Hindi Newsकरियर न्यूज़assam rifles sports quota recruitment 2025 for rifleman and riflewoman know full details
असम राइफल्स में स्पोर्ट्स कोटा वालों के लिए शानदार मौका, महिला-पुरुष कर सकते हैं आवेदन

असम राइफल्स में स्पोर्ट्स कोटा वालों के लिए शानदार मौका, महिला-पुरुष कर सकते हैं आवेदन

संक्षेप: Assam Rifles Sports Quota Recruitment 2025: खेलों में दम दिखाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी। असम राइफल्स ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 69 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है।

Sun, 17 Aug 2025 07:03 PMHimanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Assam Rifles Sports Quota Recruitment 2025: अगर आप खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं और सेना जैसी जिम्मेदारी निभाने का जज्बा रखते हैं, तो आपके लिए बेहतरीन अवसर सामने आया है। असम राइफल्स ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 69 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों पर राइफलमैन और राइफलवुमन (जनरल ड्यूटी) के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों के पास 15 सितंबर 2025 तक का समय है। आवेदन केवल असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in के जरिए ही किया जा सकेगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

Assam Rifles Sports Quota Recruitment 2025: क्या होनी चाहिए योग्याता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही शर्त यह है कि उम्मीदवार ने किसी न किसी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय या विश्वविद्यालय स्तर की खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो। यह भर्ती उन खिलाड़ियों के लिए विशेष अवसर है, जो अपने खेल करियर को वर्दी और देश सेवा के साथ जोड़ना चाहते हैं।

Assam Rifles Sports Quota Recruitment 2025: कितनी होनी चाहिए आयु सीमा

भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी मिलेगी। आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल और ओबीसी वर्ग को 100 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान और भत्ते दिए जाएंगे, जो असम राइफल्स के कर्मियों के बराबर होंगे।

Assam Rifles Sports Quota Recruitment 2025: इन पदों के लिए निकली भर्ती

भर्ती की कुल 69 वैकेंसी विभिन्न खेलों के लिए निकाली गई हैं। इनमें बॉक्सिंग (06), फुटबॉल (09), शूटिंग (04), ताइक्वांडो (08), कराटे (10), सेपकटकरॉ (02), फेंसिंग (05), पेंचक सिलाट (10) और एथलेटिक्स (11) पद शामिल हैं। उम्मीदवारों का चयन खेल उपलब्धियों और शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद मेडिकल टेस्ट और दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

Himanshu Tiwari

लेखक के बारे में

Himanshu Tiwari
हिमांशु तिवारी लाइव हिन्दुस्तान में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत हैं। वे करियर, एजुकेशन और जॉब्स से जुड़ी खबरें बनाते हैं। यूपीएससी, यूपीपीएससी, बीपीएससी, आरपीएससी जैसी सिविल सेवा परीक्षाओं पर इनकी पैनी नजर रहती है। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक, जामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2016 में इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की और लाइव हिन्दुस्तान से पहले जी न्यूज, इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज जैसे बड़े मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं। करियर, एजुकेशन और जॉब्स के अलावा हिमांशु को राजनीति, देश-विदेश, रिसर्च और मनोरंजन बीट का भी अनुभव है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।