Hindi Newsकरियर न्यूज़BHU Vacant Seats : 5104 seats of UG and PG admission in BHU are still vacant mopup round updates
बीएचयू में यूजी और पीजी की 5104 सीटें अब भी खाली, मॉपअप राउंड में भरने का प्रयास

बीएचयू में यूजी और पीजी की 5104 सीटें अब भी खाली, मॉपअप राउंड में भरने का प्रयास

संक्षेप: BHU UG PG Admission : बीएचयू में पीजी और यूजी पाठ्यक्रमों में कुल 5104 सीटें खाली रह गई हैं। जनरल छोड़ कोटा की सीटें भरने की उम्मीद भी कम हैं। स्नातकोत्तर में अंतिम मॉपअप राउंड से इन्हें भरने का प्रयास होगा।

Sat, 6 Sep 2025 08:11 AMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, वाराणसी
share Share
Follow Us on

प्रवेश प्रक्रिया में लगभग डेढ़ महीने का समय बीतने के बाद भी बीएचयू में पीजी और यूजी पाठ्यक्रमों में कुल 5104 सीटें खाली रह गई हैं। इसमें भी पीजी प्रवेश प्रक्रिया की हालत ज्यादा खराब है। चार सामान्य और दो स्पॉट राउंड के बाद भी विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में कुल 2816 सीटें खाली बची हुई हैं। इन्हें अंतिम मॉपअप राउंड में भरने का प्रयास किया जा रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कोविड के बाद से ही बीएचयू को हर साल खाली सीटें परेशान कर रही हैं। इसी साल बीएचयू ने लगभग 30 पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या में भी कटौती की। इसके बावजूद पीजी पाठ्यक्रमों को विद्यार्थी न मिलना चिंता का सबब बना हुआ है। इस बाद भी कुल छह राउंड की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीजी पाठ्यक्रमों में 2816 सीटें बची हुई हैं। इनमें बीएचयू के स्नातक उत्तीर्ण छात्रों के लिए 574 और बाहरी अभ्यर्थियों के लिए 2242 सीटें बची हुई हैं। इनमें सामान्य सीटों को छोड़ विभिन्न कोटे की सीटें भरने की उम्मीद अब कम ही है। यूजी प्रवेश में कुल 2288 सीटें शेष हैं। इनमें जनरल की 867, ओबीसी की 644, एससी की 388, एसटी की 225 और ईडब्ल्यूएस की 164 सीटें खाली हैं। इन्हें दो स्पॉट राउंड से भरा जाएगा।

मॉपअप राउंड में 3 दिन की जा सकेगी रिपोर्टिंग

वाराणसी। बीएचयू ने पीजी प्रवेश के मॉपअप राउंड के कार्यक्रम में संशोधन कर दिया है। शुक्रवार को संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया। मॉपअप राउंड में पहले तय एक दिन की रिपोर्टिंग को बढ़ाकर अब तीन दिन कर दिया गया है। अभ्यर्थी समर्थ पोर्टल से डाउनलोड फॉर्म भरकर संबंधित विभागों में 6 से 8 सितंबर तक रिपोर्टिंग कर सकते हैं। प्रवेश मेरिट अब 8 की जगह 10 सितंबर को जारी की जाएगी।

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।