रैंक 8- 478 नंबर-- दिवाकर झा, सार्वजनिक हाई स्कूल बरुआर, मधुबनी
रैंक 8- 478 नंबर-- शशि भूषण, रजौली इंटर स्कूल रजौली
रैंक 8- 478 नंबर-- एमडी फैसल आजाद, यू.एच.एम.वी, नेमदारगंज, अकबरपुरी, नवादा
रैंक 8- 478 नंबर-- अजीत कुमार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पवनी, चौसा, बक्सर
Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड 10वीं में रैंक 7 पाने वाले छात्र और छात्राएं
रैंक 7 पाने वाले इन सभी स्टूडेंट्स ने 500 में से 479 अंक हासिल किए हैं।
स्टूडेंट्स का नाम और स्कूल का नाम पता
रैंक 7, अंक 479, दिव्या राज , पब्लिक हाई स्कूल प्रतापगंज, सुपौल
रैंक 7, अंक 479, - पलक कुमारी , राजकीय उच्च विद्यालय लाठ, जमुई
रैंक 7, अंक 479, - भव्या राज , सिमुलतला अवासिया विद्यालय जमुई
रैंक 7, अंक 479, - अर्पिता कुमारी , हाई स्कूल दल्लू बीघा, नालंदा
रैंक 7, अंक 479, -मीठी कुमारी, हाई स्कूल स्कूरबाजार, सहरसा
रैंक 7, अंक 479, -सलोनी पांडे, उच्च माध्यमिक विद्यालय फरना
रैंक 7, अंक 479, - प्रिंस कुमार, हाई स्कूल रघुनाथपुर बक्सर
रैंक 7, अंक 479, -सोनू कुमार, गांधी विद्या मंदिर , वैशाली
रैंक 7, अंक 479, - राजीव कुमार, एस बी हाई स्कूल आरा भोजपुर
Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड 10वीं में रैंक 6 पाने वाले छात्र और छात्राएं
रैंक 6 पाने वाले इन सभी स्टूडेंट्स ने 500 में से 480 अंक हासिल किए हैं।
स्टूडेंट्स का नाम और स्कूल का नाम पता
- अंजलि कुमारी , डॉक्टर राम प्यारे सिंह एच/एस कंचनपुर गया
- तन्नु कुमारी , एसडी पी गर्ल्स हाई स्कूल गोही, समस्तीपुर
- अदिति कुमारी , एन एस गर्ल्स हाई स्कूल सुल्तानपुर, समस्तीपुर
- पंखुरी कुमारी , सिमुलतला अवासिया विद्यालय जमुई
- नवनीत कुमार , हाई स्कूल बरहौना, समस्तीपुर
- कृष्ण कुमार , राम परिखा सिंह यादव एम.एच.एस. मुबारकपुर, नालंदा
- भरत कुमार , जी एन हाई स्कूल पिपराबाग वाचक, बांका
- हिमांशु कुमार - सिमुलतला अवासीय विद्यालय जमुई
- वेद , हाई स्कूल हुलासगंज, जहानाबाद
- नारायण जेईई, आर के एस हाई स्कूल पावना भोजपुर
Bihar Board 10th Result 2023 Toppers : रैंक 6 से 10 वाले 69 विद्यार्थी
इस बार जिन स्टूडेंट्स की छठी रैंक से 10वीं रैंक तक आई है उसमें 69 विद्यार्थी हैं। टॉप 5 में 21 विद्यार्थियों में से 10 लड़कियां हैं।
Bihar Board 10th Result 2023 Topper List : यहां देखें बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट
बिहार बोर्ड टॉपरों की लिस्ट में 33 छात्राएं शामिल हैं। टॉप 5 में कुल 21 में से 10 छात्राएं हैं।
रैंक, विद्यार्थी का नाम, और अंक
रैंक 1- एमडी रुम्मान अशरफ - इस्लामिया हाई स्कूल, शेखपुरा, 489 अंक
रैंक 2- नम्रता कुमारी - निर्मला शिक्षा भवन हायर सकेंडरी , भोजपुर, - 486 अंक
रैंक 2- ज्ञानी अनुपमा - प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह, औरंगाबाद, - 486 अंक
रैंक 3- संजू कुमारी - हाई स्कूल दल्लू बिघा, नालंदा - 484 अंक
रैंक 3- भावना कुमारी - उत्क्रमित एमएस डोनवार योगापति , पश्चिमी चंपारण, 484
रैंक 3- जयनंदन कुमार पंडित - पीबी हाई स्कूल लखीसराय - 484
रैंक 4 - स्नेहा कुमारी , पटेल हाई स्कूल दाउदनगर, औरंगाबाद - 483
रैंक 4 - नेहा प्रवीन , टी एन गर्ल्स एच एस शिरनिया, खगड़िया - 483
रैंक 4- श्वेता कुमारी, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल नवीनगर, जमुई- 483
रैंक 4 - अमृता कुमारी, ज्ञानेश्वरी एच/एस गौरा, गोपालगंज, 483 अंक
रैंक 4- विवेक कुमार, बी टी हाई स्कूल किशनपुर समस्तीपुर 483 अंक
रैंक 4 - शुभम कुमार , सिमुलतला अवासीय विद्यालय जमुई, 483 अंक
रैंक 5- सुरूचि कुमारी, एम आर पुरी हाई स्कूल ताजपुर, जमुई, 481 अंक
रैंक 5 - शालिनी कुमारी यूनिवर्सल 10+2 पब्लिक स्कूल बिहिया भोजपुर 481 अंक
रैंक 5- सुधांशु शेखर सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई 481 अंक
रैंक 5- अहम केशरी उत्क्रमित एम एस मरही बसबुटिया, चकई, जमुई 481 अंक
रैंक 5-उन्मुक्त कुमार यादव , कैथोलिक हाई स्कूल आरा, भोजपुर 481 अंक
रैंक 5- सुधांशु कुमार , दुर्गा हाई स्कूल मेघौल, बेगूसराय 481 अंक
रैंक 5- सुकेश सुमन , बी पी हाई स्कूल बेगूसराय 481 अंक
रैंक 5- चंदन कुमार , हाई स्कूल हंसोपुर, समस्तीपुर 481 अंक
रैंक 5 - अभिषेक कुमार चौधरी आर के कमला हाई स्कूल पोखराम, दरभंगा 481 अंक
Bihar Board 10th Result : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में एमडी रुम्मान अशरफ ने किया टॉप
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में एमडी रुम्मान अशरफ ने टॉप किया है। रुम्मान अशरफ ने 500 में से 489 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया। वह इस्मानिया हाई स्कूल, शेखपुरा के छात्र हैं।
Bihar Board 10th Result : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट पिछली बार से अच्छा रहा
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट पिछली बार से अच्छा रहा। 2022 में 79.88 फीसदी पास हुए थे जबकि इस बार 81.04 फीसदी हुए पास। यानी 1.6 फीसदी रिजल्ट बेहतर हुए।
Bihar Board 10th Result : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 1305203 पास
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1610657 स्टूडेंट्स ने दी थी। इसमें से 1305203 विद्यार्थी पास हुए। लड़कों की संख्या 661570 और लड़कियां 643633 हैं।
Bihar Board 10th Result : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 81.04 फीसदी पास
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 81.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 1 से 10 रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स में 90 विद्यार्थी शामिल हैं।
Bihar Board 10th Result Live: जारी हुआ बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने नतीजे जारी किए। इस दौरान बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे।
Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में इस बार टॉपरों की भरमार
सूत्रों से पता चला है कि इस बार बिहार बोर्ड टॉपरों की दो लिस्ट जारी करने वाला है। पहली लिस्ट में फर्स्ट रैंक से पांचवीं रैक वाले स्टूडेंट्स शामिल होंगे। जबकि दूसरी लिस्ट में छठी रैंक से 10वीं रैंक वाले स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
Bihar Board 10th Result 2023 Live - पास होने के लिए चाहिए 30 प्रतिशत मार्क्स
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक रहे विद्यार्थियों को पासिंग मार्क्स का नियम भी जान लेना चाहिए। छात्रों को प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 30 प्रतिशत अंक चाहिए। यदि आपके किसी एक या दो विषय में कम मार्क्स आ जाते हैं तो छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऐसे स्टूडेंट्स को लिए कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा आयोजित की जाती है।
Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक करें
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा livehindustan.com पर देखा जा सकेगा। रिजल्ट जारी होते ही यहां आप सिर्फ रोल नंबर डालकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
Bihar Board 10th Result Live - बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का लिंक दिखने वाला है
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के द्वारा रिजल्ट की घोषणा करते ही लिंक http://results.biharboardonline.com पर एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र यहां तुरंत अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
Bihar Board 10th Result Live: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की आएगी दो मेरिट लिस्ट
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की दो मेरिट लिस्ट आएगी। पहले मेधा सूची में टॉप पांच और दूसरी मेधा सूची में टॉप छह से दस तक छात्र होंगे शामिल।
Bihar Board 10th Result Live: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट अपलोड, लिंक होने वाला एक्टिव
सूत्रों से पता चला है कि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। बिहार बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसे ही शुरू होगी, यह लिंक दिखने लगेगा। अभी बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक विजिबल नहीं किया गया है। बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही सेकेंडरी रिजल्ट के नाम एक एक्टिव लिंक दिखने लगेगा। स्टूडेंट्स रोल नंबर व रोड डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
Bihar Board 10th Result : पिछले साल का बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट डिविजन वाइज
जानें बीते वर्ष कितने स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट पहली डिविजन हासिल की थी।
फर्स्ट डिविजन, सेकेंड डिविजन और थर्ड डिविजन, कितने-कितने छात्र हुए पास।
- फर्स्ट डिविजन में कुल 4,24,597 छात्र पास हुए जिसमें लड़कों की संख्या 2,54,482 और लड़कियों की संख्या 1,70,115
सेकंड डिविजन में कुल 5,10,411 छात्र पास हुए जिसमें लड़कों की संख्या 2,63,553 और लड़कियों की संख्या 1,89,669
थर्ड डिविजन में कुल 3,47,637 छात्र पास हुए जिसमें लड़कों की संख्या 1,57,968और लड़कियों की संख्या 1,89,669
Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की मार्कशीट पर ये डिटेल्स दी गई होंगी
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर मार्क्स चेक कर सकेंगे। इस पर छात्र का नाम, पिता का नाम, स्कूल का नाम, रोल कोड, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, विषयवार पूर्ण और उत्तीर्ण अंक, विषयवार थ्योरी और प्रैक्टिकल अंक, विषयवार कुल अंक, कुल अंक और परिणाम स्थिति और डिविजन की जानकारी दी गई होगी।
Bihar Board 10th Result Live: बिहार बोर्ड वेबसाइट results.biharboardonline.com पर रिजल्ट अपलोड करने की तैयारी
बिहार बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मैट्रिक का रिजल्ट अपलोड करने की तैयारी कर ली है। कुछ देर में इसका लिंक स्टूडेंट्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस पर क्लिक कर वे रोल नंबर व रोल कोड डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
Bihar Board 10th Result Live: शिक्षा मंत्री का इंतजार, बोर्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कुछ ही देर में बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी करने वाली है। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और अन्य अधिकारी बोर्ड ऑफिस पहुंच गए हैं। सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का मंच तैयार हो चुका है।
Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में बेटियों का प्रदर्शन कैसा रहेगा
Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में बेटियों के प्रदर्शन पर नजर रहेगी। इंटर रिजल्ट में न सिर्फ मेधा सूची में बेटियों का दबदबा रहा बल्कि तीनों संकाय में भी वे अव्वल रही हैं। कला संकाय में जहां कुल 82.74 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए। वहीं इसमें 84.33 फीसदी छात्राएं और 80.16 फीसदी छात्र परीक्षार्थी शामिल हैं। वाणिज्य संकाय में कुल 93.95 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। इसमें 96.39 फीसदी छात्रा और 92.65 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। विज्ञान संकाय में कुल 83.93 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। इनमें 86.98 फीसदी छात्राएं और 82.35 फीसदी छात्र सफल हुए। इस बार वाणिज्य संकाय में 49155 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 32082 छात्र और मात्र 17073 छात्राएं थीं। लेकिन रिजल्ट में छात्राएं आगे रहीं। वाणिज्य संकाय में कुल 17073 में 16457 छात्राओं को सफलता मिली। कला संकाय में कुल 413489 छात्रा में से 348706 को सफलता मिली हैं। कला संकाय में 255037 छात्र में 204444 को सफलता मिली हैं। विज्ञान संकाय में भी छात्राएं अधिक सफल हुई हैं। विज्ञान संकाय में 200855 छात्राओं में 174711 को सफलता मिली हैं। वहीं छात्रों की बात करें तो कुल 385677 छात्रों में 317589 को सफलता मिली हैं। जबकि विज्ञान संकाय में कुल 586532 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
Bihar Board 10th Result 2023 : टॉपर को मिलेंगे एक लाख रुपए व लैपटॉप
बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर को एक-एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा। इसके अलावा एक लैपटॉप व एक किंडर ई-बुक रीडर दिया जाएगा। वहीं मेधा सूची में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडर ई-बुक रीडर और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 50 हजार रुपये के अलावा एक लैपटॉप और किंडर-ई-बुक रीडर दिया जाएगा।
Bihar Board 10th Result 2023 : रिजल्ट पहले आने से होता है फायदा
नीट व एडवांस के छात्रों को तैयारी का पूरा मौका मिलेगा - बिहार बोर्ड इंटर विज्ञान का रिजल्ट समय पर आने से नीट, जेईई मेन और एडवांस की तैयारी करने वाले छात्रों को बेहतर मौका मिल गया है। इनके पास तैयारी करने का भरपूर समय है। इन्हें अब रिजल्ट की चिंता नहीं रहेगी। पूरा फोकस अब नीट और जेईई एडवांस पर रहेगा। अभी छह अप्रैल से जेईई मेन होना है। वहीं नीट सात मई को आयोजित किया जाना है। इन दोनों परीक्षाओं के बाद एडवांस की परीक्षा होनी है। ऐसी स्थिति में छात्रों को तैयारी का पूरा मौका मिल जाएगा। उनका भविष्य बेहतर होगा।
Bihar Board 10th Result 2023 : इन 3 वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे बीएसईबी 10वीं रिजल्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 वेबसाइट इस प्रकार हैं - results.biharboardonline.com , biharboardonline.bihar.gov.in, livehindustan.com
Bihar Board 10th Result : देश के सभी शिक्षा बोर्डों में अव्वल बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड ने अपनी परीक्षा प्रणाली में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए कई महत्वपूर्ण सुधार किए हैं जिसके फलस्वरूप समिति वर्ष 2019 से लगातार पांचवें वर्ष इंटरमीडिएट व मैट्रिक का रिजल्ट देश के अन्य अन्य परीक्षा बार्डों की तुलना में पहले प्रकाशित कर रही है। इन तकनीक आधारित सुधारों का ही परिणाम है कि इस वर्ष 2023 में 16 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों का रिजल्ट एक माह से भी कम दिनों में जारी किया गया है।
Bihar Board 10th Result : आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए रिजल्ट हो रहा जारी
बिहार बोर्ड अपने रिजल्ट तेजी से जारी करने के लिए नए नए सॉफ्टवेयर्स का इस्तमाल कर रहा है। नई नई टेक्नोलॉजी को अपना रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इतिहास में यह दूसरा अवसर है जब 10वीं परीक्षा का परीक्षाफल मार्च में ही जारी किया जा रहा है।
Bihar Board 10th Result 2023 : सज गया बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस का मंच
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस का मंच तैयार हो चुका है। पटना स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन सभागार में मीडियाकर्मी पहुंचने शुरू हो गए हैं। यहां से परिणाम का ऐलान होगा।
Bihar Board 10th Result 2023 : सिर्फ 8 दिनों में हुई थी परीक्षा
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी से 22 फरवरी 2022 के बीच किया गया था। यानी सिर्फ 8 दिनों में मैट्रिक की परीक्षा करा ली गई गई थी। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक।
Bihar Board 10th Result 2023 : छात्र को रीचेकिंग कराने का मौका मिलेगा, ये चीजें सुधरवा सकेंगे
मैट्रिक छात्रों को इंटर स्टूडेंट्स की तरह स्क्रूटिनी करवाने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें करीब 120 रुपये फीस देनी पड़ेगी।
स्क्रूटिनी में ये चीजें होंगी चेक
- यदि उत्तर पुस्तिका में अंदर के पेजों में अंक मुख्य पेज पर अंकति नहीं है, तो उसमें सुधार किया जाएगा।
- यदि किसी प्रश्न या उसके खंड के प्रश्नोत्तर अमूल्यांकित हैं, तो उसका मूल्यांकन कर प्राप्तांक में सुधार किया जाएगा।
- स्क्रूटिनी के परिणाम स्वरूप अंक बढ़ सकते हैं, घट सकते हैं या जस के तस रह सकते हैं।
Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड रिजल्ट में पिछले साल कुल कितने हुए थे पास
पिछले साल की बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 1611099 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें 820179 छात्र व 790920 छात्राएं थीं। इनमें से कुल 1286971 स्टूडेंट्स पास हुए। पास होने वालों में 678110 छात्र व 608861 छात्राएं रहीं।
BSEB 10th Result 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट घोषित होने के बाद यूं डाउनलोड करें मार्कशीट
बिहार बोर्ड मैट्रिक मार्कशीट डाउनलोड करने का तरीका
- biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- सेकेंडरी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सब्मिट कर दें।
- आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें।
- अपनी मार्कशीट की एक कॉपी अपने पास निकालकर रख लें।
BSEB Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के बाद स्क्रूटिनी का भी मौका मिलेगा
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आने के बाद अपने मार्क्स से असंतुष्ट विद्यार्थियों को अपनी आंसरशीट की स्क्रूटिनी कराने का भी मौका मिलेगा। उधर, बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 की उत्तरपुस्तिका के स्क्रूटिनी की तिथि बढ़ा दी है। छात्र अब एक अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 23 से 29 मार्च तक थी। छात्रों को प्रति विषय 120 रुपये शुल्क देना है। बिहार बोर्ड की मानें तो उत्तरपुस्तिका के अंदर के पृष्ठों के अंक मुखपृष्ठ पर अंकित नहीं हैं तो उसमें सुधार किया जाएगा। प्रदत्त अंकों के योग में यदि कोई त्रुटि हो तो उसमें सुधार किया जाएगा। यदि कोई प्रश्न या उसके खंड के प्रश्नोत्तर अमूल्यांकित है तो उसका मूल्यांकन कर प्राप्तांक में सुधार किया जायेगा। स्क्रूटिनी के परिणामस्वरूप अंक बढ़ या घट सकते हैं।
Bihar Board 10th Result 2023 : देश के सभी शिक्षा बोर्डों में सबसे पहले आता है बिहार बोर्ड रिजल्ट
पिछले कुछ सालों से बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया जा रहा है। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 के बीच हुई थी। पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड परीक्षा सबसे पहले हुई है। बिहार बोर्ड कॉपियां चेक होने के बाद टॉपर्स का इंटरव्यू लिया गया, उसके बाद ही रिजल्ट जारी किया जा रहा हैं।
Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट से पहले 12वीं रिजल्ट हो चुका है जारी
बिहार बोर्ड ने 21 मार्च, 2023 को बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं 2023 का परीक्षा परिणाम जारी किया था। बीएसईबी इंटर 2023 परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 13,04,586 छात्रों में से 10,51,948 सफल हुए हैं। यदि कोई उम्मीदवार बिहार बोर्ड इंटर 2023 के परिणाम से संतुष्ट नहीं है और बेहतर स्कोर की उम्मीद कर रहा है, तो वे अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Board 10th Result : समझें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की मार्कशीट को
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की मार्कशीट में छात्रों को कुछ एब्रीविएशन दिखेगी। यानी कुछ शब्दों को शॉर्ट फॉर्म में लिखा होगा। इन शब्दों को मतलब आप नीचे देख सकते हैं।
अगर एफ लिखा है तो इसका मतलब फेल होगा।
सी का मतलब- कंपार्टमेंटल
बी का मतलब बेटरमेंट
यू/आर - अंडर रेगुलेशन
एबीएस - अनुपस्थित (एबसेंट)
आईएनटी - इंटरनल
पीआरएसी - प्रैक्टिकल
Bihar Board 10th Result : पिछले साल से बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट रिजल्ट अच्छा रहने की उम्मीद
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में इस बार लगभग 80 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हो सकते हैं। 2022 में मैट्रिक की परीक्षा 79.88 फीसदी छात्रों ने पास की थी। 2021 में पास प्रतिशत 78.17 फीसदी था। नतीजे पहले से अच्छे आने की उम्मीद है।
Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले साल भी 31 मार्च को जारी हुआ था
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट पिछले साल भी 31 मार्च को जारी हुआ था। बीएसईबी इस बार भी मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च को जारी कर रही है। बिहार बोर्ड मैट्रिक के करीब 16 लाख विद्यार्थियों को आज के दिन का इंतजार था। आज दोपहर सवा एक बजे उनका इंतजार खत्म हो जाएगा।
Bihar Board 10th Result 2023 Topper : जानें पिछले साल की बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर के बारे में
पिछले विर्ष रामायणी रॉय ने बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप किया था। रामायणी रॉय मैट्रिक टॉपर गोह न्यू एरिया के निवासी डॉ. जितेंद्र कुमार उर्फ भोला की पुत्री हैं। माता गोह गांधी स्मारक इंटर स्कूल में टीचर है। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2022 की टॉपर रामायणी ने कुल 487 मार्क्स हासिल किए थे। उन्होंने पटेल हाईस्कूल से 10वीं की परीक्षा दी थी।
10th Bihar Board Result 2023 Live: लाइव हिंदुस्तान पर देखें बिहार बोर्ड रिजल्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होने पर परीक्षार्थी अपना परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com के साथ-साथ लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि मैट्रिक रिजल्ट जारी होती ही आपको मोबाइल पर अलर्ट आए तो इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रिजल्ट जारी होते ही आपको मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमें दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 Direct Link - यहां कर सकेंगे चेक, अभी से करा लें रजिस्ट्रेशन
Bihar Board 10th Result 2023: उत्क्रमित विद्यालयों का बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसा रहेगा
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में उत्क्रमित विद्यालयों के प्रदर्शन पर नजर रहेगी। इंटर रिजल्ट में इस बार ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के बच्चों ने कमाल कर दिया है। शहरी क्षेत्र से अधिक अच्छा गांव का रिजल्ट है। बोर्ड की मानें तो उत्क्रमित विद्यालयों के विद्यार्थियों का 90 से अधिक रिजल्ट रहा। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा अब हर पंचायत में प्लस टू तक स्कूलों को अपग्रेड कर दिया गया है। इसका असर कि रिजल्ट में दिखा।
Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में लड़कियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
बिहार बोर्ड इंटर में 30 टॉपरों में 21 बेटियां थीं। इसलिए 10वीं में भी लड़कियों के प्रदर्शन पर नजर रहेगी। यहां देखें साइंस संकाय के टॉपर
1. आयुषी नंदन, खगड़िया 474
2. हिमांशु कुमार, नालंदा 472
2. शुभम चौरसिया, औरंगाबाद 472
3. अदिति कुमारी, सारण 471
4. रामा भारती, अररिया 469
5. पीयूष कुमार, बक्सर 468
5. अभिषेक, नवादा 468
5. तनु कुमारी, छपरा 468
6. रुचिका राज, नवादा 466
Bihar Matric Result 2023: बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स संकाय के टॉपर
1. मोहद्देसा, पूर्णिया 475
2. कुमारी प्रज्ञा, पूर्णिया 470
3. सौरभ कुमार, नालंदा 469
4. लक्ष्मी कुमारी, बक्सर 466
5. मोहम्मद शरीक, गोपालगंज 465
5. चंदन कुमार, गया 465
6. काजल कुमारी, अररिया 464
6. आयशा परवीन, सीतामढ़ी 464
Bihar Matric Result 2023: बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स के टॉपर
बिहार बोर्ड इंटर वाणिज्य संकाय के टॉपर
1. सौम्या शर्मा, औरंगाबाद 475
1. रजनीश पाठक, औरंगाबाद 475
2. भूमि कुमारी, सीतामढ़ी 474
2. तनुजा सिंह, औरंगाबाद 474
2. कोमल कुमारी, गया 474
3. पायल कुमारी, खगड़िया 472
3. सृष्टि अक्षय, पटना 472
4. विधि कुमारी, औरंगाबाद 468
4. सोनम कुमारी, औरंगाबाद 468
5. पूजा कुमारी, पटना 467
5. नीलम कुमारी, मधुबनी 467
6. तनीषा कुमारी, मुंगेर 466
6. अमन कुमार, गोपालगंज 466
Bihar Board BSEB 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप 10 में कितने स्टूडेंट्स शामिल होंगे
बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप 10 में कितने स्टूडेंट्स शामिल होंगे, यह देखना होगा। इंटर में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में राज्यभर में पहला स्थान प्राप्त करनेवालों में खगड़िया, पूर्णिया और औरंगाबाद की बेटियां शामिल हैं। इंटर में तीनों संकाय के टॉप-छह में कुल 30 विद्यार्थी थे।
Bihar Board 10th Result 2023: कौन सा जिला बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में जलवा बिखेरेगा
Bihar Board 10th Result 2023: कौन सा जिला बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में जलवा बिखेरेगा
Bihar Board 10th Result 2023 : जानें पिछले 10 सालों में कैसा रहा बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक कक्षा 10 सालों का पास प्रतिशत
वर्ष पास प्रतिशत
2022 79.88 फीसदी
2021 78.17 फीसदी
2020 80.59 फीसदी
2019 80.73 फीसदी
2018 68.89 फीसदी
2017 50.12 फीसदी
2016 46.66 फीसदी
2015 75.17 फीसदी
2014 76.23 फीसदी
2013 70.97 फीसदी
Bihar Board 10th Result date time : हो गया ऐलान, बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज दोपहर 1.15 बजे
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर आज 31 मार्च को दोपहर 01:15 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी करेंगे। रिजल्ट घोषणा का कार्य्रम सभागार, मुख्य भवन, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना में होगा।
Bihar Board 10th Result 2023 link : लाइव हिंदुस्तान पर रजिस्ट्रेशन कर पाएं रिजल्ट का अलर्ट
मोबाइल पर रिजल्ट जारी होने का अलर्ट पाने के लिए यूं कराएं रजिस्ट्रेशन
- livehindustan.com/career/results/bihar-board-10th-result-2023 पर जाएं।
- रोल नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, कक्षा व शहर की डिटेल डालें।
- डिक्लेयरेशन बॉक्स को चेक करे। सब्मिट करें। आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। अब रिजल्ट जारी होते ही आपके मोबाइल नंबर SMS आएगा जिसमें रिजल्ट पेज का डायरेक्ट लिंक दिया गया होगा।
Bihar Board 10th Result 2023 : 10वीं पास करने के बाद लेना होगा अहम फैसला
Bihar Board 10th Result 2023 : 10वीं पास करने के बाद करियर पर अहम फैसला लेना होगा। अब आप 11वीं में दाखिला लेंगे और आपको साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स स्ट्रीम में से किसी एक को चुनना होगा। यकीन मानिए ये चयन आपके करियर का सबसे बड़ा फैसला होगा। यही आपके करियर की दिशा तय करेगा। इसलिए फैसले से पहले जरूरी है कि आप हर स्ट्रीम की पूरी जानकारी लें। आर्टस हो, विज्ञान हो या फिर कॉमर्स। हर स्ट्रीम में आगे क्या संभावनाएं है, आपकी रूचि के हिसाब से क्या वो स्ट्रीम आपके लिए बेहतर है। ये जानना बेहद जरूरी है।
Bihar Board 10th Result 2023 : जानें लें ग्रेस मार्क्स पॉलिसी
Bihar Board 10th Result 2023 : पास प्रतिशत बेहतर करने के लिए बिहार बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स देने की नीति अपना रखी है। इसके मुताबिक अगर कोई छात्र किसी एक विषय में 8 प्रतिशत या उससे कम नंबर या दो विषयों में 4-4 प्रतिशत व उससे कम नंबर से फेल हो जाता है तो उसे ग्रेस नंबर देकर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता है। वहीं अगर कोई छात्र कुल 75 प्रतिशत अंक (एग्रीगेट) हासिल करता है और किसी एक विषय में 10 प्रतिशत से कम नंबर से फेल हो जाता है तो उसे पास घोषित कर दिया जाता है।
Bihar Board 10th Result 2023 : स्क्रूटिनी (रीचेकिंग) का मौका मिलेगा , जानें कितनी हो सकती है फीस
बिहार बोर्ड मैट्रिक के परीक्षार्थी एक विषय या किसी भी विषय के प्राप्त प्राप्तांक पर स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को प्रति विषय 120 रुपए फीस देनी पड़ सकती है। रिजल्ट के बाद बिहार बोर्ड इसको लेकर भी अलग से सूचना जारी करेगा।
sarkari result 10th 2023 bihar board : आज खत्म होगा साढ़े 16 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में राज्यभर से 16 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हर साल करीब 17 लाख छात्र मैट्रिक की परीक्षा देते हैं। पिछले चार दिनों से ये छात्र लगातार इंटरनेट पर रिजल्ट सर्च कर रहे थे। आखिरकार बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज घोषित होने की पूरी संभावना है।
10th result 2023 bihar board : पिछले दो सालों में कब कब आया था बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
Bihar 10th Result 2023 : पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया गया था। 2021 में 5 अप्रैल को बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आया था। वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा में 16.54 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। कुल 78.17 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
BSEB Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड छात्रों की पुरस्कार राशि
बिहार बोर्ड मैट्रिक में टॉप करने वाले परीक्षार्थी को एक लाख रुपये और एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है। चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 10 हजार रुपये एवं 1 लैपटॉप प्रदान किया जाता है।
BSEB Bihar Board 10th Result 2023: एक या दो विषयों में फेल छात्र देंगे कंपार्टमेंटल एग्जाम
बिहार बोर्ड मैट्रिक के वे छात्र जो एक या दो विषयों में न्यूनतम पासिंग 30 फीसदी मार्क्स हासिल नहीं कर पाएंगे, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा पास कर वह 11वीं कक्षा में पहुंच पाएंगे अन्यथा नहीं। बिहार बोर्ड मैट्रिक में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग अलग पास होना होगा। जिनके नंबर 300 से अधिक आएंगे उन्हें फर्स्ट डिविजन मिलेगी।
Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो तो यहां देखें रिजल्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे biharboardonline.com व biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा livehindustan.com पर जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने का अलर्ट मोबाइल पर पाने के लिए आप लाइव हिंदुस्तान वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। रिजल्ट जारी होते ही आपके मोबाइल नंबर SMS आएगा जिसमें रिजल्ट पेज का डायरेक्ट लिंक दिया गया होगा।
Bihar Board 10th Result 2023 : मैट्रिक पास करने के बाद सरकारी नौकरी के भी आते हैं मौके
10वीं पास के लिए बिहार समेत विभिन्न राज्य सरकारों के विभाग और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरियों निकलती हैं। इनमें क्लर्क व एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) के पद प्रमुख होते हैं। इंडियन आर्मी व सशस्त्र बलों में सिपाही व पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती के लिए भी 10वीं पास आवेदन करते हैं।
BSES Board 10th Result 2023 : ये नहीं हैं बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स
बहुत सी वेबसाइट्स का पता बिल्कुल बिहार बोर्ड के जैसा है लेकिन वह बिहार बोर्ड की वेबसाइट नहीं हैं जैसे onlinebseb.in, bsebresult.in/onlinebseb-in, bsebinteredu.in एवं अन्य। बहुत से फर्जी वेबसाइट यह दावा कर रहीं हैं कि बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो गया है लेकिन यह दावा गलत है। रिजल्ट का ऐलान होना अभी बाकी है।
Bihar Board Matric Result 2023 : बिहार बोर्ड अपने ट्विटर हैंडर पर देगा अपडेट
बिहार बोर्ड ने रिजल्ट देने की पूर्व जानकारी अपने ट्विटर हैंडल @officialbseb पर दी थी। अब वह रिजल्ट जारी करने के बाद टॉपर व रिजल्ट के आंकड़ें भी इसी पर जारी करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस भी इस पर लाइव होगी।
Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड स्कूलों को भेजेगा मार्कशीट व मैट्रिक सर्टिफिकेट
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड स्कूलों को छात्रों की मार्कशीट व सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी भेजेगा। अपने अपने स्कूलों से ही मार्कशीट व सर्टिफिकेट कलेक्ट कर सकेंगे।
Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आज आयेगा हालांकि आधिकारिक घोषणा नहीं
बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट आज शुक्रवार को जारी होगा। इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 37 हजार 414 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। इसमें 8 लाख 31 हजार 213 छात्राएं और 8 लाख छह हजार 201 छात्र थे। रिजल्ट को बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। हालांकि रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि मैट्रिक का मूल्यांकन तीन मार्च से शुरू हुआ था। इस बीच 8 और नौ मार्च को होली की छुट्टी रही। मूल्यांकन प्रक्रिया 12 मार्च तक होनी थी, पर बोर्ड ने 14 तक बढ़ा दिया था।
Bihar Board 10th Result 2023 : सिमुलतला स्कूल जमुई के छात्रों के फिर से चमकने की संभावना
ऐसी रिपोर्ट्स मिली हैं कि बिहार की टॉपर फैक्ट्री कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं को टॉपर वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। यानी इस वर्ष भी टॉपरों की लिस्ट में सिमुलतला स्कूल के स्टूडेंट्स का नाम हो सकता है। इस प्रतिष्ठित स्कूल के विद्यार्थी टॉप-10 में कई स्थानों पर कब्जा जमा सकते हैं।
bihar board 10th result 2023 check online roll number roll code: प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा
शिक्षामंत्री प्रो चंद्रशेखर आज बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा कर सकते हैं। 21 मार्च को इंटर का रिजल्ट भी उन्होंने ही जारी किया था। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किए जाएंगे। घोषणा के बाद रिजल्ट ऑनलाइन biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध होंगे।
BSEB Bihar Board 10th Result 2023 Website : यहां चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट
स्टेप-1- biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप-2 - होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक Annual Secondary Examination Result पर क्लिक करें।
स्टेप-3 - रोल नंबर और रोल कोड डालें। कैप्चा कोड डालकर सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-4 - स्क्रीन पर आपका रिजल्ट व मार्कशीट आ जाएंगे। इसका प्रिंट आउट ले लें। जब तक स्कूल से मार्कशीट की हार्डकॉपी नहीं मिलती, तब तक यही प्रिंट आउट काम आएगा।
BSEB Bihar Board 10th Result Live: बिहार बोर्ड 10वीं की उत्तर कुंजी कब जारी की गई थी
बीएसईबी ने 6 मार्च को कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा (मैट्रिक) में पूछे गए वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों की उत्तर कुंजी जारी की थी। उम्मीदवारों को 10 मार्च की शाम 5 बजे तक उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज करने की अनुमति दी गई थी।
Bihar Board 10th Result 2023 : कर लें आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम चुनने करने की प्लानिंग
BSEB 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड मैट्रिक के छात्रों को ये समय यूं ही नहीं व्यर्थ करना चाहिए। आंसर-की आने के बाद छात्रों को अपने मार्क्स का मोटा मोटा अंदाजा लग गया होगा। उन्हें अपनी रुचि और करियर विकल्पों पर विचार करते हुए सोच लेना चाहिए कि वह कि स्ट्रीम को जाएंगे।
Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के बाद शुरू होगी इंटर दाखिला प्रक्रिया
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी करने के बाद सत्र 2023-25 के लिए इंटरमीडिएट में दाखिला प्रक्रिया शुरू करेगा। आवेदन का शेड्यूल जारी किया जाएगा। छात्र अपनी पसंद के स्कूल में एडमिशन लेंगे। बहुत से छात्र स्कूल बदलेंगे जबकि अन्य छात्र उसी स्कूल से इंटर करना चाहेंगे। बहुत से स्टूडेंट्स पिछले कुछ सालों में सीबीएसई बोर्ड ने बिहार बोर्ड में शिफ्ट हुए हैं। बिहार बोर्ड के प्रदर्शन, जल्दी परीक्षाएं करवाने, जल्दी रिजल्ट जारी करने के चलते यह रुझान नजर आ रहा है।
Bihar Board 10th Result 2023 Sarkari Result : जब कंपार्टमेंट वालों को दिए गए थे ग्रेस मार्क्स
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना ने वर्ष 2021 में बिहार बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंटल और 12वीं कम्पार्टमेंटल परीक्षा के करीब दो लाख छात्रों को पास कर दिया था। बिहार बोर्ड ने बिना परीक्षा की अभ्यर्थियों को ग्रेस अंक देकर पास सफल घोषित कर दिया था। एक या दो विषयों में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जाना था। लेकिन कोरोना की स्थिति के कारण अगले दो-तीन महीने तक कंपार्टमेंटल परीक्षा कराया जाना संभव नहीं दिख रहा था।
BSEB 10th Result : बिहार बोर्ड 10वीं की मार्कशीट में मिलेंगी इन चीजों की डिटेल
biharboardonline.com व biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर छात्र मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। मार्कशीट में सभी विषयों में प्राप्तांक, पास, फेल या एसेंसिशल रिपीट की जानकारी मिलेगी। मार्कशीट में छात्र अपने मार्क्स, टोटल, अपने पिता का नाम आदि जरूर चेक कर लें।
Bihar Board 10th Result: यहां से डाउनलोड करें बिहार बोर्ड 10वीं की मार्कशीट
कुछ देर में मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक नीचे दी गईं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर एक्टिव किया जा सकता है। स्कोरकार्ड में विषवार अंक, कुल अंक और डिविजन दी गई होगी।
biharboardonline.bihar.gov.in
results.biharboardonline.com
www.livehindustan.com
Bihar Board Matric Result 2023 : किस वर्ष में कितने स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए
वर्ष और प्रथम श्रेणी में छात्रों की संख्या
2022 4.24 लाख
2021 4.13 लाख
2020 4.03 लाख
BSEB 10th Result 2023: दोपहर के समय जारी हो सकता है बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ( बीएसईबी ) आज दोपहर के समय मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। 10वीं का परिणाम बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर जारी कर सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे।
Bihar Board Matric Result 2023 : नंबर कम आने पर निराश न हों बिहार बोर्ड मैट्रिक के छात्र
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज कुछ ही देर में जारी किया जा सकता है। जाहिर है कि बहुत से छात्रों के कम नंबर आएंगे। लेकिन ऐसे छात्र मार्क्स कम आने पर अपना हौसला कम न होने दें।
आत्मविश्वास बनाए रखें। निराश हताश होने की बजाए विचार करें कि कहां कमी रह गए। आज जो भी सफल है, वो जीवन में कई बार असफल भी हुआ होगा। कामयाब लोगों की सक्सेस स्टोरीज पड़ें। रिजल्ट सब कुछ नहीं है। एक रिजल्ट आपकी कामयाबी का फैसला नहीं कर सकता।
Bihar 10th Result : पिछड़े वर्षों में बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में सुधार
बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं के कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में वर्षों से सुधार जारी है। 2017 में, 50.12 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जो 2018 में 68.89 प्रतिशत और 2019 में 80.73 प्रतिशत हो गया। बिहार उन कुछ राज्यों में से एक था, जिन्होंने शैक्षणिक वर्षों के दौरान बोर्ड परीक्षा आयोजित की और इन वर्षों में तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम भी दिखाया। 2020 में, बोर्ड ने 80.59 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज किया जो 2021 में घटकर 78.17 प्रतिशत हो गया और बाद में 2022 में 79.88 प्रतिशत हो गया।
BSEB 10th Result : बिहार बोर्ड मैट्रिक में पास होने के लिए क्या हैं पासिंग मार्क्स
एक छात्र को मैट्रिक परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय के थ्योरी वाले हिस्से में कुल अंकों का 30 प्रतिशत और प्रत्येक विषय के प्रैक्टिकल में कुल अंकों का 40 प्रतिशत प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। फर्स्ट डिविजन प्राप्त करने के लिए एक छात्र को 300 अंक प्राप्त करने होते हैं, जबकि सेकेंड डिविजन के लिए यह 225 है।
BSEB result 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की गई
बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक।
Bihar Board 10th Result 2023 Live: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आखिरकार आज घोषित होने के पूरे आसार
बिहार बोर्ड कुछ देर में 10वीं रिजल्ट के समय को लेकर विज्ञप्ति जारी कर सकता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय को लेकर आज जानकारी आ सकती है। आज आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in व results.biharboardonline.com पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव होना संभव है। स्टूडेंट्स रोल नंबर व रोल कोड डालकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज घोषित होने की पूरी उम्मीद
बीएसईबी बिहार बोर्ड आज शुक्रवार को किसी भी वक्त कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर सकता है। इससे पहले 21 मार्च को बिहार बोर्ड ने कक्षा 12 का रिजल्ट जारी कर दिया था।
बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 16 लाख से भी अधिक छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। छात्रों को बीएसईबी कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी। इससे कम अंक पाने वाले छात्रों को फेल माना जाएगा।
Bihar Board Matric Result: लाइव हिन्दुस्तान पर भी देख पाएंगे मैट्रिक रिजल्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com के अलावा livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे।
Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में कौन से जिले अच्छा प्रदर्शन करेंगे
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में कौन से जिले अच्छा प्रदर्शन करेंगे, इस पर नजर रहेगी। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में नवादा, औरंगाबाद, खगड़िया, गोपालगंज, पूर्णिया जैसे छोटे शहरों का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। इंटर में फिर एक बार पटना, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर जैसे बड़े शहर के स्कूलों के बच्चे कमाल नहीं कर पाएं।
BSEB Bihar Board 10th Result 2023 : Step by Step ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in. पर जाएं।
स्टेप 2- Bihar Board 10th Result 2023 पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4- अब सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 7- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
Bihar Board 10th Result : स्कूलों से मिलेगी 10वीं की मूल मार्कशीट
बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। छात्र अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे, लेकिन रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपनी ओरिजनल मार्कशीट अपने संबंधित स्कूल से डाउनलोड कर सकेंगे।
BSEB Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार के शिक्षा मंत्री करेंगे मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। इस दौरान शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे। शिक्षा मंत्री ही रिजल्ट का ऐलान करेंगे। रिजल्ट के साथ ही टॉपर लिस्ट, पास प्रतिशत, कंपार्टमेंट एग्जाम की तिथि और स्क्रूटनी का शेड्यूल आदि जानकारी दी जाएगी।
Bihar Board 10th Result 2023: कौन करेगा बिहार बोर्ड 10वीं टॉप
पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में रामायणी रॉय ने टॉप किया था। वहीं, इस बार माना जा रहा है कि सिमुलतता आवासीय विद्यालय के बच्चे टॉप कर सकते हैं।
10th result 2023 Bihar board: बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम 2023- बिहार बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत छात्रों की संख्या
इस साल बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 17 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है।
इन वेबसाइट पर मिलेगा रिजल्ट
-biharboardonline.com
-biharboard.online.in
-biharboardonline.bihar.gov.in
-secondary.biharboardonline.com
Bihar Board 10th Result 2023- बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इन वेबसाइट पर होगा जारी
इन वेबसाइट पर मिलेगा रिजल्ट
-biharboardonline.com
-biharboard.online.in
-biharboardonline.bihar.gov.in
-secondary.biharboardonline.com
Bihar Board 10th Result 2023 LIVE: फिर इतिहास रचने के लिए तैयार बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट दूसरी बार मार्च में जारी होगा। कल 31 मार्च को मैट्रिक रिजल्ट हर हाल में बोर्ड की तरफ से जारी कर दिया जाएगा। इस बार भी देश के हर राज्य से पहले इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है।