AP Inter Result 2025 : Where and how to check BIEAP IPE results when out BIEAP AP Inter Result 2025 : bieap.gov.in पर चेक कर सकेंगे बीआईईएपी आईपीई रिजल्ट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़AP Inter Result 2025 : Where and how to check BIEAP IPE results when out

BIEAP AP Inter Result 2025 : bieap.gov.in पर चेक कर सकेंगे बीआईईएपी आईपीई रिजल्ट

  • AP Inter Result 2025 : बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश एपी इंटर रिजल्ट bieap.gov.in और resultsbie.ap.gov.in पर जारी करेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
BIEAP AP Inter Result 2025 : bieap.gov.in पर चेक कर सकेंगे बीआईईएपी आईपीई रिजल्ट

AP Inter Result 2025 : बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश एपी इंटर रिजल्ट bieap.gov.in और resultsbie.ap.gov.in पर जारी करेगा। इंटर परीक्षा देने वाले लाखों स्टूडेंट्स को परिणाम की तिथि व समय के ऐलान का इंतजार है। बीआईईएपी इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर का रिजल्ट घोषित करेगा। इस साल बीआईईएपी ने आईपीई परीक्षाएं मार्च में आयोजित की थीं। इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 1 मार्च को शुरू हुईं जबकि द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 3 मार्च, 2025 को शुरू हुईं। प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 19 मार्च को समाप्त हुईं और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 20 मार्च, 2025 को समाप्त हुईं।

पासिंग मार्क्स

छात्रों को पास होने के लिए थ्योरी और प्रायोगिक दोनों परीक्षाओं में कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे। जो छात्र एक या दो विषयों में न्यूनतम अंक प्राप्त करने में असफल रहेंगे, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने का विकल्प मिलेगा।

यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट

- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं - bieap-gov.org

- होमपेज पर, 'एपी आईपीई परिणाम 2025' टैब पर क्लिक करें

- प्रथम वर्ष या द्वितीय वर्ष के परिणाम लिंक का चयन करें

- अपना हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें, फिर सबमिट करें

- आपकी एपी इंटर मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी

- भविष्य के लिए एक कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

कब कब आया रिजल्ट

वर्ष इंटर Ist रिजल्ट इंटर सेकेंड ईयर रिजल्ट

2024 12 अप्रैल 12 अप्रैल

2023 26 अप्रैल 26 अप्रैल

2022 22 जून 22 जून

2021 23 जुलाई 23 जुलाई

2020 12 जून 12 जून

पिछले साल एपी इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 2 मार्च से 20 मार्च तक और प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 1 से 19 मार्च तक आयोजित की गईं। परिणाम 12 अप्रैल को घोषित किए गए थे।