Hindi Newsकरियर न्यूज़Bank Job IPPB SO Recruitment 2024 apply at ippbonline.com naukri
IPPB Recruitment 2024: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर नौकरी, 21 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन

IPPB Recruitment 2024: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर नौकरी, 21 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन

संक्षेप:
  • IPPB SO Recruitment 2024: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने आईटी मैनेजर स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाना होगा।

Wed, 18 Dec 2024 08:11 PMPrachi लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Latest Bank Jobs 2024: बैंक की नौकरी की वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने आईटी मैनेजर स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाना होगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी यही है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 68 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी निकाली गई है-

असिस्टेंट मैनेजर IT- 54 पद

मैनेजर IT (पेमेंट सिस्टम)- 01 पद

मैनेजर IT (इनफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क एंड क्लाउड) - 02 पद

मैनेजर IT (एंटरप्राइज डाटा वेयर हाउस)- 01 पद

सीनियर मैनेजर-IT- (पेमेंट सिस्टम)- 01 पद

सीनियर मैनेजर-IT (इनफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एंड क्लाउड) - 01 पद

सीनियर मैनेजर-IT (वेंडर, आउटसोर्सिंग,कॉन्ट्रेक्ट मैनेजमेंट, SLA, पेमेंट्स) - 01 पद

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट- 07 पद

यह भी पढ़ें- रेलवे में आईटीआई पास के लिए 1700+ पदों पर निकली नौकरी, अभी करें आवेदन

योग्यता-

1. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

2. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

ये वैकेंस रेगुलर है, जिसमें साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के पद कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर भरें जाएंगे। आवेदन करने के लिए सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 700 के शुक्ल का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें- Jobs 2024: राष्ट्रीय जांच एजेंसी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें योग्यता समेत खास बातें

भर्ती के लिए इस तरह करें अप्लाई-

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।

4. अब आपको Click here for New Registration पर क्लिक करने के बाद अपनी डिटेल्स भरनी होगी।

5. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

6. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा।

7. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लीजिए और उसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

Prachi

लेखक के बारे में

Prachi
प्राची लाइव हिन्दुस्तान में ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। यहां वे करियर से जुड़ी खबरें लिखती हैं। प्राची दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से इंग्लिश जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा किया है। उन्होंने अपना करियर नन्ही खबर से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने सी.वाई. फ्यूचर लिमिटेड और कुटुंब में कंटेंट लेखक के रूप में काम किया। वे 2024 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ी। प्राची को उपन्यास पढ़ना और फिल्में देखना बहुत पसंद है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।