Hindi Newsकरियर न्यूज़BCECEB NEET UG: Bihar Second round MBBS admissions begins today 331 government seats vacant
BCECEB NEET UG: MBBS के लिए दूसरे चरण के दाखिले आज से, 331 सरकारी सीटें खालीं

BCECEB NEET UG: MBBS के लिए दूसरे चरण के दाखिले आज से, 331 सरकारी सीटें खालीं

संक्षेप: NEET UG : बीसीईसीईबी ने बिहार के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर दूसरे राउंड के तहत नामांकन 24 सितंबर से होगा। दूसरे राउंड का आवंटन रिजल्ट 22 सितंबर को जारी कर दिया गया था।

Wed, 24 Sep 2025 05:59 AMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर दूसरे राउंड के तहत नामांकन 24 सितंबर से होगा। दूसरे राउंड का आवंटन रिजल्ट 22 सितंबर को जारी कर दिया गया था। पहले व दूसरे राउंड के लिए फ्री एग्जिट 24 सितंबर तक ले सकते हैं। नामांकन की प्रक्रिया 24 से 27 सितंबर तक चलेगी। बीसीईसीईबी ने कहा है कि दूसरे राउंड में आवंटित संस्थानों में तय समय पर प्रमाणपत्र सत्यापन कराना होगा। दूसरे राउंड में नामांकन अनिवार्य होगा।

अगर अभ्यर्थी तीसरे राउंड काउंसिलिंग के लिए अपग्रेड चाहते हैं तो उन्हें ‘यस’, अगर अपग्रेड नहीं चाहते हैं तो ‘नो’ का विकल्प चयन कर सकते हैं। अगर किसी कारणवश दूसरे राउंड काउंसिलिंग में शामिल नहीं होते हैं तो उनकी काउंसिलिंग रद्द और राशि जब्त हो जाएगी। तीसरे राउंड की जानकारी बीसीईसीईबी बाद में जारी करेगा। अगर सेकेंड राउंड में सीट छोड़ना चाहते हैं तो 24 तक सीट छोड़ना होगा।

सरकारी एमबीबीएस की 331 सीटें रिक्त हैं

दूसरे राउंड में सरकारी, निजी मेडिकल, डेंटल व वेटनरी मिला कर कुल 1102 सीटें रिक्त हैं। इसमें सरकारी एमबीबीएस की 331 सीटें रिक्त हैं। सरकारी डेंटल के 49 सीटें रिक्त हैं। इन सभी रिक्त सीटों पर दूसरे राउंड के तहत नामांकन 24 सितंबर से होगा।

ये भी पढ़ें:राजस्थान के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में NRI कोटे की फीस 7 लाख रुपये कम हुई

बिहार नीट काउंसलिंग के लिए अहम डॉक्यूमेंट

(i) नीट यूजी 2025 का प्रवेश पत्र

(ii) नीट यूजी 2025 का स्कोर कार्ड

(iii) मैट्रिक/समकक्ष परीक्षा का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र/अंक पत्र/प्रवेश पत्र।

(iv) इंटरमीडिएट/10+2/समकक्ष परीक्षा का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र/अंक पत्र/प्रवेश पत्र।

(v) आवासीय प्रमाण पत्र।

(vi) जाति प्रमाण पत्र।

(vii) निजी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में प्रवेश की आवश्यकताओं के अनुसार सभी प्रमाण पत्र/दस्तावेज मूल रूप में।

(viii) पासपोर्ट आकार के फोटो की छह प्रतियां, जिन्हें NEET (UG)-2025 के प्रवेश पत्र पर चिपकाया गया था।

(ix) UGMAC-2025 के ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र (पुष्टिकरण पेद) का डाउनलोड किया हुआ प्रिंट।

(x) आधार कार्ड।

(xi) बायोमेट्रिक पहचान रिपोर्ट फॉर्म 1 (एक) प्रति के साथ डाउनलोड की गई चेक स्लिप।

(xii) कोई अन्य आवश्यक दस्तावेज (यदि कोई हो) जैसे डीक्यू (पीएच) / एसएमक्यू/ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र आदि।

देश में एमबीबीएस सीटें 1.23 लाख पहुंचीं, 6850 बढ़ीं, 1000 घटीं

एनएमसी यानी नेशनल मेडिकल कमिशन ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमबीबीएस सीटों का फाइनल सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है। मंजूर की गई एक्स्ट्रा एमबीबीएस सीटों के साथ-साथ मौजूदा मेडिकल स्नातक सीटों के रिन्यूअल को दी गई स्वीकृति के बाद अंतिम एमबीबीएस सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है। एनएमसी सीट मैट्रिक्स 2025 में 6850 से ज्यादा सीटें जोड़ी गई हैं जबकि 1000 से ज्यादा सीटें हटाई गई हैं। फाइनल सीट मैट्रिक्स की डिटेल्स के मुताबिक भारत में एमबीबीएस सीटों की संख्या पिछले वर्ष 117750 से बढ़कर 123700 हो गई है। यानी 2025-26 के दौरान असल में 6850 नई सीटें एड की गई हैं। रिन्यूअल के समय 1056 सीटों में कटौती की गईं क्योंकि उनका नवीनीकरण नहीं हो सका। हाल ही में एनएमसी ने 2720 एमबीबीएस सीटों को मंजूरी दी है और चेतावनी दी है कि नीट यूजी 2025 काउंसलिंग में अलॉट कोई भी मेडिकल सीट जो मैट्रिक्स से मेल नहीं खाती, उसे रद्द किया जा सकता है

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।