Hindi Newsकरियर न्यूज़bel engineer recruitment jobs 2025 check full details here

इंजीनियर के 350 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन, यहां जानें योग्यता समेत खास बातें

  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने प्रोबेशनरी इंजीनियर के 350 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें प्रोबेशनरी इंजीनियर / ई-II -(इलेक्ट्रॉनिक्स) के 200 पद और प्रोबेशनरी इंजीनियर/ई-II-(मेकेनिकल) के 150 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Jan 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
इंजीनियर के 350 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन, यहां जानें योग्यता समेत खास बातें

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने प्रोबेशनरी इंजीनियर के 350 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें प्रोबेशनरी इंजीनियर / ई-II -(इलेक्ट्रॉनिक्स) के 200 पद और प्रोबेशनरी इंजीनियर/ई-II-(मेकेनिकल) के 150 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बीईएल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है।

(वर्गानुसार रिक्त पदों का ब्योरा)

- सामान्य वर्ग पद 143

- अनूसूचित जाति वर्ग पद 52

- अनुसूचित जनजाति वर्ग पद 26

- अन्य पिछड़ा वर्ग पद 94

- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद 35

योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित विषय में बीई/बीटेक/ बीएससी डिग्री होनी चाहिए।

वेतनमान- 40,000 से 1,40,000 रुपये ।

आयु सीमा- अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 25 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर होगी। अधिकतम आयु सीमा में राजस्थान के एससी/ एसटी वर्ग, ओबीसी/ ईबीसी वर्ग, ईडब्ल्यूएस, सामान्य वर्ग की महिलाओं को पांच वर्ष एवं आरक्षित वर्ग की महिलाओं को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया- कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

इन शहरों में होगी परीक्षा- रांची, बेंगलुरु, भोपाल, लखनऊ, गोरखपुर, देहरादून, दिल्ली/एनसीआर समेत अन्य शहरों में आयोजित होगी।

आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग और ओबीसी/ ईडब्लूएस वर्ग के लिए 1180 रुपये देय होगा। एससी/एसटी वर्ग और दिव्यांगों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट/ यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

- सबसे पहले भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) की आधिकारिक वेबसाइट (https//bel-india.in) पर जाएं। होमपेज पर करियर सेक्शन पर क्लिक करें। जॉब्स ओपनिंग में जाएं ।

- खुलने वाले पेज पर कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Recruitment for the post of Probationary Engineer (Electronics and Mechanical) in E-II Grade (On Permanent Basis) नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

- विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसे डाउनलोड कर अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें। पिछले पेज पर वापस आएं और एप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।

- नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गईं जानकारियां दर्ज करें। फिर कैप्चा भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। इसी के आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आवेदन करने के लिए लॉगइन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

- पिछले पेज पर वापस जाएं। क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन के नीचे कैंडिडेट लॉगइन का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करें।

- नए पेज पर कैंडिडेट लॉगइन के नीचे आवेदित पद का नाम, अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन पर क्लिक कर दें।

- अगले पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। मांगी गई सभी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक विवरण दर्ज कर दें।

- जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) सहित अन्य संबंधित दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित स्कैन कॉपी अपलोड करें।

- निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। भरे हुए आवेदन-पत्र की जांच कर लें। इसका प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें। अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 91- 80-25039300 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड की परीक्षा से तीन दिन पहले बनेंगे स्ट्रांग रूम,

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें