AICTE Revised Calendar: AICTE ने अकैडमिक कैलेंडर 2024-25 को रिवाइज्ड किया,जानें डिटेल्स
- AICTE: AICTE द्वारा अकैडमिक ईयर 2024-25 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है। अब टेक्निकल इंस्टीट्यूट में फर्स्ट ईयर एडमिशन 23 अक्टूबर तक होंगे।
AICTE Revised Calendar 2024-25:ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने 2024-25 अकैडमिक ईयर का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद टेक्निकल इंस्टीट्यूट के लिए एडमिशन की समय सीमा को 23 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन स्टूडेंट्स को यह सूचित करता है कि टेक्निकल इंस्टीट्यूट में फर्स्ट ईयर के एडमिशन की समय सीमा अब 23 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। रिवाइज्ड शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट aicte-india.org पर उपलब्ध है।
इससे पहले, ऐसे इंस्टीट्यूट के लिए एडमिशन की समय सीमा 15 सितंबर थी। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) और पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन मैनेजमेंट (पीजीसीएम) कार्यक्रमों की पेशकश करने वाले स्वतंत्र इंस्टीट्यूट के लिए एडमिशन की समय सीमा का बढ़ना वैलिड नहीं है। इन सभी इंस्टीट्यूट के लिए पुरानी वाली आखिरी तारीख 15 सितंबर ही समय सीमा रहेगी।
AICTE रिवाइज्ड शेड्यूल 2024-25-
1. खाली सीटों पर फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स एडमिशन की आखिरी तारीख- 23 अक्टूबर
2. फर्स्ट ईयर टेक्निकल स्टूडेंट्स की कक्षा की शुरुआत- 23 अक्टूबर
3. सेकेंड ईयर लेटरल एंट्री एडमिशन- 23 अक्टूबर
AICTE रिवाइज्ड अकैडमिक कैलेंडर 2024-25 लिंक
इसी बीच, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने सभी सेंट्रल, स्टेट और प्राइवेट यूनिवर्सिटी को यह सूचना दी है कि अब उन्हें ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) से पहले अप्रूवल लेने की आवश्यकता नहीं है। नए नोटिफिकेशन के अनुसार, यूनिवर्सिटी को मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लीकेशन और ट्रैवल एंड टूरिज्म के विषयों के तहत ओडीएल और/या ऑनलाइन मोड से अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज की पेशकश के लिए AICTE से पहले अप्रूवल/सिफारिश/एनओसी की आवश्यकता नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।