AIBE 19 registration 2024:एआईबीई 19 के लिए रजिस्ट्रेशन allindiabarexamination.com पर शुरू
- AIBE 19: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो गए हैं। एआईबीई का शेड्यूल जारी हो गया है। इसके आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक अखिल भारतीय बार परीक्षा (एआईबीई 19 या XIX) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।
एआईबीई 19: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो गए हैं। एआईबीई का शेड्यूल जारी हो गया है। इसके आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक अखिल भारतीय बार परीक्षा (एआईबीई 19 या XIX) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। allindiabarexamination.com इस वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 24 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि एआईबीई लॉ ग्रेजुएट्स के लिए एक नेशनल लेवल सर्टिफिकेशन एग्जाम है। प्रैक्टिस करने का सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए यह परीक्षा दी जाती है। इससे लॉ ग्रेजुएट्स को लॉ में प्रैक्टिस करने की इजाजत मिलती है। लॉ फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी यह परीक्षा दे सकते हैं। आपको बता दें कि शेड्यूल के मुताबिक इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट्स भी 3 सितंबर से शुरू हो गए हैं। आवेदन 25 अक्टूबर तक कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। एडमिट कार्ड ऑनलाइन 18 नवंबर को जारी किए जाएंगे। परीक्षा की तारीख 24 नवंबर 2024 है। यहां आप पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करके भी देख सकते हैं:
एआईबीई 18 का कैसा रहा था रिजल्ट
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 23 मार्च को एआईबीई 18 का रिजल्ट घोषित किया। काउंसिल ने बताया था कि एग्जाम में पूछे गए सात प्रश्नों को वापस ले लिया गया और परिणाम 100 प्रश्नों के बजाय 93 पर आधारित था। सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के लिए उत्तीर्ण अंकों की गणना 93 अंकों में से 45 प्रतिशत के रूप में की गई, जो 42 अंकों तक पहुंच गई। एससी, एसटी और विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, उत्तीर्ण अंक की गणना 40 प्रतिशत या 37 अंक के रूप में की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।