Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato Q3 Results posted net profit fall 57 percent to 59 crore share crash today

57% घट गया जोमैटो का प्रॉफिट, खबर आते ही फटाफट शेयर बेचने लग गए निवेशक, 7% गिरा भाव

  • Zomato Q3 Results: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो लिमिटेड ने अपने चालू वित्त वर्ष के लिए दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर तक में नेट प्रॉफिट में गिरावट आई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
57% घट गया जोमैटो का प्रॉफिट, खबर आते ही फटाफट शेयर बेचने लग गए निवेशक, 7% गिरा भाव

Zomato Q3 Results: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो लिमिटेड ने अपने चालू वित्त वर्ष के लिए दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर तक में नेट प्रॉफिट में गिरावट आई है। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 5% घटकर ₹59 करोड़ हो गया। यह एक साल पहले की अवधि में 138 करोड़ रुपये था। वहीं, दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5,405 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय साल की इसी तिमाही के 3,288 करोड़ रुपये से 64% अधिक है। इस बीच, कंपनी के शेयरों में भी 7% से अधिक की गिरावट आई और यह 230 रुपये पर आ गया।

क्या है डिटेल

क्रमिक आधार पर, Q2FY25 में रिपोर्ट किए गए 176 करोड़ रुपये से कर पश्चात लाभ (PAT) 66% कम हो गया। फूड डिलिवरी कारोबार के लिए जोमैटो का सकल ऑर्डर वैल्यू पिछले साल से 17% बढ़ा, लेकिन तिमाही-दर-तिमाही आधार पर केवल 2% बढ़ा। मैनेजमेंट ने फूड डिस्ट्रिब्यूशन जीओवी में स्लो बढ़ोतरी के लिए व्यापक आधार वाली मांग में मंदी को जिम्मेदार ठहराया।

ब्लिंकिट का ₹103 करोड़ का नेट प्रॉफिट

जोमैटो का क्विक कॉमर्स कारोबार ब्लिंकिट का रेवेन्यू पिछले साल से 117% बढ़ गया और सितंबर तिमाही की तुलना में 21% बढ़ गया। हालांकि, EBITDA के आधार पर, ब्लिंकिट लाल रंग में वापस आ गया था, पिछले साल इसी तिमाही के सकारात्मक EBITDA ₹48 करोड़ की तुलना में ₹30 करोड़ रह गया। ब्लिंकिट ने ₹103 करोड़ का नेट प्रॉफिट भी दर्ज किया। कंपनी के बयान के मुताबिक, ब्लिंकिट दिसंबर 2025 तक 2,000 स्टोर्स के आंकड़े तक पहुंच जाएगा। इस तिमाही में कारोबार ने 1,000 स्टोर्स का आंकड़ा पार कर लिया है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें