₹76 वाला यह शेयर अब ₹353 पर जाएगा! खरीदने टूटे निवेशक, 1-2 नहीं, बल्कि 24 एक्सपर्ट बोले- खरीदो होगा मुनाफा
- Zomato shares: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 261.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है।
Zomato shares: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 261.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने जोमैटो के स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस ₹208 से बढ़ाकर ₹340 कर दिया है। जेपी मॉर्गन स्टॉक पर 'ओवरवेट' रेटिंग दी है। बता दें कि सीएलएसए के ₹353 के बाद यह ज़ोमैटो के लिए सड़क पर स्टॉक का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट प्राइस भी है।
क्या है डिटेल
जेपी मॉर्गन ने अपने नोट में लिखा है कि जोमैटो महत्वाकांक्षी रोलआउट योजनाओं के साथ अपनी सुविधा और चयन-केंद्रित क्विक कॉमर्स बिजनेस के जरिए तेजी से रिटेल कंज्यूमर परिवर्तन का नेतृत्व कर रहा है। जोमैटो का क्विक कॉमर्स बिजनेस ब्लिंकिट अब 2026 तक 2,000 डार्क स्टोर्स को टारगेट कर रहा है, जबकि इस प्रक्रिया में फायदेमद भी बना हुआ है। जेपी मॉर्गन ने अपने नोट में लिखा है कि कंपनी एनसीआर में मॉडल को साबित करते हुए सभी मेट्रो शहरों में भी गहराई तक जा रही है, जो अब उसके सकल ऑर्डर वैल्यू और स्टोर की संख्या का 50% है। जेपी मॉर्गन को यह भी उम्मीद है कि वृद्धिशील स्टोर अर्थशास्त्र ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबीआईटीडीए) से पहले की कमाई के मोर्चे पर अधिक सकारात्मक हो जाएगा, जिससे ब्लिंकिट को साथियों और उसके द्वारा निर्धारित वर्तमान लक्ष्यों की तुलना में तेजी से बढ़ने का लाइसेंस मिल जाएगा।
24 एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो
जोमैटो पर कवरेज करने वाले 27 एक्सपर्ट्स में से 24 ने 'खरीदें' रेटिंग दी है, जबकि उनमें से तीन ने 'बेचने' की सिफारिश की है। जोमैटो के शेयर 2024 में अब तक स्टॉक 106% चढ़ गया है, जबकि 12 महीने में यह शेयर 161% बढ़ गया है। बता दें कि जोमैटो का आईपीओ साल 2021 में ₹76 के भाव पर आया था। तब से अब तक यह शेयर 250% तक चढ़ गया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।