AFCAT Result 2025 OUT: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट रिजल्ट 2025 afcat.cdac.in पर जारी, Direct Link
- AFCAT 1 Result 2025: इंडियन एयर फोर्स ने AFCAT 1 परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जारी किया गया है।

CDAC AFCAT 01 2025 Result: इंडियन एयर फोर्स (आईएएफ) ने एयर फोर्स कॉमन एबिलिटी टेस्ट (AFCAT 01/2025) का रिजल्ट जारी कर दिया है। अगर आप ने भी यह परीक्षा दी थी तो आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर देख सकते हैं। AFCAT 1 परीक्षा का आयोजन 22 और 23 फरवरी, 2025 को किया गया था। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 336 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
जिन उम्मीदवारों ने भी यह परीक्षा पास की है, उन्हें इसके बाद एयर फोर्स सिलेक्शन बोर्ड (AFSB) द्वारा इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा। स्टूडेंट्स की फाइनल सिलेक्शन लिस्ट को AFCAT 1 रिजल्ट और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा।
AFCAT 1 Result 2025 Download: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in/AFCAT पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक AFCAT 1 रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
5. अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए।
6. भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
AFCAT 1 Result 2025 Direct Link
AFCAT 01 2025 परीक्षा का उद्देश्य उड़ान और ग्राउंड ड्यूटी दोनों भूमिकाओं में ग्रुप-ए गैजेटेड अधिकारियों के लिए पदों को भरना है, जिसमें तकनीकी और गैर-तकनीकी शाखाएं शामिल हैं। जिन लोगों का चयन किया जाएगा, उन्हें अगले वर्ष से शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा, जिससे फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) का अनुदान मिलेगा। उड़ान शाखा के लिए एन. सी. सी. विशेष प्रवेश योजना के माध्यम से एक विशेष प्रवेश अवसर भी है।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।