AFCAT 01/2025: जल्द भरें एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए एग्जाम फार्म, अंतिम तिथि 31 दिसंबर
- AFCAT 2025 apply online: भारतीय वायु सेना ने एफकैट 01/2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 31 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

afcat 2025 registration date: भारतीय वायु सेना 31 दिसंबर 2024 को AFCAT 01/2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन विंडों को बंद कर देगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 336 पदों पर भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता-
फ्लाइंग ब्रांच - जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास की हो और कक्षा 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स का सब्जेक्ट हो। इसी के साथ कम से कम 60% अंकों के साथ BE/BTech और टेक्नोलॉजी की डिग्री ली हो। वे आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं।
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच- कक्षा 12वीं फिजिक्स और मैथेमेटिक्स विषयों के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास की हो। इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।
आयु सीमा-
फ्लाइंग पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल/नॉन-टेक्निकल पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20-26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एप्लीकेशन फीस-
आवेदन करने के लिए सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एनसीसी और मेटेरोलाॅजी एंट्री के लिए उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।
जानें परीक्षा का पैटर्न-
सिलेक्शन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा, एक एयर फोर्स सिलेक्शन फोर्स (AFSB) इंटरव्यू और एक मेडिकल परीक्षा शामिल है। AFCAT लिखित परीक्षा 300 अंकों की होती है। दो घंटे की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एंड मिलिट्री एप्टीट्यूट टेस्ट जैसे विभिन्न विषयों में पूछे जाते हैं। सभी प्रश्न इंग्लिश में ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। बता दें, गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।
IAF AFCAT 01/2025: आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए भर सकेंगे फॉर्म
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in. पर जाना होगा।
स्टेप 2- होम पेज पर दिखाई दिए गए "IAF AFCAT 01/2025" लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- अब आवेदन फॉर्म आपके सामने होगा। जो जानकारी मांगी गई है, उसे भरना शुरू करें।
स्टेप 4- सही साइज में जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करें और फिर सबमिट करें।
स्टेप 5- अब आवेदन फीस भरें और सबमिट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।