Hindi Newsकरियर न्यूज़BHU UG PG admission : Mopup round will be held for about 1200 seats left vacant in BHU
BHU : बीएचयू में खाली रह गईं लगभग 1200 सीटों के लिए चलेगा मॉपअप राउंड

BHU : बीएचयू में खाली रह गईं लगभग 1200 सीटों के लिए चलेगा मॉपअप राउंड

संक्षेप: BHU में पीजी पाठ्यक्रमों में कुल 10,071 सीटों में पिछले चार राउंड में साढ़े छह हजार से ज्यादा सीटें भरी जा चुकी हैं। इनमें लगभग तीन हजार सीटें सुपर न्यूमरेरी (बीएचयू कोटा, अंतरराष्ट्रीय छात्र, अन्य कोटा) की हैं।

Wed, 6 Aug 2025 11:45 AMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बीएचयू में पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। मंगलवार को पीजी पाठ्यक्रमों में सीट लॉक कर चुके साढ़े छह हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं के स्टूडेंट्स पोर्टल पर उनके कॉल लेटर रवाना हो गए। इस छात्रों को 7 और 8 अगस्त को तय समय पर अपने विभाग में पहुंचकर प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन कराना है। दूसरी तरफ, यूजी पाठ्यक्रमों में एक लाख से ज्यादा पंजीकरण होने के बाद 8 अगस्त से सीट आवंटन राउंड शुरू करने की तैयारी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पीजी पाठ्यक्रमों में कुल 10,071 सीटों में पिछले चार राउंड में साढ़े छह हजार से ज्यादा सीटें भरी जा चुकी हैं। इनमें लगभग तीन हजार सीटें सुपर न्यूमरेरी (बीएचयू कोटा, अंतरराष्ट्रीय छात्र, अन्य कोटा) की हैं। चार राउंड के सीट आवंटन के बाद लगभग 1200 सीटें अब भी खाली हैं। इन्हें भरने के लिए मॉपअप राउंड शुरू किए जाएंगे। मॉपअप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 16 अगस्त तक होंगे। इनके बाद 18 अगस्त को पहला और 22 अगस्त को दूसरे राउंड का सीट आवंटन प्रस्तावित है। इधर, नवप्रवेशित पीजी छात्रों की कक्षाएं 11 अगस्त से शुरू कर दी जाएंगी। स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया भी आगे बढ़ चुकी है। प्रवेश पंजीकरण और त्रुटि सुधार के बाद अब छात्रों के आवेदनों का वर्गीकरण शुरू हो गया है। 7 अगस्त की शाम तक विभिन्न विषयों के कटऑफ जारी किए जाएंगे। इनके बाद 8 अगस्त को पहले राउंड का सीट आवंटन शुरू होगा। यूजी पाठ्यक्रमों की लगभग 9200 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। माना जा रहा है कि अगस्त के अंत तक इसे भी पूरा कर लिया जाएगा।

मुक्त विवि के छात्रों के लिए बढ़ीं आवेदन तिथियां

मुक्त विश्वविद्यालयों से सामान्य और कौशल विकास पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए आवेदन तिथियां बढ़ाई गई हैं। इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) में सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश तिथि 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई है तो उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश आवेदन की तिथियां 20 अगस्त तक बढ़ाई गई हैं।

राजर्षि टंडन मुक्त विवि के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. एसके सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो. सत्यकाम ने विद्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी है।

बताया कि इस बार दो नए पाठ्यक्रम एमएससी मैथमेटिक्स और एमएससी पर्यावरण विज्ञान भी शुरू किए गए हैं। डॉ. एस के सिंह के अनुसार विश्वविद्यालय जुलाई सत्र में सभी प्रवेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप लेगा। छात्रों को समर्थ पोर्टल पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

दूसरी तरफ, छात्रों की सहूलियत के लिए बनारस के विभिन्न कॉलेजों इग्नू के अध्ययन केंद्रों में प्रवेश के लिए भी आवेदन तिथि बढ़ाकर 15 अगस्त कर दी गई है।

अग्रसेन पीजी कॉलेज, आर्यमहिला पीजी कॉलेज, यूपी कॉलेज, शिक्षा संकाय बीएचयू, हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज सहित बीएचयू स्थित इग्नू क्षेत्रीय केंद्र में भी इस तिथि तक प्रवेश आवेदन होंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।